Move to Jagran APP

वाराणसी में लगाए जाएंगे 18 लाख पौधे, दो दशक में विकास के नाम 70 हजार पेड़ों की कटाई

वाराणसी की हरियाली लौटाने के लिए शासन ने सभी विभागों को पौधारोपण का लक्ष्य दे दिया है। जिले में वित्तीय वर्ष 2021-22 में कुल 17 लाख 80 हजार 655 पौधारोपण का लक्ष्य मिला है। शासन ने सभी विभाग से पौधों की व्यवस्था में जुट जाने को कहा है।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Published: Thu, 11 Feb 2021 07:15 AM (IST)Updated: Thu, 11 Feb 2021 07:15 AM (IST)
वाराणसी में लगाए जाएंगे 18 लाख पौधे, दो दशक में विकास के नाम 70 हजार पेड़ों की कटाई
हरियाली लौटाने के लिए शासन ने सभी विभागों को पौधारोपण का लक्ष्य दे दिया है।

वाराणसी, जेएनएन। जनपद की हरियाली लौटाने के लिए शासन ने सभी विभागों को पौधारोपण का लक्ष्य दे दिया है। जिले में वित्तीय वर्ष 2021-22 में कुल 17 लाख 80 हजार 655 पौधारोपण का लक्ष्य मिला है। शासन ने सभी विभाग से पौधों की व्यवस्था में जुट जाने को कहा है जिससे पौधारोपण के दौरान कोई परेशानी नहीं हो। वहीं, जिन विभागों को पौधे मिलने में दिक्कत हो, वह पहले ही वन विभाग को बता दें जिससे व्यवस्था हो सके। सबसे अधिक लक्ष्य वन विभाग को मिला है, उसे पांच लाख 65 हजार पौधारोपण करना है।

loksabha election banner

दो दशक में बनारस का तेजी से विकास हुआ है। विकास के नाम पर तेजी से पुराने पेड़ों की कटाई हुई। सिर्फ विभिन्न योजनाओं के नाम पर जनपद में 70 हजार से अधिक पेड़ों की कटाई हुई, इनमें कई विशाल पेड़ तक थे। अन्य लोगों ने पेड़ों की कटाई चोरी-छिपे या बिना अनुमति की वे अलग से है। उसके सापेक्ष सभी विभागों को पौधारोपण का लक्ष्य 20 गुना से अधिक दिया गया लेकिन वे पेड़ लग नहीं सके। सभी विभागों द्वारा किए गए पौधारोपण में वन विभाग को छोड़कर 20 फीसद ही बचा होगा। यह बात अलग है कि सभी विभागों ने फाइलों में खूब पौधारोपण करने के साथ हरियाली दिखाई। यदि किसी बाहरी एजेंसी से जांच करा दी जाए तो हकीकत सामने आ जाएगी।

इन विभागों को मिला लक्ष्य

वन विभाग-556000

पर्यावरण विभाग-62796

ग्राम विकास विभाग-643080

राजस्व विभाग-73200

पंचायती राज विभाग-73200

आवास विकास विभाग-3360

औद्योगिक विकास-1680

नगर विकास-69600

लोक निर्माण विभाग-5520

जल शक्ति विभाग-5520

रेशम विभाग-19809

कृषि विभाग-122976

पशुपालन विभाग-4200

सहकारिता विभाग-3000

उद्योग विभाग-3960

विद्युत विभाग-2160

माध्यमिक शिक्षा-1464

बेसिक शिक्षा-1464

प्राविधिक शिक्षा-2760

उच्च शिक्षा-10440

श्रम विभाग-1320

स्वास्थ्य विभाग-4680

परिवहन विभाग-1320

रेलवे विभाग-8880

रक्षा विभाग-3360

उद्यान विभाग-81106

गृह विभाग-4800


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.