Move to Jagran APP

हाईटेंशन तार से झुलसे मासूम की उपचार के दौरान मौत

हाईटेंशन तार से झुलसे मासूम की उपचार के दौरान मौत सफीपुर बिजली विभाग की लापरवाही ह

By JagranEdited By: Published: Thu, 29 Oct 2020 06:59 PM (IST)Updated: Thu, 29 Oct 2020 06:59 PM (IST)
हाईटेंशन तार से झुलसे मासूम की उपचार के दौरान मौत

हाईटेंशन तार से झुलसे मासूम की उपचार के दौरान मौत

loksabha election banner

सफीपुर: बिजली विभाग की लापरवाही हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर झुलसे मासूम की 22 दिन बाद लखनऊ के एक प्राइवेट अस्पताल में मौत हो गई। विकास खंड क्षेत्र के ग्राम दरौली निवासी आठ वर्षीय शादाब पुत्र सल्ले सात नवंबर को अपने घर की छत पर खेल रहा था। तभी छत के ऊपर से निकली ग्यारह हजार की लाइन की चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गया था। जिसे स्थानीय अस्पताल से जिला अस्पताल रेफर किया गया। उसके बाद हालत बिगड़ने पर लखनऊ के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। संस

कोल्ड स्टोरेज का किया निरीक्षण, 94.62 फीसद आलू निकला

उन्नाव : कोल्ड स्टोरेज में डंप आलू शासन के निर्देश पर तेजी से निकलने लगा है। जिले में अब तक 94.62 फीसद आलू की उठान कोल्ड स्टोरेज से हो गई है। गुरुवार को जिला उद्यान अधिकारी ने पांच कोल्ड स्टोरेज का निरीक्षण किया। जिला उद्यान अधिकारी महेश श्रीवास्तव ने लोहारखेड़ा, सिघुपुर, बदरका, अजगैन, कोरारीकला के कोल्ड स्टोरेज को देखा। यहां पर आलू की निकासी होती मिली। कहीं पर भी आलू डंप नहीं मिला। उद्यान अधिकारी ने कोल्ड स्टोरेज संचालकों को निर्देश दिए कि हर हाल में 31 अक्टूबर तक आलू की निकासी करा दी जाए। इसके बाद कार्रवाई होगी। जासं

खनन के दायरे से मेला व नहान स्थल छोड़ने की गुहार

उन्नाव: गुरुवार को परियर क्षेत्र से ग्रामीणों ने डीएम को एक प्रार्थना पत्र दिया। प्रार्थना पत्र में एक सोसाइटी ने बताया कि यहां साल में छह मेले और 24 मेले गंगा तट पर लगते हैं। इसके अलावा शवदाह के लिए भी लोग दूर दराज से आते हैं। क्षेत्र श्रीराम सर्किट के अंतर्गत आता है। कहा कि खनन का अनुमति क्षेत्र होने के कारण यहां से श्रद्धालुओं को वापस लौटना पड़ता है। मांग की है कि खनन बंद करवाकर पौराणिक स्थल को सुरक्षित किया जाए। करुणा शंकर पाण्डेय, संतोष दीक्षित , मौनी शंकर, जय शंकर, भानू आदि मौजूद रहे। संस

विकास कार्यों में अनियमितताओं की होगी जांच

पुरवा : हिलौली विकासखण्ड की ग्राम पंचायत अहेसा में आवंटन समेत विकास कार्यों में हुई अनियमितताओं की जांच होगी। हाल ही में अहेसा निवासी प्रेमशंकर ने जिलाधिकारी से ग्राम पंचायत में पूर्व में भूमि आवंटन के लिए अपात्रों के चयन सहित हुए विकास कार्यों में अनियमितताओं को लेकर शिकायत की थी। इस पर डीएम ने एसडीएम पुरवा ,अधिशासी अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण, जिला विकास अधिकारी के रूप में तीन सदस्यीय टीम गठित की है। एसडीएम राजेश चौरसिया ने बताया कि जिलाधिकारी द्वारा गठित टीम शुक्रवार को ग्राम सभा में स्थलीय व अभिलेखीय जांच कर जिलाधिकारी को रिपोर्ट सौंपेगी। संस

आवारा मवेशियों से परेशान ग्रामीणों ने लगाई गुहार

पुरवा : आवारा पशुओं की धमा चौकड़ी की समस्या अब नासूर बनती जा रही है। हिलौली विकासखंड के गांव पतयोला दासी के रमेश, बलराम, अतुल, गोलू आदि किसानों ने एसडीएम को बताया कि ग्राम पंचायत समेत आसपास के गांवों में सैकड़ों पशु खेतों में बोई फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। रात रात भर जागकर फसल की रखवाली करने के बावजूद समस्या का निदान नहीं हो पा रहा है। साथ ही पशु हिसक भी हो गए हैं। शिकायत पर एसडीएम राजेश चौरसिया ने कार्रवाई का भरोसा दिया है। संस

रैली निकाल मतदाताओं को किया जागरूक

गंजमुरादाबाद: गुरुवार को ईओ दीपक शर्मा की अगुवाई में मतदाता जागरुकता रैली निकाली गई। लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करने की शपथ ली। इस रैली में सारे काम छोड़ दो-सबसे पहले वोट दो, देश तरक्की तभी करेगा- हर वोटर जब वोट करेगा आदि नारे लगाते हुए सभी लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया गया। रैली नगर में भ्रमण करते हुए अंत में नगर पंचायत कार्यालय पर समाप्त हो गयी। इस अवसर पर फजलुर्रहमान, आजाद हुसैन, अभिषेक यादव, साबिर, तसव्वर, महेश शर्मा, अंकित श्रीवास्तव व कन्या प्राइमरी पाठशाला की शिक्षिकाएं भी साथ रहीं। संस

-------

मारपीट के आरोप में दो पर मुकदमा

सफीपुर: कोतवाली क्षेत्र अटवा निवासी उदयनारायण पुत्र गोपाल तिवारी ने कोतवाली पुलिस को दिए शिकायती पत्र में बताया कि गांव निवासी गोपाल व अनुराग पुत्र सियाराम घर के दरवाजे पर मलबा ढेर कर रहे थे। उनको मना किया तो विवाद करने लगे। फिर दोनों ने लाठी डंडों से मारपीट कर घायल कर दिया है। कोतवाली प्रभारी हरिकेशराय ने बताया मुकदमा लिख लिया गया है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी। संस


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.