Move to Jagran APP

Religion Conversion Case: असलम ने जबरन 5 साल के हिंदू बच्चे का किया खतना, दर्द देखकर स्वजन कराते रहे उसका इलाज

Religion Conversion उन्नाव में एक वर्ग विशेष के युवक ने त्योहार से पहले माहौल खराब करने का प्रयास किया। हिंदू बच्चे का जबरन खतना करने पर विहिप के जिला मंत्री की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके आरोपित को गिरफ्तार करके पूछताछ शुरू की है।

By Abhishek AgnihotriEdited By: Published: Sat, 22 Oct 2022 10:34 PM (IST)Updated: Sat, 22 Oct 2022 10:34 PM (IST)
उन्नाव में युवक की हरकत से दर्द से तड़पा बच्चा।
उन्नाव, जागरण संवाददाता। त्योहार से पहले एक वर्ग विशेष के व्यक्ति ने माहौल खराब करने का प्रयास किया और मतांतरण की मंशा से पांच साल के हिंदू बच्चे का जबरन खतना कर दिया। घटना की जानकारी होते ही हिंदू संगठनों में आक्रोश फैल गया और विहिप के जिला मंत्री ने तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है, वहीं देर रात तक थाना परिसर में भीड़ इकट्ठा रही।

मां का हो चुका निधन, पिता-दादी के पास रहता बच्चा

गंगाघाट क्षेत्र में रहने वाले हिंदू परिवार का बच्चा मोहल्ले के एक मदरसे में पढ़ता है। आसपास के लोगों के मुताबिक बच्चे की मां का निधन हो चुका है और पिता मजदूरी कर घर का खर्च चलाता है। बच्चे की देखरेख उसकी 60 वर्षीय दादी करती हैं, जो मानसिक मंदित हैं। उनके घर पर पड़ोस में रहने वाले मो. असलम का आना-जाना था। असलम ही बालक को मदरसे में पढ़ाने के लिए कहता था। उसकी बातों में आकर स्वजन ने हामी भर ली और मो. असलम ने ही बच्चे का दाखिला मदरसे में करा दिया था।

बच्चे का दर्द देखकर घरवाले कराते रहे इलाज

आरोप है कि असलम कई दिनों से बच्चे की दादी से उसका मतांतरण कराने की बात कह रहा था। मानसिक मंदित होने के चलते दादी भी मान गईं। इसके बाद शुक्रवार को मो. असलम मतांतरण के उद्देश्य से बालक को अपने साथ घर ले गया और जबरन उसका खतना कर दिया। बच्चे की पीड़ा देख स्वजन उसका इलाज कराते रहे और इसकी जानकारी किसी को नहीं दी।

विहिप के जिला मंत्री ने दर्ज कराया मुकदमा

शनिवार रात मामला प्रकाश में आया तो हिंदू जागरण मंच के प्रांतीय मंत्री विमल द्विवेदी व ब्रह्मनगर निवासी विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री मनोज सिंह सेंगर ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की। कोतवाल अखिलेश पांडेय ने बताया कि मनोज सिंह सेंगर की तहरीर पर छलपूर्वक बच्चे का अंगभंग किए जाने की धारा में मुकदमा दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है। बच्चे का इलाज कराया जा रहा है।

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.