Move to Jagran APP

काशी हिंदू विश्वविद्यालय के 101वें दीक्षा समारोह में 24 दिसंबर को बाटी जाएंगी 11,419 उपाधियां

काशी हिंदू विश्वविद्यालय के 101वें दीक्षा समारोह में 24 दिसंबर को कुल 11419 उपाधियां बाटी जाएंगी।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Published: Sun, 15 Dec 2019 01:07 PM (IST)Updated: Sun, 15 Dec 2019 08:42 PM (IST)
काशी हिंदू विश्वविद्यालय के 101वें दीक्षा समारोह में 24 दिसंबर को बाटी जाएंगी 11,419 उपाधियां

वाराणसी, जेएनएन। काशी हिंदू विश्वविद्यालय के 101वें दीक्षा समारोह में 24 दिसंबर को कुल 11,419 उपाधियां बाटी जाएंगी। इसमें डीलिट की दो, पीएचडी. की 622, एमफि़ल की 12, स्नातकोत्तर की 4511 व स्नातक की 6272 उपाधियां शामिल हैं। वहीं समस्त संकाय के 29 छात्रों को बीएचयू पदक भी प्रदान किए जाएंगे।

loksabha election banner

खास यह कि हाल ही में चर्चा में रहने वाले संस्कृत विद्या धर्म विज्ञान संकाय के दो छात्रों को चांसलर व स्वर्गीय महाराजा विभूति नारायण सिंह स्वर्ण पदक के साथ बीएचयू पदक भी प्रदान किए जाएंगे। इस संकाय के शिवार्चित मिश्रा व अमन कुमार त्रिवेदी ने वर्ष 2019 की स्नातकोत्तर परीक्षाओं में सर्वोच्च संचयी ग्रेड प्वाइंट औसत (सीजीपीए) प्राप्त किया है। आचार्य वेद (शुक्ल यजुर्वेद) परीक्षा में शिवार्चित को व शास्त्री (आनर्स) परीक्षा में अमन कुमार को प्रथम स्थान लाने पर बीएचयू पदक भी प्रदान किया जाएगा। इसके अलावा बीएचयू के कुल 508 छात्रों को स्नातक व स्नातकोत्तर परीक्षाओं के लिए पदक व पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। बता दे कि 23 व 24 दिसंबर से विवि के स्वतंत्रता भवन सभागार में होने वाले इस दीक्षा समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर नई दिल्ली स्थित राष्ट्रीय लोक वित्त और नीति संस्थान के अध्यक्ष डा. विजय केलकर शिरकत करेंगे। इनके अलावा विवि के चांसलर न्यायमूर्ति गिरिधर मालवीय व कुलपति प्रो. राकेश भटनागर भी कार्यक्रम में शामिल होगे।

ये छात्र प्राप्त करेंगे पदक

चांसलर पदक, स्व. महाराजा विभूति नारायण सिंह स्वर्ण पदक व बीएचयू पदक संस्कृत विद्या धर्म विज्ञान संकाय से शिवार्चित मिश्रा व अमन कुमार त्रिवेदी को प्रदान किए जाएंगे।

प्रथम स्थान पर पाने वालों को मिलेगा बीएचयू पदक

- बैचलर ऑफ परफार्मिग आर्ट इंस्ट्रूमेंटल से विश्वजीत सेवा

-मास्टर ऑफ परफार्मिग आर्ट इंस्ट्रूमेंटल से अदविता पांडेय

-बैचलर ऑफ साइंस (आनर्स) बॉटनी से मांडवी पांडेय

-मास्टर ऑफ साइंस अप्लाइड माइक्रोबायोलॉजी से कल्या अंकित राव

-बैचलर ऑफ साइंस (एग्रीकल्चर) से सव्या सिंह

-मास्टर ऑफ साइंस (एग्रीकल्चर) जेनेटिक्स एंड प्लांट ब्रीडिंग से स्नेहा गुप्ता

-बीएससी नर्सिंग से मोनिका

-मास्टर ऑफ साइंस हेल्थ स्टेटिस्टिक्स से प्रिया श्रीवास्तव

-बैचलर ऑफ फार्मेसी (आयुर्वेद) से कोमल शर्मा

-मास्टर ऑफ फार्मेसी (आयुर्वेद) से नेहा चौधरी

-बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी से साक्षी गुप्ता

-मास्टर ऑफ डेंटल सर्जरी से कार्थिकराज एसएम

-बैचलर ऑफ आर्ट्स (आनर्स) संस्कृत से प्रियांशु सिंह

-मास्टर ऑफ आर्ट्स (संस्कृत) से  जयदीप गोरई

-बैचलर ऑफ आर्ट्स (आनर्स) इकानॉमिक्स से उर्वि मिश्रा

-मास्टर ऑफ आर्ट्स साइकोलॉजी से सौमंति सिन्हा

-बैचलर ऑफ कामर्स (आनर्स) से मधु त्रिपाठी

-बैचलर ऑफ कामर्स (आनर्स) फाइनेंशियल मार्केट्स मैनेजमेंट से ज्योति गुप्ता

-मास्टर ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट से श्रद्धा शुक्ला

-मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्टे्रशन से अर्चना कुशवाहा

-बैचलर ऑफ एजुकेशन से चेतना यादव

मास्टर ऑफ एजुकेशन से बबीता सिंह

-बैचलर ऑफ आर्ट्स लॉज (आनर्स) से श्रद्धा शुक्ला

-मास्टर ऑफ लॉज से यतेन्द्र सिंह

-एमएससी इनवायरमेंटल साइंसेस से त्रिया मुखर्जी

-मास्टर ऑफ फाइन आर्ट्स से वैशाली वर्मा

-बैचलर ऑफ फाइन आर्ट्स से साधना।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.