Move to Jagran APP

नीट परीक्षा में सेंधमारी करने वाला वाराणसी का गिरोह पकड़ाया, पूछताछ में अन्‍य परीक्षाओं में धांधली उजागर

NEET Exam Solver Gang नीट परीक्षा सॉल्वर गैंग के खिलाफ कार्रवाई के क्रम में आखिरकार वाराणसी क्षेत्र का गैंग सरगना कन्हैय्या गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस कमिश्‍नर के अनुसार कन्हैय्या जनपद चंदौली के लघु सिंचाई विभाग में नियुक्त सरकारी कर्मचारी है।

By Abhishek SharmaEdited By: Published: Mon, 22 Nov 2021 09:57 AM (IST)Updated: Mon, 22 Nov 2021 09:57 AM (IST)
नीट परीक्षा में सेंधमारी करने वाला वाराणसी का गिरोह पकड़ाया, पूछताछ में अन्‍य परीक्षाओं में धांधली उजागर
वाराणसी क्षेत्र का गैंग सरगना कन्हैय्या गिरफ्तार कर लिया गया है।

वाराणसी, इंटरनेट डेस्‍क। NEET Exam Solver Gang कमिश्‍नरेट पुलिस नीट परीक्षा सॉल्वर गैंग के खिलाफ कार्रवाई के क्रम में आखिरकार वाराणसी क्षेत्र का गैंग सरगना कन्हैय्या गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस कमिश्‍नर के अनुसार कन्हैय्या जनपद चंदौली के लघु सिंचाई विभाग में नियुक्त सरकारी कर्मचारी है। वहीं इस क्षेत्र में पिछले छह-सात साल से इस गिरोह का संचालन कर रहा था। वहीं इसका साथी सुंदरपुर स्थित साइबर कैफे संचालक क्रांति कौशल भी गिरफ्तार किया गया है। माना जा रहा है कि दस्‍तावेजों में हेरफेर का काम यहीं पर किया जाता था। 

loksabha election banner

पूछताछ में पता चला कि मुख्‍य सरगना पीके के संपर्क में रहे कन्हैय्या का नेटवर्क उत्‍तर प्रदेश के कई शहरों सहित देश की राजधानी दिल्ली तक फैला हुआ है। कन्हैय्या के पास से कई परीक्षाओं के कैंडिडेट्स के असली डाक्यूमेंट्स एवं एडमिट कार्ड मिले हैं। इस लिहाज से सिर्फ नीट ही नहीं माना जा रहा है कि अन्‍य परीक्षाओं में भी यह गिरोह सेंधमारी करता रहा है। इस बाबत थाना सारनाथ में नया केस पंजीकृत किया गया है। पुलिस कमिश्‍नर ने बताया कि कोर्ट में दोनों जालसाज पेश किए जाएंगे।

पुलिस कस्टडी रिमांड पर लिए गए अभियुक्त नीलेश उर्फ पीके से पूछताछ के दौरान उसके वाराणसी से संबंधित सहयोगियों के बारे में काफी महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई। जिसके क्रम में अभियुक्त कन्हैयालाल सिंह पुत्र स्वर्गीय राम सागर सिंह निवासी ग्राम बरेठा कोतवाली चुनार मिर्जापुर एवं क्रांति कौशल पुत्र शिव शंकर प्रसाद निवासी सुसुवाही वाराणसी मूलनिवासी ग्राम नरहरपुर पोस्ट मवैया थाना बबुरी जनपद चंदौली को सिंहपुर बाईपास के पास से सफारी वाहन के साथ गिरफ्तार किया गया। कन्हैयालाल सिंह जनपद चंदौली में लघु सिंचाई विभाग में बोरिंग टेक्नीशियन के पद पर कार्यरत है जबकि क्रांति कौशल सुंदरपुर चितईपुर में साइबर कैफे चलाता है।

गिरफ्तार अभियुक्त नीट परीक्षा से संबंधित सरगना नीलेश और पीके से करीब पांच साल से लगातार संपर्क में थे साथ ही साथ उत्तर प्रदेश की विभिन्न नौकरियों की परीक्षाओं में जैसे सहायक शिक्षक, यूपीटेट, यूपीएसआई, एएनएम चिकित्सा विभाग, एसएससी व अन्य कई परीक्षाओं के अभ्यर्थियों को सॉल्वरों के माध्यम से पास कराने के लिए दिल्ली लखनऊ एवं कानपुर के अपने अलग साथियों के साथ एक समानांतर गैंग चला रहा था। अभियुक्तों के कब्जे से पांच महिला अभ्यर्थियों के ओरिजिनल अंक पत्र, प्रमाण पत्र आदि एवं फर्जी आधार कार्ड तथा काफी संख्या में विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड बरामद हुए। जिसके संबंध में सोमवार की सुबह थाना सारनाथ पर मुकदमा पंजीकृत कराया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों से विस्तृत पूछताछ जारी है। जिन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेजें जाने हेतु न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा। उम्‍मीद है कि अन्‍य परीक्षाओं की भी कड़‍ियों को जोड़कर वाराणसी में अपराध को पूरा बेनकाब किया जाएगा।  


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.