Move to Jagran APP

25 हजार के इनामी साइबर बदमाश समेत चार गिरफ्तार, एटीएम का क्लोन बनाकर उड़ाते रहे रुपये

मुबारकपुर पुलिस को मुखबिर ने बुधवार को बड़ी सफलता दिलाई है। साइबर अपराध करने वाले गिरोह के चार बदमाश पुलिस के हत्थे चढ़ गए हैं।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Published: Wed, 12 Feb 2020 02:16 PM (IST)Updated: Wed, 12 Feb 2020 06:33 PM (IST)
25 हजार के इनामी साइबर बदमाश समेत चार गिरफ्तार, एटीएम का क्लोन बनाकर उड़ाते रहे रुपये
25 हजार के इनामी साइबर बदमाश समेत चार गिरफ्तार, एटीएम का क्लोन बनाकर उड़ाते रहे रुपये

आजमगढ़, जेएनएन। मुबारकपुर पुलिस को मुखबिर ने बुधवार को बड़ी सफलता दिलाई है। साइबर अपराध करने वाले गिरोह के चार बदमाश पुलिस के हत्थे चढ़ गए हैं। इनके पास से एक लक्जरी कार, कई एटीएम कार्ड, चार मोबाइल, रुपये बरामद हुए है। इनमें मऊ निवासी राकेश यादव पर पहले से 25 हजार रुपये का इनाम है। पुलिस गिरोह की जड़ें खंगालने को पूछताछ में जुट गई है।

loksabha election banner

पुलिस अधीक्षक प्रो. त्रिवेणी सिंह ने बताया कि इंस्पेक्टर मुबारकपुर अखिलेश कुमार मिश्रा को मुखबिर ने साइबर अपराधियों के बारे में सूचना दी। उन्होंने रणनीति बनाकर आजमगढ़ से आने वाले वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी। उसी दौरान उधर से एक लक्जरी कार आती दिखी तो पुलिस ने बेरियर लगाकर उसे रोक लिया। चालक ने गाड़ी भगाने की कोशिश की लेकिन पुलिस के अलर्ट रहने के कारण कामयाब नहीं हो सके। कार में राकेश यादव  निवासी समेरुआ थाना-हलधरपुर जिला मऊ, संदीप यादव निवासी कन्धरापुर, थाना-मधुबन,मऊ, अम्बेस कुमार निवासी कुकुड़ीपुर थाना मुबारकपुर आजमगढ़ एवं अमित यादव निवासी मानिकपुर थाना जीयनपुर आजमगढ़ बताया। पूछताछ में पतला चला कि राकेश यादव के ऊपर पहले से 25 हजार रुपये का इनाम घोषित है। उनके पास से एक कार्ड क्लोनिंग रिडर डिवाइस, 13 एटीएम कार्ड, दो ब्लैंक एटीएम कार्ड(क्लोनिंग हेतु), चार मोबाइल फोन एवं 11500 रुपये बरामद हुए। बदमाशों ने उनके पास से बरामद रुपये 30 दिसंबर को मुबारकपुर में रोडवेज के निकट एक्सिस बैंक के एटीएम कार्ड क्लोन करके 30 हजार रुपये निकाले थे। लोगों की गाढ़ी कमाई लूटकर ही हमने यह कार खरीदी है।

यूं करते हैं अपराध

पूछताछ में पता चला कि संगठित रूप से एटीएम एवं बैंकों के इर्दगिर्द सक्रिय होकर लोगों के एटीएम कार्ड की डिटेल/एटीएम पिन धोखे से प्राप्त कर लैपटाप,कार्ड रीडर, राइटर डिवाइस के जरिये एटीएम कार्ड का क्लोन बनाकर, एटीएम मशीन हैक करके लोगों के बैंक खातों से पैसा निकाल लेते हैं। यह यह कार्य जनपद आजमगढ़, मऊ, जौनपुर, गोरखपुर, इलाहाबाद सहित रायपुर, छत्तीसगढ़, बिहार, झारखंड राज्य में अपनी कार का नम्बर प्लेट बदलकर घटनाओं को अंजाम देते है। बदमाशों के विरुद्ध थाना कन्धरापुर, मुबारकपुर ,जीयनपुर व थाना कोतवाली ,हलधरपुर जनपद मऊ व थाना गोरखनाथ, जनपद गोरखपुर में केस दर्ज है। पुलिस टीम में दारोगा कमलनयन दूबे, साइबर सेल प्रभारी मनीष कुमार सिंह, कांस्टेबल प्रमोद यादव, अभयनारायण यादव, देवेन्द्र कुमार सिंह, उपेन्द्र यादव इत्यादि मौजूद रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.