Move to Jagran APP

Azadi ka Amrit Mahotsav : वाराणसी में माध्यमिक विद्यालयों के छात्रों ने ग्राम सेनानियों को नमन कर निकाली प्रभात फेरी

आजादी का अमृत महोत्सव के तहत सोमवार को जनपद में विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए थे। इस क्रम में माध्यमिक विद्यालयों के छात्रों ने प्रभात फेरी निकालकर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को याद किया गया। साथ ही संग्राम सेनानियों के चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन भी किया।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Published: Mon, 09 Aug 2021 07:07 PM (IST)Updated: Mon, 09 Aug 2021 07:07 PM (IST)
Azadi ka Amrit Mahotsav : वाराणसी में माध्यमिक विद्यालयों के छात्रों ने ग्राम सेनानियों को नमन कर निकाली प्रभात फेरी
आजादी का अमृत महोत्सव के तहत सोमवार को वाराणसी में विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए

जागरण संवाददाता, वाराणसी। आजादी का अमृत महोत्सव के तहत सोमवार को जनपद में विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए थे। इस क्रम में माध्यमिक विद्यालयों के छात्रों ने प्रभात फेरी निकालकर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को याद किया गया। साथ ही संग्राम सेनानियों के चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन भी किया। दूसरी ओर राजकीय अभिनव इंटर कालेज (जक्खिनी) में विविध प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया था।

loksabha election banner

माध्यमिक विद्यालयों के एनएससी कैडेट व स्काउट गाइड छात्रों ने नगर निगम स्थित शहीद उद्यान से प्रभातफेरी व तिरंगा यात्रा निकाली। इस दौरान स्कूलों का बैनर लिए छात्र बंदेमातरम्, भारत माता की जय नारे लगाते हुए चल रहे थे। वहीं अध्यापकों व छात्रों ने मलदहिया चौराहे पर सरदार बल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा माल्यार्पण उन्हें नमन किया। माल्यार्पण के बाद यह यात्रा शहीद उद्यान में पहुंचकर समाप्त हुई।

प्रभात फेरी में विभिन्न विद्यालयों के 400 छात्र-छात्राओं के अलावा स्काउट/गाइड के जिला सचिव डा. श्रीप्रकाश सिंह, हरेंद्र कुमार, डा. गंगाधर राय, डा. आनंद प्रभा सिंह, डा. अंजू राय, डा. विपिन चन्द्र राय, डा. चारूचन्द्र राम त्रिपाठी ,डा. रमाकान्त मिश्र, विनोद कुमार सिंह ,डा शिवेंद्र दुबे सहित अन्य प्रधानाचार्य भी शामिल थे।

उधर आजादी का अमृत महोत्सव समारोह के तहत राजकीय अभिनव इण्टर कॉलेज (जक्खिनी) में आनलाइन प्रतियोगिताएं हुई। अंत मेें प्रधानाचार्य जयराम सिंह विजेताओं को कापी,कलम और प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया गया।

ये रहे विजेता

जूनियर वर्ग (कक्षा-छह, सात व आठ )

फैंसी ड्रेस :

अंश मिश्रा को प्रथम

आराध्या सिंह व अनु मिश्रा को संयुक्त रूप से दूसरा

निबंध : तनु मिश्रा, प्रियांशी और युवराज

सीनियर वर्ग में

निबंध : खुशबू पटेल, अनन्या मिश्रा, अंशिका, कविता और करन शर्मा

काव्य पाठ : निवेदिता सिंह, निकिता पटेल, अनन्या मिश्रा और संजना सिंह

अभिलेख प्रदर्शनी और भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन में जन भागीदारी

आज़ादी का अमृत महोत्सव एवं चौरी चौरा शताब्दी महोत्सव के अंतर्गत काकोरी घटना के वर्षगांठ एवं अगस्त क्रांति दिवस के अवसर पर लाल बहादुर शास्त्री स्मृति भवन संग्रहालय, क्षेत्रीय पुरातत्व इकाई, क्षेत्रीय अभिलेखागार द्वारा लाल बहादुर शास्त्री स्मृति भवन संग्रहालय रामनगर, वाराणसी में "अगस्त क्रांति और स्वाधीनता आंदोलन" विषयक अभिलेख प्रदर्शनी और भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन में जन भागीदारी विषयक आनलाइन व्याख्यान का आयोजन किया गया ।  इस अवसर पर आयोजित अभिलेख प्रदर्शनी दो भागों में प्रस्तुत की गई। प्रथम भाग में रानी लक्ष्मीबाई की युद्ध नीति, बनारस षडयंत्र केस, असहयोग आंदोलन में भाग लेने के कारण त्यागपत्र देने वाले शिक्षकों की सूची, शहीद रोशन सिंह, शहीद अशफ़ाक़ उल्ला खां, शहीद राम प्रसाद बिस्मिल, शहीद भगत सिंह के अभिलेखों को प्रदर्शित किया। वहीं दूसरे भाग में आज़ादी के योद्धाओं के चित्रों, उनकी रचित रचनाओं को प्रस्तुत किया गया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.