Move to Jagran APP

यातायात- रहें सावधान, वरना हो जाएगा ई-चालान, शहर में ट्रैफिक के 70 पुलिसकर्मी सक्रिय

सड़क पर वाहन चला रहे तो होशियार हो जाइए। ई-चालन में यातायात पुलिस सफलता की उड़ान भर रही है।

By Vandana SinghEdited By: Published: Sat, 20 Apr 2019 05:11 PM (IST)Updated: Sun, 21 Apr 2019 09:10 AM (IST)
यातायात- रहें सावधान, वरना हो जाएगा ई-चालान, शहर में ट्रैफिक के 70 पुलिसकर्मी सक्रिय
यातायात- रहें सावधान, वरना हो जाएगा ई-चालान, शहर में ट्रैफिक के 70 पुलिसकर्मी सक्रिय

वाराणसी, जेएनएन। सड़क पर वाहन चला रहे तो होशियार हो जाइए। ई-चालन में यातायात पुलिस सफलता की उड़ान भर रही है। शहर में यातायात नियमों की अनदेखी को करीब 70 पुलिसकर्मी कैमरे में कैद कर रहे, ऐसे में एक चूक आपको नोटिस की मुश्किल में डाल सकती है।

loksabha election banner

मार्च माह में 18,803 लोगों के ई-चालान किए जा चुके हैं।

तीन माह में नौ गुणा बढ़ी कार्रवाई

यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्ती बरतने को जनवरी माह में ई-चालान की शुरुआत हुई थी। पहले माह में 2454 लोगों का चालान हुआ, जो तीन माह में नौ गुणा से ज्यादा की बढ़ोत्तरी दर्ज करके 18803 तक जा पहुंचा। 

ऐसे होता ई-चालान

यातायात पुलिस ई-चालान अपने  एक सॉफ्टवेयर के जरिए करती है। उसका कनेक्शन परिवहन विभाग में दर्जन वाहनों के विवरण से है। मसलन, सड़क पर किसी ने ट्रैफिक कायदे को तोड़ा तो पुलिसकर्मी वाहन का फोटो खींच नोटिस घर तक भेज देंगे। वाहन के कागजात में मोबाइल नंबर है तो पलक झपकते ही कार्रवाई का अलर्ट मिल जाएगा।

थानों में पुलिसकर्मी भी होंगे ट्रेंड

यातायात नियमों का अनुपालन बढ़ाने के लिए थानों के पुलिसकर्मियों को भी प्रशिक्षित किया जाएगा। कार्रवाई का दायरा बढ़ेगा तो लोग ट्रैफिक नियमों को मानने के लिए गंभीर भी होंगे।

क्र. माह     ई-चालान  मैनुअल 

1- जनवरी   2454      5242

2- फरवरी   11339    1167

3- मार्च     18803     1638

ई-चालान से कायदों को तोडऩे वालों में कमी आई है। इसे शून्य पर लाने को हमने चेकिंग प्वाइंट बढ़ाई है। थाना स्तर पर कार्रवाई शुरू हुई तो और बेहतर परिणाम आएंगे।

श्रवण कुमार सिंह, एसपी ट्रैफिक ।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.