Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

वाराणसी में कोरोना संक्रमण : 8.46 फीसद की दर से बढ़ा संक्रमण, 20 मरीज होम आइसोलेशन में स्वस्थ

बीते 24 घंटों में कोरोना का संक्रमण 8.46 फीसद की दर से बढ़ा और कल की अपेक्षा 50 अधिक लोगों को संक्रमित किया। यानी बुधवार को कुल 490 लोग संक्रमित मिले। इनमें से दो की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Updated: Thu, 13 Jan 2022 10:30 AM (IST)
Hero Image
वाराणसी में कोरोना संक्रमण : 8.46 फीसद की दर से बढ़ा संक्रमण, 20 मरीज होम आइसोलेशन में स्वस्थ

जागरण संवाददाता, वाराणसी : बीते 24 घंटों में कोरोना का संक्रमण 8.46 फीसद की दर से बढ़ा और कल की अपेक्षा 50 अधिक लोगों को संक्रमित किया। यानी बुधवार को कुल 490 लोग संक्रमित मिले। इनमें से दो की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अब तक कुल 12 मरीज अस्पताल पहुंचाए जा चुके हैं, जिनमें से एक स्वस्थ होकर मंगलवार को घर चला गया। इधर जिले में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2887 हो गई है। हालांकि इस बीच 20 लोग होम आइसोलेशन में ही ठीक भी हो गए, इस तरह जिले में कुल सक्रिय पाजिटिव मरीज 2539 हैं। अस्पतालों में अभी 430 बेड रिक्त हैं।

मुख्य चिकित्साधिकारी डा. संदीप चौधरी ने बताया कि बीते 24 घंटों में कुल 6669 लोगों के सैंपल जांच हेतु लिए गए। बुधवार की शाम तक 5789 लोगों की रिपोर्ट प्राप्त हुई। इनमें 490 लोग संक्रमित पाए गए। उन्होंने बताया कि जिले में अब तक कुल 231659 लोगों की जांच कराई जा चुकी है। इनमें से कुल 226039 लोगों की रिपोर्ट मिल चुकी है।

सभी रहें सतर्क, करें नियमों का पालन

डा. चौधरी ने बताया कि अभी तक होम आइसोलेशन में कुल 348 मरीज ठीक हो चुके हैं। संक्रमित होने वालों में एक वर्ष से कम उम्र के बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक शामिल हैं। इसलिए सबको सतर्क रहने की आवश्यकता है। बिना आवश्यकता के बाहर न निकलें, जिसे भी बाहर निकलना हो, वह मास्क अवश्य लगाएं। मास्क और सैनिटाइजर का प्रयोग हमेशा करें, एक-दूसरे से दो मीटर की दूरी बनाकर रहें। किसी भी प्रकार का लक्षण खांसी, बुखार, नाक बहने का लक्षण मिलने पर जांच अवश्य कराएं।

24 घंटे में कुल हुई जांच - 6669

मिली रिपोर्ट - 5789

मिले पाजिटिव - 490

अब तक कुल पाजिटिव - 2887

अस्पताल में भर्ती कराए गए- 02

अस्पताल में अब तक कुल भर्ती - 12

अस्पतालों में रिक्त बेड - 430

होम आइसोलेशन में ठीक हुए - 20

अब तक होम आइसोलेशन में कुल ठीक - 348

मदद व जानकारी के लिए काल करें

इंटीग्रेटेड कोविड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर टोल फ्री नंबर- 1077 या 0542-2221937, 0542-2221941, 0542-2221942, 0542-2221944, 0542-2720005

एंबुलेंस या अस्पताल में भर्ती के लिए काल करें

मोबाइल नंबर - 7307413510

शहर से लेकर गांव तक मुफ्त कराएं जांच सुबह आठ से दो बजे तक

-स्वामी विवेकानंद मेमोरियल हास्पिटल भेलूपुर

-लाल बहादुर शास्त्री चिकित्सालय रामनगर

-शहरी सीएचसी शिवपुर

-एसएसपीजी हास्पिटल कबीरचौरा

सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक

-ईएसआईसी हास्पिटल पांडेयपुर

-स्टेटिक बूथ बीएचयू

-पीएचसी बड़ागांव

-पीएचसी काशी विद्यापीठ

-पीएचसी सेवापुरी

-पीएचसी पिंडरा

-पीएचसी हरहुआ

-पीएचसी चिरईगांव

-सीएचसी चोलापुर

-सीएचसी अराजीलाइन

0-बीएचयू स्टेटिक बूथ पर ट्रू-नाट, सीबी-नाट, एंटीजन व आरटीपीसीआर

0-अन्य समस्त केंद्रों पर एंटीजन व आरटीपीसीआर

मेरा कोविड केंद्र” एप पर भी मिलेगी स्टेटिक बूथ की जानकारी

“मेरा कोविड केंद्र” एप इंस्टाल करने के लिए गूगल पर *djmhup.gov.in* सर्च करें। सर्च करते ही डायरेक्टर आफ मेडिकल एंड हेल्थ सर्विसेज उत्तर प्रदेश का पोर्टल नजर आएगा। इसमें दाहिनी ओर “मेरा कोविड केंद्र” एप दिखेगा जिसे आप इंस्टाल कर सकते हैं। इस “एप” को खोलते ही आपको नजदीकी केन्द्रों (स्टेटिक बूथ) की लोकेशन के साथ ही उनकी सूची भी नजर आएगी। इसमे केंद्र का नाम समीप का लैंडमार्क के साथ ही स्टेटिक बूथ का मोबाइल नंबर भी मिल जाएगा। स्टेटिक बूथ कब से कब खुलता है, खुला है या नहीं जैसी जानकारियां भी इस एप के जरिए प्राप्त की जा सकती हैं।