Move to Jagran APP

आजमगढ़ लोकसभा उपचुनाव 2022 : एक साथ 14 टेबल पर शुरू होगी मतगणना, जानिए पूरी प्रक्रिया

Azamgarh Election result आजमगढ़ लोकसभा उपचुनाव 2022 के मतगणना की तैयारी पूरी हो गई है। पहले दौर में एक साथ 14 टेबल पर मतगणना शुरू होगी। मतगणना आठ बजे शुरू होने के बाद जल्‍द ही परिणाम सामने आने लगेंगे।

By Abhishek SharmaEdited By: Published: Sat, 25 Jun 2022 10:21 AM (IST)Updated: Sat, 25 Jun 2022 10:21 AM (IST)
आजमगढ़ लोकसभा उपचुनाव 2022 : एक साथ 14 टेबल पर शुरू होगी मतगणना, जानिए पूरी प्रक्रिया
आजमगढ़ लोकसभा उपचुनाव का रुझान सुबह आठ बजे से आने लगेगा।

आजमगढ़, जागरण संवाददाता। 69-आजमगढ़ सदर संसदीय सीट के हुए चुनाव में पड़े मतों की गणना 26 जून को एफसीआइ गोदाम बेलइसा के विधानसभावार बने विभिन्न गोदामों में सुबह आठ बजे से शुरू होगी। मतगणना की तैयारी को प्रशासन अंतिम रूप दे चुका है। 384 मतगणा कार्मिक प्रशिक्षित किए जा चुके हैं। 26 जून को मतगणना के दिन सभी मतगणना कार्मिकों को सुबह छह बजे तक मतगणना स्थल पर उपस्थित होना है।

loksabha election banner

एक मतगणना टीम में एक मतगणना सुपरवाइजर, एक मतगणना सहायक, एक माइक्रो आब्जर्वर एवं एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी होंगे। मतगणना स्थल पर किसी भी व्यक्ति को मोबाइल के साथ प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। प्रथम दौर में 14 टेबलों पर एक साथ मतगणना शुरू की जाएगी। अगले दौर के लिए कन्ट्रोल यूनिट को तब तक नहीं लाया जाएगा जब तक कि पिछले दौर की मतगणना पूरी न हो जाए।

मतों की गिनती की यह होगी प्रकिया : मतों की गिनती से पूर्व कंट्रोल यूनिट के सभी सीलों की जांच की जाएगी। मतगणना मेज पर उपस्थित गणना अभिकर्ताओं को भी सीलों की जांचने का अवसर प्रदान किया जाएगा। कंटोल यूनिट के केरिंग बाक्स के हैंडिल पर लगे मतपत्र लेखा 17-ग और एड्रेस टैग की सहायता से कंट्रोल यूनिट का सीरियल नम्बर, मतदान बूथ की संख्या की जांच होगी। साथ ही कंट्रोल यूनिट की पिंक पेपर सील एवं रिजल्ट सेक्शन पर पीठासीन अधिकारी द्वारा लगाए गए ग्रीन पेपर सील की भी जांच होगी। उसके बाद कंटोल यूनिट को आन करके ग्रीन पेपर सील के दिखाए देने वाले हरे भाग (क्लोज बटन) को छिद्रित करते हुए दबाना होगा।

रिजल्ट बटन दबाने के बाद डिस्प्ले पर कम्प्युटिंग रिजल्ट प्रदर्शित होगा। उसके बाद प्रत्येक प्रत्याशी के लिए वोट क्रमशः प्रदर्शित होंगे। प्रदर्शित वोटों को 17-ग भाग-2 पर प्रत्याशीवार लिखा जाएगा। कंट्रोल यूनिट के डिस्प्ले को इस प्रकार रखना होगा कि मतगणना एजेन्ट आसानी से प्रदर्शित मतों की संख्या देख पाएं। आवश्यकता पड़ने पर परिणाम दोबारा दिखाया जा सकता है। आरओ सभी 14 टेबलों से प्रतिचक्र प्रारूप-17-ग के भाग-2 को प्राप्त करके चेक करेंगे और प्रारूप-20 को तैयार कराएंगे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.