बिहार में छात्रों के रेल चक्का जाम के कारण बुधवार को भी गाजीपुर-पीडीडीयू जंक्‍शन पर यात्रियों को हुई दिक्‍कत

Ghazipur-PDDU junction रेल चक्का जाम का असर बुधवार को भी पटना- डीडीयू रेल खंड की ट्रेनों पर पड़ा।रेलवे ने एहतियात के तौर पर अप व डाउन लाइन की कुछ ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन कर दिया। बुधवार को यात्रियों को भारी परेशानी हुई।