Move to Jagran APP

वाराणसी में दो दिनों में 4.11 metric tonnes गेहूं की खरीद, 20 के बाद ही खरीदारी तेज हो पाएगी

किसानों को उचित मूल्य मुहैया कराने के लिए बुधवार को ही विभिन्न क्रय केंद्रों पर गेहूं की खरीद शुरू हो गई। दूसरे दिन गुरुवार को भी इसकी रफ्तार धीमी रही।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Published: Thu, 16 Apr 2020 06:37 PM (IST)Updated: Thu, 16 Apr 2020 11:21 PM (IST)
वाराणसी में दो दिनों में 4.11 metric tonnes गेहूं की खरीद, 20 के बाद ही खरीदारी तेज हो पाएगी

वाराणसी, जेएनएन। किसानों को उचित मूल्य मुहैया कराने के लिए बुधवार को ही विभिन्न क्रय केंद्रों पर गेहूं की खरीद शुरू हो गई। दूसरे दिन गुरुवार को भी इसकी रफ्तार धीमी रही। जिले के दो ही क्रय केंद्रों पर खरीदारी शुरू हो पाई। दो दिन में यहां मात्र 4.10 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद हुई। अगर पूरे मंडल की बात की जाएं तो 250.40 मीट्रिक टन खरीदारी हुई।

loksabha election banner

जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा के निर्देशन पर समर्थन मूल्य 1925 रुपये प्रति क्विंटल की दर से खरीदारी शुरू हो गई है। उन्होंने बताया कि जिले में 32 क्रय केंद्र बनाए गए हैं। इसमें अकेले पीसीएफ के 17 केंद्र शामिल हैं। डीएम ने निर्देश दिया है कि गेहूं की खरीदारी के दौरान शारीरिक दूरी का हरहाल में ख्याल रखा जाए। साथ ही किसानों व कर्मचारियों को मास्क लगाने का निर्देश दिया गया है। कहा कि समर्थन मूल्य से कम दाम पर अपना गेहूं कतई नहीं बेचे। इसमें लापरवाही करने वालों सख्त कार्रवाई की जाएगी।

संभागीय खाद्य नियंत्रक रविशंकर मिश्र ने बताया गेहूं खरीद की तैयारी सभी केंद्रों पर की गई है, लेकिन पहले दिन बहुत ही कम किसान आए। सभी को पहले ही टोटन दे दिया गया है, जो एक सप्ताह तक मान्य होगा। डिप्टी आरएमओ अरुण कुमार त्रिपाठी ने बताया कि 20 अप्रैल के बाद ही क्रय केंद्रों पर खरीदारी तेज हो पाएगी। कारण कि अभी थ्रेसिंग का कार्य अभी धीमा है। पीसीएफ के गोदाम प्रभारी शिव प्रसाद ने बताया कि किसानों से खरीद के बाद पीसीएफ गेहूं का भंडारण एसडब्ल्यूसी (स्टेट वेयरहाउस कारपोरेशन) के तीन गोदामों एसडब्ल्यूसी मंडुआडीह, पहडिय़ा व शहमलपुर में करेगा।

जिलों में क्रय केंद्र

क्रय केंद्र  संस्था का नाम

17        पीसीएफ

08       विपणन शाखा

03       यूपी एग्रो

04       एनसीसीएफ

जिले में यहां बने हैं केंद्र

विकासखंड चिरईगांव के गौराकला, नारायणपुर, छाही गोपेपुर, भगतुआ, चोलापुर के रौनाकला, अजगरा, चौबेपुर, धोलापुर, मदया, काशीविद्यापीठ के नरउर, पिण्डरा के पिण्डरा, बाबतपुर, फूलपुर, मरूई छताव, बड़ागांव  के गागखुर्द बगिया, अनेई, कनियर, बेलवा, कठिराव, हरहुआ के गोसाईपुर मोहाव, कृषि सेवा केंद्र गोसाईपुर, साधन सहकारी समिति गोसाईपुर, आयर, अराजीलाइन के बैरवन, जक्खिनी, मिल्कीचक, मिर्जामुराद, दरेखू, जयापुर, मेहंदीगंज, सेवापुरी के तंखु की बवली में क्रय केंद्र बने हैं।

मंडल में गेहूं की खरीद

जिला     खरीद

वाराणसी  4.10 मीट्रिक टन

चंदौली    16.25 मीट्रिक टन

जौनपुर    184.36 मीट्रिक टन

गाजीपुर   45.69 मीट्रिक टन


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.