Move to Jagran APP

ईद मिलादुन्नबी का एहतराम, गूंजे नातिया कलाम

वाराणसी : अध्यात्मिक नगरी काशी शनिवार को पैगंबर-ए-इस्लाम के जन्मदिवस की खुशी में डूबी नजर अ

By JagranEdited By: Published: Sun, 03 Dec 2017 01:52 AM (IST)Updated: Sun, 03 Dec 2017 01:52 AM (IST)
ईद मिलादुन्नबी का एहतराम, गूंजे नातिया कलाम

वाराणसी : अध्यात्मिक नगरी काशी शनिवार को पैगंबर-ए-इस्लाम के जन्मदिवस की खुशी में डूबी नजर आई। 'हर-हर, बम-बम' के नारों से सराबोर रहने वाला शहर जश्ने ईद मिलादुन्नबी के मौके पर नातिया कलामों से गूंज उठा। गांव से लेकर शहर तक नबी (सल्ल.) के नाम की धूम रही। सामाजिक व सांप्रदायिक सद्भाव की मिसाल शहर बनारस यूं ही नहीं है। सावन के पवित्र महीने में शिविर लगाकर जहां मुस्लिम भाई कांवरियों की सेवा करते हैं, उनके जख्मों पर मरहम लगाते हैं, वहीं ¨हदू भाई भी मुहर्रम व ईद मिलादुन्नबी के जुलूस में शिरकत करते हुए मुस्लिम भाइयों का स्वागत करते हैं।

loksabha election banner

जश्ने ईद मिलादुन्नबी के मौके पर शनिवार को रेवड़ी तालाब से जुलूस-ए-मोहम्मदी शान-ओ-शौकत के साथ निकाला गया। ग्रामीण क्षेत्रों में भी अकीदत संग जुलूस निकाले गए। तिरंगे के साथ इस्लामिक परचम थामे युवा नातिया कलाम पेश करते चल रहे थे। मुख्य रूप से निकले दो जुलूस में से पहले जुलूस की अगुआई काजी-ए-शहर मौलाना मुफ्ती गुलाम यासीन जबकि दूसरे जुलूस की अध्यक्षता मौलाना मुफ्ती हादी खां व अगुआई मौलाना हसीन अहमद हबीबी ने की। मुख्य जुलूस के बांसफाटक पहुंचने पर ¨हदू भाइयों ने गंगा-जमुनी तहजीब कायम रखते हुए जुलूस-ए-मोहम्मदी का खुले दिल से स्वागत किया। अन्य स्थानों पर भी ¨हदू भाइयों ने जुलूस में शामिल लोगों का खैरमकदम बुके के साथ किया।

काजी-ए-शहर के संयोजन में निकलने वाला जुलूस भेलूपुर, गौरीगंज, रविंद्रपुरी कालोनी, शिवाला, मदनपुरा, गोदौलिया, चौक, मैदागिन, कबीरचौरा, पियरी, नईसड़क, गिरजाघर, रामापुरा होता हुआ वापस रेवड़ी तालाब मैदान में पहुंचकर समाप्त हुआ। यहां मुल्क की तरक्की, अमनो-आमान व कारोबार के लिए सामूहिक दुआख्वानी हुई। काजी-ए-शहर ने जिला प्रशासन व प्रबंध कमेटी का शुक्रिया अदा किया। वहीं मरकजी दावत-ए-इस्लामी जुलूस-ए-मोहम्मदी कमेटी के संयोजन में निकला दूसरा जुलूस सुबह लगभग 11 बजे बेनियाबाग के मैदान में पहुंचकर जलसे में तब्दील हुआ।

--------------

इन क्षेत्रों से भी निकले जुलूस : रेवड़ी तालाब से निकले जुलूस में नगर के विभिन्न हिस्सों से निकलने वाले जुलूस क्षेत्रवार शामिल होते गए। लल्लापुरा, मदनपुरा, खानकाह शकर तालाब, बड़ी मस्जिद कोनिया, जलालीपुरा, अमरपुर बटलोहिया, सरैंया, पीलीकोठी, बड़ी बाजार, कोयला बाजार, छित्तनपुरा, तेलियाबाग छोटी मस्जिद बक्शी जी, बजरडीहा आदि क्षेत्रों से भी जुलूस निकाले गए। वहीं दूसरी ओर अर्दली बाजार से भी जुलूस-ए-मोहम्मदी निकाला गया, जो नदेसर, पक्की बाजार होता हुआ उल्फत बीबी हाता पहुंचकर समाप्त हुआ।

---------------

ग्रामीण क्षेत्रों में भी रही धूम : शहर में जहां दिन भर जुलूस-ए-मोहम्मदी निकलता रहा, वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में भी ईद मिलादुन्नबी की धूम रही। शनिवार को बड़ागांव, चोलापुर, पिंडरा, हरहुआ, कछवारोड, लोहता, रामनगर आदि क्षेत्रों से भी शान-ओ-शौकत के साथ जुलूस-ए-मोहम्मदी निकाले गए।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.