Move to Jagran APP

सात सौ नहीं अब 11300 प्रवासी बनेंगे हुनरमंद

ब्रजेश शुक्ल उन्नाव लॉकडाउन के बाद कामकाज छोड़कर आए प्रवासियों में हजारों ऐसे हैं

By JagranEdited By: Published: Sun, 18 Oct 2020 07:52 PM (IST)Updated: Tue, 20 Oct 2020 05:10 AM (IST)
सात सौ नहीं अब 11300 प्रवासी बनेंगे हुनरमंद
सात सौ नहीं अब 11300 प्रवासी बनेंगे हुनरमंद

ब्रजेश शुक्ल, उन्नाव : लॉकडाउन के बाद कामकाज छोड़कर आए प्रवासियों में हजारों ऐसे हैं, जिनको यदि जरा सा कौशलयुक्त बना दिया जाए तो वह अपने घर में ही रोजगारी अथवा उद्यमी बनकर उन्नति कर सकते हैं। जिले में यह प्रयास संभव किए जाने के मामले में शासन से ही उदासीनता देखी जा रही थी। प्रवासियों की संख्या के हिसाब से मांगे गए लक्ष्य के सापेक्ष शासन ने 10 फीसद लक्ष्य को ही अनुमति दी थी। इसकी खबर जागरण में लिखे जाने के बाद शासन ने संज्ञान लिया और पूर्व में दिए लक्ष्य से 150 गुना बढ़ाकर जिले के 11300 प्रवासियों को हुनरमंद होने की सौगात दे दी।

loksabha election banner

कार्यालय उप्र कौशल विकास मिशन से जिला कार्यक्रम प्रबंधन इकाई, विकास भवन को इस बाबत निर्देश आ चुके हैं। इसमें शासन से 17 ट्रेडों के अंदर प्रशिक्षण चलाए जाने के लिए प्रवासियों की संख्या में इजाफा किया गया है। गौरतलब है कि 25 मार्च को लागू हुए लॉकडाउन के बाद जिले में 53257 प्रवासी जिले पहुंचे थे। इसमें 27 हजार प्रवासी ऐसे थे, जिनको कौशलयुक्त बनाए जाने के लिए जिला प्रशासन ने तैयारी की थी। क्वारंटाइन व होम क्वारंटाइन सेंटरों पर सर्वे के बाद यह प्रवासी संख्या तय की गई थी। इसके हिसाब से जिले से मुख्य विकास अधिकारी डॉ. राजेश कुमार प्रजापति ने प्रथम चरण में 7000 प्रवासियों कौशल विकास का टारगेट तय करते हुए शासन से आस जताई थी। हालांकि शासन ने 744 का ही लक्ष्य जिले को दिया था। इसके बाद जागरण ने खबर लिखकर शासन की उदासीनता और प्रशासन की बेबसी जाहिर की थी। इसका संज्ञान लिए जाने के बाद शासन ने लक्ष्य का इजाफा किया है। डीपीएमयू पवन वर्मा ने बताया कि उस खबर के बाद ही हमलोगों को दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2020-21 में स्टेट स्किल डेवलपमेंट फंड (एसएसडीएफ) व भवन और अन्य निर्माण कार्य (बीओसीडब्लू) योजनान्तर्गत प्रशिक्षणदाताओं को 17 ट्रेडों में कुल 11300 का लक्ष्य मिला है।

--------

ट्रेडवार मिला प्रवासियों के प्रशिक्षण का लक्ष्य

ट्रेड-मिला लक्ष्य

चमड़ा-100

ग्रीन जॉब्स-50

परिधान से बने और होम फर्निशिग-2925

निर्माण-3900

हस्तशिल्प-1000

प्रबंधन और उद्यमिता और व्यावसायिक कौशल परिषद-150

पेंट और कोटिग-100

कपड़ा-150

खुदरा-300

रसद-450

घरेलू नौकर-100

पाइपलाइन-200

शक्ति-125

इलेक्ट्रॉनिक्स और हार्डवेयर-100

कृषि-750

स्वास्थ्य देखभाल-300

फ़र्नीचर फिट करना-600


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.