Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Unnao Crime News : उन्नाव में नहर की माइनर में मिला लापता बालिका का शव, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    By Dharmendra PandeyEdited By: Dharmendra Pandey
    Updated: Fri, 27 Jun 2025 07:05 PM (IST)

    Unnao Crime News : पिता ने शुक्रवार सुबह औरास थाने में बच्ची के लापता होने की सूचना दी। शाम करीब चार बजे किसी ग्रामीण ने गांव से करीब 500 मीटर दूर हाजीपुर गोसा से निकले माइनर में मैनी पुलिया व पीपल के पेड़ के पास रजबहा में बच्ची का शव अर्द्धनग्न अवस्था में उतराता देखा। 

    Hero Image

    जागरण संवाददाता, उन्नाव : किसान की छह वर्षीय वर्ष लापता बेटी का शव करीब 24 घंटे बाद रजबहा की पुलिया के पास उतराता मिला। औरास क्षेत्र के गांव से गुरुवार को लापता हुई छह वर्षीय बालिका का अर्द्धनग्न अवस्था में शव मिलने से स्वजन ने दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका जताई है। पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है।
    औरास क्षेत्र के एक गांव निवासी किसान की छह वर्षीय बेटी गुरुवार रात करीब आठ बजे घर से पास ही स्थित गोंडा (छप्पर का हाता) के पास लगे नल से छोटे भाई के साथ पानी लेने गयी थी। बाबा को पानी देने के बाद बच्ची वापस छप्पर के बंगले की तरफ चली गई। इसके बाद बाबा ने पूछा तो भाई ने बताया कि वह मोबाइल देखने गयी है।
    उसका घर बंगला से करीब सौ मीटर दूरी होने के कारण बाबा ने आलस कर वहीं रुके रहे। बच्ची जब देर रात तक घर नहीं लौटी तो स्वजन ने खोजबीन की, लेकिन कुछ पता नहीं चल सका। पिता ने शुक्रवार सुबह औरास थाने में बच्ची के लापता होने की सूचना दी। शाम करीब चार बजे किसी ग्रामीण ने गांव से करीब 500 मीटर दूर हाजीपुर गोसा से निकले माइनर में मैनी पुलिया व पीपल के पेड़ के पास रजबहा में बच्ची का शव अर्द्धनग्न अवस्था में उतराता देखा।
    ग्रामीणों के अनुसार बच्ची के शरीर के नीचे के हिस्से में कोई कपड़ा नहीं था। चेहरे व गाल पर काटने व चोट जैसे निशान थे। ग्रामीणों में चर्चा दुष्कर्म के बाद हत्या की है। पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है। दिवंगत बालिका एक भाई दो बहनों में दूसरे नंबर की थी। बच्ची की मौत से घर में  कोहराम  मच  गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें