Move to Jagran APP

कांग्रेस ने बनाई भारत बचाओ महारैली की सफलता की योजना, ब्लाकवार कांग्रेसजनों को सौंपी गई जिम्मेदारी

भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ 14 दिसंबर को रामलीला मैदान दिल्ली में होने वाली भारत बचाओ महारैली को सफल बनाने की योजना बनाई गई।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Published: Thu, 21 Nov 2019 07:50 AM (IST)Updated: Thu, 21 Nov 2019 07:50 AM (IST)
कांग्रेस ने बनाई भारत बचाओ महारैली की सफलता की योजना, ब्लाकवार कांग्रेसजनों को सौंपी गई जिम्मेदारी
कांग्रेस ने बनाई भारत बचाओ महारैली की सफलता की योजना, ब्लाकवार कांग्रेसजनों को सौंपी गई जिम्मेदारी

 मऊ, जेएनएन। नगर के पीडब्ल्यूडी डाक बंगला में बुधवार को कांग्रेसजनों की बैठक हुई। इसमें भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ 14 दिसंबर को रामलीला मैदान दिल्ली में होने वाली भारत बचाओ महारैली को सफल बनाने की योजना बनाई गई। साथ ही जिले के प्रत्येक बाजारों, चट्टी चौराहों पर  होने वाली नुक्कड़ सभाओं को सफल बनाने की तैयारी पर चर्चा की गई। 

loksabha election banner

बैठक में मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव और व जिला प्रभारी शाहनवाज आलम में कहा कि केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार की गलत नीतियों के चलते समाज का हर तबका बेहाल है। कांग्रेस जनता की समस्याओं को लेकर केंद्र और प्रदेश सरकार के विरुद्ध आर-पार की लड़ाई लड़ेगी। उन्होंने जिले के समस्त कांग्रेसजनों से अपील किया कि जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा ब्लाकों में आयोजित कार्यक्रमों को बढ़-चढ़कर सफल बनाएं। उन्होंने अपील किया कि 14 दिसंबर को रामलीला मैदान दिल्ली में होनेवाली कांग्रेस की भारत बचाओ महारैली को सफल बनाने के लिए  भारी तादाद में 14 दिसंबर को दिल्ली पहुंचें। बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष इंतेखाब आलम ने कहा कि जिले में होने वाले सभी कार्यक्रमों को सफल बनाने के लिए ब्लाकवार कांग्रेसजनों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। बैठक में प्रमुख रूप से घनश्याम सहाय, पूर्व विधायक अमरीश चंद पांडेय, रवींद्र तिवारी, अनिल कुमार जायसवाल, खालिद अंसारी, अबूबकर अंसारी, मुकेश राजभर, धर्मेंद्र ङ्क्षसह, जोङ्क्षगदर ङ्क्षसह, रमन पांडेय, राजकुमार राय, अकरम प्रीमियमर, निसार अहमद, समीउल्लाह अंसारी आदि उपस्थित थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.