Move to Jagran APP

Coronavirus Update Varanasi में चार नए पॉजिटिव मरीज मिले, 30 मरीज पॉजिटिव से नेगेटिव

वाराणसी में चार नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले है। जनपद में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 81 हो गई है जिसमें 30 मरीज पॉजिटिव से नेगेटिव होकर ठीक हो चुके हैं।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Published: Sat, 09 May 2020 10:42 PM (IST)Updated: Sun, 10 May 2020 02:28 PM (IST)
Coronavirus Update Varanasi में चार नए पॉजिटिव मरीज मिले, 30 मरीज पॉजिटिव से नेगेटिव
Coronavirus Update Varanasi में चार नए पॉजिटिव मरीज मिले, 30 मरीज पॉजिटिव से नेगेटिव

वाराणसी, जेएनएन। बीएचयू लैब से शनिवार को प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार चार नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं। दो का संबंध तबलीगी जमात में शामिल व्यक्ति के संपर्क में आए मदनपुरा निवासी कोरोना मरीज से है। दोनों मरीज में एक 70 वर्षीय महिला है जो पूर्व में आए कोरोना पॉजिटिव की मां है। दूसरी एक 7 वर्षीय बच्ची है जो मरीज की भतीजी है।

loksabha election banner

वहीं अन्य दो का संबंध लल्लापुरा हॉटस्पॉट के कोरोना पॉजिटिव मरीज से है। इसमें एक 32 वर्षीय महिला व 42 वर्षीय पुरुष शामिल है जो पूर्व में आए कोरोना पॉजिटिव के बहू और बेटा है। साथ ही प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार बीएचयू से स्वस्थ घोषित किए गए सुपारी व्यापारी के अलावा 8 अन्य कोरोना पॉजिटिव मरीजों का द्वितीय फॉलोअप सैंपल नेगेटिव आने के कारण उन्हेंं स्वस्थ घोषित किया गया। स्वस्थ हुए आठ में एक का संबंध पितरकुंडा हॉटस्पॉट्स से है। दो कोलकाता से आए अर्जुनपुर निवासी मजदूर हैं। वहीं, शेष पांच थाना सिगरा के पुलिसकर्मी है। इस प्रकार जनपद में कोरोना मरीजों की संख्या 81 हो गई है, जिसमें 30 मरीज पॉजिटिव से नेगेटिव होकर ठीक हो चुके हैं। वर्तमान में एक्टिव मरीजों की संख्या 50 है।

पितरकुंडा के बुजुर्ग कोरोना मरीज अस्पताल से डिस्चार्ज

बीएचयू अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती पितरकुंडा निवासी 75 वर्षीय कोरोना मरीज विजय कुमार चौरसिया शनिवार को डिस्चार्ज हो गया। कुलपति प्रो. राकेश भटनागर ने पुष्प गुच्छ देकर हौसला बढ़ाते हुए आगामी 14 दिनों तक होम क्वारंटाइन की सलाह दी। पैरामेडिकल स्टाफ ने ताली बजाकर सुपारी कारोबारी विजय कुमार चौरसिया विदा किया। उन्हें हाइपरटेंशन, किडनी से जुड़ी समस्याएं और डायबिटिज जैसी दिक्कतें भी थीं। उन्हें आइसीयू में डा. विक्रम गुप्ता व डा. आरके दुबे की निगरानी में रखा गया था। डा. अनूप व डा. मनस्वी चौबे भी सहयोग में थे। प्रो. भटनागर ने कहा कि यह बहुत की खुशी की बात है कि विजय कुमार बिल्कुल ठीक होकर घर लौट रहे हैं। इस मौके पर आइएमएस निदेशक प्रो. आरके जैन, एमएस प्रो. एसके माथुर, प्रो. जया चक्रवर्ती, प्रो. रॉयना सिंह आदि थे।

निजी चिकित्सकों ने जाना कोरोना संक्रमण नियंत्रण व बचाव

निजी चिकित्सालयों में संक्रमण से बचाव व नियंत्रण के लिए आईएमए की बनारस शाखा व मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय द्वारा शनिवार को संयुक्त रूप से एक वेबनार के माध्यम से प्रशिक्षण दिया गया। नगर के करीब 400 चिकित्सकों ने भाग लिया। प्रशिक्षण में चिकित्सकों को सामान्य मरीजों को टेलीफोन द्वारा सलाह देने, आकस्मिक चिकित्सा की आवश्यकता वाले मरीजों को उपचार उपलब्ध कराने को कहा गया। सीएमओ डा. वीबी सिंह, एसीएमओ डा. पीपी गुप्ता, ट्रेनर डा. अजय सिंह, डा. आरपी सोलंकी, डा. राहुल, डा. आरएन सिंह के साथ आइएमए अध्यक्ष डा. आलोक भारद्वाज, सचिव डा. एस पी सिंह व वित्त सचिव डा ए के त्रिपाठी ने महत्वपूर्ण बिंदुओं पर प्रकाश डाला। वेबनार प्रशिक्षण का संचालन प्लास्टिक सर्जन डा. सुबोध कुमार सिंह ने किया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.