मीरजापुर में गंगा में नहाते समय भदोही का युवक डूबा, अक्षय तृतीया पर रिश्तेदारों के साथ आया था विंध्याचल

मीरजापुर में गंगा में नहाते समय भदोही का युवक नहाते समय डूब गया। अक्षय तृतीया पर वह रिश्तेदारों के साथ विंध्याचल दर्शन और पूजन के लिए आया था। यहीं पर दो दिन पूर्व भी हादसे में दो लोगों की डूबने से मौत हो चुकी है।