Move to Jagran APP

तस्करी कर कोलकाता ले जा रहे कई प्रजाति के 678 कछुआ बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार

वन विभाग की टीम ने सोमवार की अलसुबह तस्करों के मंसूबे पर पानी फेरते हुए विभिन्न प्रजाति के कुल 678 कछुआ बरामद किया है।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Published: Mon, 03 Feb 2020 06:38 PM (IST)Updated: Mon, 03 Feb 2020 10:05 PM (IST)
तस्करी कर कोलकाता ले जा रहे कई प्रजाति के 678 कछुआ बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार
तस्करी कर कोलकाता ले जा रहे कई प्रजाति के 678 कछुआ बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार

वाराणसी, जेएनएन। वन विभाग की टीम ने सोमवार की अलसुबह तस्करों के मंसूबे पर पानी फेरते हुए विभिन्न प्रजाति के कुल 678 कछुआ बरामद किया है। जो पिछले पांच वर्षों में एक साथ हुई बरामदी में अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई बतायी जा रही हैं। सभी कछुओं को कीटनाशक दवाओं के काटून के बीच बोरी में छिपाकर ले जाया जा रहा था। एसटीएफ लखनऊ की सूचना के आधार पर वन विभाग तथा पुलिस ने चंदौली में सैय्यदराजा थाना के नौबतपुर चेकपोस्ट से एक ट्रक से बरामद किया। वनकर्मी व पुलिस को देखकर ट्रक चालक कुछ पहले ही गाड़ी रोक कर भागने लगे। वनकर्मी व पुलिस ने दौड़कर दो तस्कर को जहां गिरफ्तार किया गया,वहीं रात के अंधेरे का फायदा उठा कर दो भागने में सफल रहे।पकड़े गए तस्करों सहित तीन अन्य के खिलाफ वन विभाग ने वन जीव संरक्षण अधिनियम की धारा तथा भारतीय वन अधिनियम के तहत केस दर्ज किया।पकड़े गए सभी कछुओं को सारनाथ में बने कछुआ पुनर्वास केंद्र में प्राथमिक उपचार हेतु रखा गया है।

loksabha election banner

बताया जाता हैं कि पुलिस उप महानिरीक्षक (एसटीएफ) लखनऊ तथा वाइल्ड लाइफ क्राइम कंट्रोल ब्यूरो(डब्ल्यू सीसीबी) को कुछ दिनों से सूचना मिल रही थी कि कछुओं की तस्करी की जा रही हैं। सूचना का संज्ञान लेते हुए एसटीएफ के अधिकारी तस्करों पर निगाह गड़ाए हुए थे।रविवार की देर शाम एक बार फिर सूचना मिली कि तस्कर कछुओं की तस्करी करने ट्रक में लादकर कोलकाता जा रहे। वन विभाग के एसडीओ दिनेश सिंह ने बताया कि गाडी में कीटनाशक दवा जनपद बुलंदशहर के सिकंदराबाद में एक ट्रांसपोर्ट से लादा गया था।तथा कछुओं को जनपद मैनपुरी के बेबर से लादा गया था।पकड़े गए दोनों तस्कर राजकुमार तथा परवेश जनपद गौतमबुद्ध नगर में थाना दनकौर के चीती गांव निवासी है।वहीं भागने वाले अभियुक्तों में बुलंदशहर के सिकंदराबाद के सलेमपुर निवासी हकमीन (वाहन स्वामी), जनपद गौतमबुद्ध नगर में थाना दनकौर के चीती गांव निवासी बाबूलाल (चालक) तथा इटावा के कोकपुरा फ्रेंड्स कालोनी निवासी देवेंद्र कुमार है।

तस्करों को पकड़ने में यह रहे शामिल

क्षेत्रीय वनाधिकारी ताराशंकर यादव, वन दारोगा पवन कुमार सिंह, मनीष कुमार राय, मनोज कुमार श्रीवास्तव, ए एसआइ (एसटीएफ) शिवेंद्र सिंह सेंगर, विनोद यादव, अरविंद कुमार सहित अन्य कर्मचारी शामिल रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.