Move to Jagran APP

फ्लैश बैक : उन्नाव संसदीय सीट पर 16 आम चुनावों में इस तरह होते रहे सियासी उतार-चढ़ाव

वोट पाने में कांग्रेस नहीं तोड़ पाई विरोधियों का रिकार्ड।

By AbhishekEdited By: Published: Mon, 18 Mar 2019 01:50 PM (IST)Updated: Mon, 18 Mar 2019 01:50 PM (IST)
फ्लैश बैक : उन्नाव संसदीय सीट पर 16 आम चुनावों में इस तरह होते रहे सियासी उतार-चढ़ाव

उन्नाव, जागरण संवाददाता। उन्नाव संसदीय सीट पर 16 बार आम चुनाव और एक बार हुए उपचुनाव में कांग्रेस ने भले नौ बार चुनाव जीता हो पर सबसे बड़ी जीत का रिकार्ड उसके प्रतिद्वंद्वियों के नाम रहा। देश में आपातकाल के बाद हुए चुनाव में जनता पार्टी के प्रत्याशी ने कुल वोटिंग के 69.62 फीसद वोट पाकर कांग्रेस को शिकस्त दे जो रिकार्ड बनाया उसे अब तक कोई तोड़ नहीं सका। वहीं भाजपा के देवी बक्श सिंह ने लगातार तीन बार जीत की हैट्रिक लगाई उसे भी कोई नहीं तोड़ सका।

loksabha election banner

आपातकाल के दंश के बाद 1977 हुए चुनाव में कांग्रेस को जबरदस्त शिकस्त झेलनी पड़ी थी। लोगों में कांग्रेस के प्रति गुस्से का आलम ये था कि उसके प्रत्याशी को विरोधी जनता पार्टी के प्रत्याशी के मुकाबले एक तिहाई ही वोट मिले। कांग्रेस के प्रत्याशी जियाउर रहमान को 64,248 वोट मिले जो कुल मतदान का 19.87 फीसद भर थे तो जनता पार्टी के टिकट पर लडऩे वाले राघवेंद्र सिंह को 2,25,122 वोट मिले जो कुल मतदान के 69.62 फीसद थे। कांग्रेस सीट पर नौ बार जीती जरूर पर वह राघवेंद्र सिंह द्वारा बनाए रिकार्ड को छू भी न सकी। यही नहीं कांग्रेस का कोई भी प्रत्याशी कभी लगातार दो बार से ज्यादा नहीं जीता। कांग्रेसी जियाउर रहमान तीन बार जीते जरूर पर वर्ष 1971 का पहला चुनाव जीतने के बाद वह 1977 में हार गए और उसके बाद वर्ष 1980 व 84 में लगातार दो बार जीते। वहीं, भाजपा क देवी बक्श सिंह 1991 से 98 तक हुए तीन चुनावों में लगातार जीते हालांकि उनके जीत का अंतर बहुत ज्यादा नहीं रहा।

इन्होंने बनाया रिकार्ड

1977 राघवेंद्र सिंह(जनता पार्टी) 225122

1991 देवी बक्श सिंह (भाजपा) 119227

1996 देवी बक्श सिंह (भाजपा) 167301

1998 देवी बक्श सिंह (भाजपा) 208077


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.