Move to Jagran APP

भदोही में दर्शनार्थियों से भरी बस और ट्रक में भिड़ंत, 36 यात्री चोटिल होने के बाद भी विंध्‍याचल रवाना

भदोही जिले में आंबेडकरनगर से विंध्‍याचल दर्शन के लिए जा रहे थे कि अचानक ट्रक से टक्‍कर होने के बाद 36 बस यात्री घायल हो गए। हादसे के बाद मांग पर रोडवेज बस से सभी को विंध्‍याचल भेजा गया।

By Jagran NewsEdited By: Abhishek sharmaPublished: Sun, 02 Oct 2022 01:33 PM (IST)Updated: Sun, 02 Oct 2022 01:33 PM (IST)
बस व ट्रक में आमने सामने हुई भिड़ंत से चीख पुकार मच गई।

भदोही, जागरण संवाददाता। रजपुरा-इंदिरा मिल हाईवे स्थित रामरायपुर में रविवार की भोर तीन बजे बस व ट्रक में आमने सामने हुई भिड़ंत से चीख पुकार मच गई। बस में बैठे 36 दर्शनार्थी घायल हो गए। आसपास के लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। बगैर विलंब किए मौके पर पहुंची पुलिस और एंबुलेंस घायलों को अस्पताल पहुंचाया। इसमें पांच दर्शनार्थियों की हालत गंभीर बनी हुई है अन्य को चिकित्सकों ने छुट्टी दे दी।

loksabha election banner

तहसीलदार सत्यपाल प्रजापति ने वाराणसी रोडवेज से बस मंगाया और दर्शनार्थियों को विंध्याचल भेज दिया।आंबेडकर नगर से दर्शनार्थियों की बस शनिवार को दोपहर 12 बजे रवाना हुई थी। बस में महिलाओं बच्चों सहित करीब 70 लोग सवार थे। इसमें अधिसंख्य दर्शनार्थी जमुनीपर गांव के निवासी थे। भोर में बस जैसे ही इंदिरा मिल के पास पहुंची थी कि सामने से आ रहे ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दिया। बस में सवार 36 दर्शनार्थी घायल हो गए। चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए। घायलों को किसी तरह से बाहर निकाला।

बस का आगे का भाग क्षतिग्रस्त होने के कारण चालक राम अवतार निषाद उसी में फंस गया था। ग्रामीणों ने किसी तरह से उसे निकालकर अस्पताल पहुंचाया। बस में सवार सुमन देवी निवासी बनगांव डिहवा, रामजगत निवासी महदुआ, शांति देवी निवासी मुबारकपुर मरैला, गेना देवी निवासी लागनपुर, सीमा वर्मा निवासी राम भजन का पुरा को अधिक चोट लगी है। इसके अलावा अन्य दर्शनार्थियों की स्थिति सामान्य बताई गई।

रोडवेज बस बुलाने के बाद सभी दर्शनार्थी गांव जाने के बजाए मां विंध्यवासिनी का दर्शन करने पर अडिग रहे। जिला प्रशासन की ओर से सभी दर्शनार्थियों को विंध्याचल भेजा गया। नगर पालिका अध्यक्ष अशोक जायसवाल ने घायलों को नाश्ता आदि का बंदोबस्त किया। एसपी डा. अनिल कुमार ने बताया कि सभी दर्शनार्थी सुरक्षित हैं। पांच को अधिक चोट आई लेकिन समय से इलाज करा दिया गया है। दोनों वाहनों को जब्त कर लिया गया है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.