Move to Jagran APP

CM Yogi Visit: दो दिवसीय काशी यात्रा पर आज आएंगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, इन कार्यक्रमों में होंगे शामिल

CM Yogi Adityanath Visit मुख्यमंत्री योगी आज काशी आ रहे हैं। दोपहर बाद वे हेलीकॉप्टर से लाल बहादुर शास्त्री हवाईअड्डा बाबतपुर पर उतरेंगे। इसके बाद एक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद सर्किट हाउस जाएंगे। रात्रि विश्राम के बाद अगले दिन संत रविदास मंदिर जाएंगे।

By Jagran NewsEdited By: Pragati ChandSat, 04 Feb 2023 12:17 PM (IST)
CM Yogi Visit: दो दिवसीय काशी यात्रा पर आज आएंगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, इन कार्यक्रमों में होंगे शामिल
मुख्यमंत्री योगी दो दिवसीय काशी यात्रा पर आज आएंगे। (फाइल फोटो)

वाराणसी, जागरण संवाददाता। CM Yogi Adityanath Visit In Varanasi : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय काशी यात्रा पर शनिवार यानी आज आएंगे। प्रोटोकॉल के मुताबिक मुख्यमंत्री आज हेलीकाप्टर से दोपहर तीन बजे के करीब लाल बहादुर शास्त्री हवाईअड्डा, बाबतपुर पर उतरेंगे। इसके बाद कार से आशा कॉलेज ऑफ फार्मेसी एंड रिसर्च, बाबतपुर पहुंचेंगे।

इन कार्यक्रमों में होंगे शामिल

कॉलेज में आयोजित सेमिनार में बतौर मुख्य अतिथि भाग लेंगे। इसके बाद सर्किट हाउस आएंगे। रात्रि विश्राम के बाद अगले दिन सुबह साढ़े नौ बजे पुलिस लाइन से हेलीकाप्टर से बीएचयू हेलीपैड जाएंगे। मुख्यमंत्री बीएचयू से संत रविदास मंदिर पहुंच दर्शन पूजन के बाद बीएचयू से सुबह 11 बजे के करीब हेलीकाप्टर से लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे।

मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर आज यातायात प्रतिबंध

मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ के शनिवार को आगमन के दृष्टिगत कई मार्गों पर सभी प्रकार के वाहनों का संचालन प्रतिबंधित किया गया है। इस प्रतिबंध उनके आगमन व प्रस्थान के समय लागू रहेगा। एंबुलेंस व शव वाहन प्रतिबंध से मुक्त रहेंगे। समस्त प्रकार के वाहन पास निरस्त रहेंगे।

  • सीएम के आगमन व प्रस्थान के समय सगुनहा तिराहा से कोई भी वाहन न तो बाबतपुर एयरपोर्ट की तरफ और न ही शहर की तरफ आने दिया जाएगा।
  • बाबतपुर पुलिस चौकी चौराहा से शहर की तरफ कोई वाहन नहीं आने दिया जाएगा। इन वाहनों को बड़ागांव थाने की तरफ डायवर्ट कर निकाला जाएगा।
  • हरहुआ फ्लाईओवर के उपर से कोई भी वाहन संचालित नहीं होगा।
  • व्यास मोड़ व भेलखा मोड़ तिराहा से कोई भी वाहन हरहुआ की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा।
  • हरहुआ पंचकोशी तिराहा से पंचकोशी चौराहा रिंग रोड की तरफ कोई भी वाहन नहीं जाने दिया जाएगा। इन वाहनों को हरहुआ वाजिदपुर तिराहा होते हुए अपने गन्तव्य को भेजा जाएगा।
  • पचकोशी चौराहा रिंग रोड की तरफ से कोई भी वाहन पंचकोशी रोड हरहुआ की तरफ नहीं आने देंगे। इन वाहनों को वाजिदपुर की तरफ मोड़ते हुए गन्तव्य की तरफ भेजा जाएगा।
  • गिलट बाजार तिराहा से किसी भी प्रकार के वाहन को भोजूबीर तिराहा व तरना की तरफ नहीं जाने देंगे। इन वाहनों को सेन्ट्रल जेल रोड शिवपुर बाजार की तरफ डायवर्ट करेंगे।
  • भोजूबीर तिराहा से किसी भी प्रकार के वाहन को सर्किट हाउस व गिलट बाजार पुलिस चौकी की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा। इन वाहनों को अर्दली बाजार की तरफ डायवर्ट करेंगे।
  • गोलघर कचहरी से किसी भी प्रकार के वाहन को सर्किट हाउस की तरफ नहीं जाने देंगे। इन वाहनों को अम्बेडकर चौराहा व अर्दली बाजार की तरफ डायवर्ट किया जाएगा।
  • जेपी मेहता तिराहा से किसी भी प्रकार के वाहन को दैत्रावीर व भोजूबीर तिराहा की तरफ नहीं जाने देंगे। इन वाहनों को सेन्ट्रल जेल रोड की तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा।
  • आंबेडकर चौराहा से किसी भी प्रकार के वाहन को गोलघर कचहरी चौराहा की तरफ नहीं जाने देंगे। इन वाहनों को जेपी मेहता कालेज तिराहा की तरफ डायवर्ट किया जाएगा।
  • गोलघर कचहरी से किसी भी प्रकार के वाहन को पुलिस लाइन चौराहा की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा। इन वाहनों को एलटी कालेज रोड की तरफ डायवर्ट करेंगे।
  • हिमांशु मोड़़ तिराहा से किसी भी प्रकार के वाहन को पुलिस लाइन चौराहा की तरफ नहीं जाने देंगे। इन वाहनों को दीनदयाल अस्पताल रोड पर डायवर्ट करेंगे।
  • पुलिस लाइन चौराहा से किसी भी प्रकार के वाइन को चौकाघाट चौराहा की तरफ नहीं जाने देंगे। इन वाहनों को पांडेयपुर चौराहा व अर्दली बाजार की तरफ डायवर्ट करेंगे।
  • ताड़ीखाना तिराहा से किसी प्रकार के वाहन को चौकाघाट चौराहा की तरफ नहीं जाने देंगे।
  • अंधरापुल से चौकाघाट चौराहा की तरफ वाहनों को रोक कर नदेसर की तरफ डायवर्ट करेंगे।
  • तेलियाबाग तिराहा चौकाघाट चौराहा की तरफ वाहनों को नहीं जाने देंगे। इन वाहनों को मरीमाई अंधरापुल की तरफ डायवर्ट करेंगे।
  • लकड़ीमंडी से चौकाघाट ओवर ब्रिज पर वाहनों को नहीं जाने देंगे। इन वाहनों को सम्पूर्णानन्द संस्कृत विवि वीसी आवास की तरफ डायवर्ट करेंगे।
  • पड़ाव चौराहा से राजघाट पुल की तरफ वाहन प्रतिबंधित रहेंगे। इन्हें रामनगर की तरफ डायवर्ट करेंगे।
  • पिपलानी कटरा कबीरमठ तिराहा से मैदागिन चौराहा व लहुराबीर चौराहा वाहन प्रतिबंधित रहेंगे। इन्हें रामकटोरा की तरफ डायवर्ट करेंगे।
  • विशेश्वरगंज तिराहा से मैदागिन चौराहा की तरफ वाहन प्रतिबंधित रहेंगे।
  • बेनिया तिराहा से किसी भी प्रकार का वाहन को रामापुरा चौराहा की तरफ नहीं जाने देंगे।
  • मैदागिन चौराहा से किसी भी प्रकार का वाहन को गोदौलिया चौराहा की तरफ नहीं जाने देंगे।
  • गोदौलिया चौराहा से किसी भी प्रकार का वाहन को मैदागिन चौराहा की तरफ की नहीं जाने देंगे।