बलिया में दूल्‍हा दूल्‍हन की कार सड़क के किनारे पलटी, सजी हुई कार को देखकर लोग हुए दंग

बलिया जिले में विदायी होने के बाद दूल्‍हा दूल्‍हन की कार सड़क के किनारे पलट गई तो सजी हुई कार को पलटी देखकर लोग दंग हो गए। वहीं हादसे के बाद दूल्‍हा दूल्‍हन और चालक को अस्‍पताल में भर्ती कराया गया।