Move to Jagran APP

जल्द दूर होंगी व्यापारियों की रिटर्न से संबंधी समस्याएं

जीएसटी दिवस पर सम्मानित किए गए बड़े करदाता

By JagranEdited By: Published: Sat, 02 Jul 2022 04:00 AM (IST)Updated: Sat, 02 Jul 2022 04:00 AM (IST)
जल्द दूर होंगी व्यापारियों की रिटर्न से संबंधी समस्याएं

जल्द दूर होंगी व्यापारियों की रिटर्न से संबंधी समस्याएं

loksabha election banner

-जीएसटी दिवस पर सम्मानित किए गए बड़े करदाता, अधिकारी-कर्मचारी

-अपर मुख्य आयुक्त बोले, जीएसटी अब स्कूल जाने लायक हो गया है

-समय पर टैक्स व रिटर्न भरने से पांच वर्षों में राजस्व में हुई वृद्धि

जागरण संवाददाता, वाराणसी : केंद्रीय वस्तु एवं सेवाकर (सीजीएसटी) विभाग की ओर से जीएसटी दिवस पर शुक्रवार को बनारस क्लब में सम्मान समारोह आयोजित हुआ। इसमें बड़े करदाताओं के साथ ही विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों को भी सम्मानित किया गया। सीजीएसटी के प्रधान मुख्य आयुक्त एस कन्नन ने कहा कि रिटर्न संबंधी व्यापारियों की जो भी समस्याएं रह गई हैं उसे जल्द ही दूर किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि जीएसटी अभी पांच साल का हुआ है, यानी अब स्कूल जाने लायक हो गया है, जो अभी तक अपरिपक्व माना जा रहा था। यानी अब सारी सुविधाओं का सरलीकरण लगभग हो गया है। कुछ परेशानियां हैं जो धीरे-धीरे दूर की जा रही हैं। उन्होंने यह भी कहा कि अब करदाताओं का मूड बदल गया है। व्यापारी समय पर टैक्स व रिटर्न भर कर ईमानदारी से कारोबार कर रहे हैं। यही कारण है कि कर संग्रह में पांच वर्षों के दौरान काफी वृद्धि हुई है।

कन्नन ने कहा कि इनपुट टैक्स क्रेडिट के संबंध में व्यापारियों के समक्ष आ रही चुनौतियों को भी संज्ञान में लिया जा रहा है। व्यापारियों को जीएसटी पेड का इनपुट क्रेडिट मिलना चाहिए। जीएसटी पोर्टल की क्षमता बढ़ाने का भी कार्य चल रहा है। साथ ही एक तरह के कर पर भी विचार चल रहा है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व मुख्य आयुक्त एके शर्मा ने मिश्रा ने कहा कि 2017 में जीएसटी लागू कर सरकार ने व्यापारियों के साथ ही आम लोगों को बड़ी राहत प्रदान की है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से सीजीएसटी आयुक्त ललन कुमार, एसजीएसटी वाराणसी जोन प्रथम के अपर आयुक्त (एसआइबी) मिथिलेश कुमार शुक्ल, सीजीएसटी के अपर आयुक्त राजेंद्र कुमार, संयुक्त आयुक्त कविता सिंह, उप आयुक्त आरबी सिंह, राजेश मिना, अरिवंद कुमार आदि मौजूद थे।

नार्दन कोल फील्ड ने दिया 972 करोड़ का टैक्स

एक साल में सोनभद्र की नार्दन कोल फील्ड लिमिटेड ने 972 करोड़ रुपये टैक्स जमा किया है। सोनभद्र की हिंडाल्को इंडस्ट्रीज लिमिटेड 349 करोड़ कर जमा कर दूसरे स्थान पर है। इनके प्रतिनिधियों को यहां सम्मानित किया गया। इसके अलावा आजमगढ़ से दीप मोटर्स, गोरखपुर से टोयो इंजीनियरिंग इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, गैलेंट इस्पात लिमिटेड, वाराणसी से वाराणसी मोटर्स प्राइवेट लिमिटेड व रामनगर की कंपनी एसए आयरन एंड अलोयज प्राइवेट लिमिटेड के प्रतिनिधियों को भी सम्मानित किया गया।

प्रदेश के ये अधिकारी हुए सम्मानित :

आडिट कानपुर के अधीक्षक गोपाल पांडेय, इंस्पेक्टर सुरजीत सिंह, सीजीएसटी कानपुर के अधीक्षक नरेश कुमार कोहली, सीजीएसटी वाराणसी के अधीक्षक रजत तिवारी, सीजीएसटी लखनऊ के इंस्पेक्टर राजेश जैन, सीसीओ लखनऊ के इंस्पेक्टर मनीष ओझा, सीजीएसटी आगरा के इंस्पेक्टर सतीश कुमार, अपील प्रयागराज के इंस्पेक्टर राकेश कुमार पाठक व सीजीएसटी लखनऊ के कार्यकारी सहायक आशीष गुप्ता सम्मानित किए गए।

वाराणसी आयुक्तालय के इन अफसरों को मिला सम्मान :

वाराणसी हेड क्वार्टर से केशव सिंह, पीयूष कुमार सिंह, अभिषेक श्रीवास्तव, सुबोध कुमार चौबे, ओम प्रकाश सिंह, वाराणसी डिवीजन के रूपेश कुमार सिंह, मीरजापुर के रामेश कुमार शर्मा, महेंद्र कुमार पांडेय, गोरखपुर प्रथम के राकेश कुमार श्रीवास्तव, अमित सक्सेना, द्वितीय के डीके अस्था, जितेंद्र पांडेय, आजमगढ़ के अजय कुमार सिन्हा व नविद कुमार।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.