Move to Jagran APP

'गुरु ले जाता है अंधेरे से उजाले की ओर'

संवादसूत्र, सुलतानपुर : जो अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाए, उसे गुरु कहते हैं। बिना गुरु के

By JagranEdited By: Published: Wed, 05 Sep 2018 11:48 PM (IST)Updated: Wed, 05 Sep 2018 11:48 PM (IST)
'गुरु ले जाता है अंधेरे से उजाले की ओर'
'गुरु ले जाता है अंधेरे से उजाले की ओर'

संवादसूत्र, सुलतानपुर : जो अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाए, उसे गुरु कहते हैं। बिना गुरु के कोई भी व्यक्ति आगे नहीं बढ़ सकता। शिक्षकों का सम्मान सर्वोपरि है। ये कहना है प्रदेश सरकार के ग्राम्य विकास एवं पंचायतीराज मंत्री डॉ.महेंद्र ¨सह का। वे बुधवार को रामनरेश त्रिपाठी सभागार में प्राथमिक शिक्षक संघ के बैनर तले आयोजित शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी व सेवानिवृत्त शिक्षक सम्मान समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे।

loksabha election banner

डॉ.राधाकृष्णन की जयंती पर जिले में दिनभर कार्यक्रमों की धूम रही। स्कूल-कॉलेजों में उत्सव सा माहौल रहा। विद्यार्थियों ने शिक्षकों को पूजा और सम्मान स्वरूप उपहार दिया। वहीं त्रिपाठी सभागार में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष दिलीप पांडेय, मंत्री एचबी ¨सह व निजाम खान आदि की मौजूदगी में 76 सेवानिवृत्त शिक्षकों का शाल ओढ़ा व माल्यार्पण कर मंत्री डॉ.¨सह ने कहा कि मैं अभिभूत हूं। गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं। शिक्षा-दर्शन व राजनीत के प्रकांड विद्वान थे पूर्व राष्ट्रपति। शिक्षा क्षेत्र की समस्याओं को बखूबी जानता हूं, इन्हें मुख्यमंत्री तक पहुंचाऊंगा। विधायक सूर्यभान ¨सह, राजेश गौतम, डॉ.एमपी ¨सह, राष्ट्रपति सम्मान प्राप्त शिक्षक केपी यादव, सीडीओ राधेश्याम, पालिकाध्यक्ष बबिता जायसवाल, डा.एके ¨सह आदि मौजूद रहे। वहीं क्षत्रिय भवन में राजेंद्र पांडेय की अगुवाई वाले प्राशिसं गुट ने भी समारोह किया। जिसमें लम्भुआ विधायक देवमणि दुबे व लेखाधिकारी विवेक ¨सह आदि ने सत्यदेव पांडेय सहित 96 शिक्षकों को यथार्त गीता, कुरान, रामचरित मानस व अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। गंगा प्रसाद दुबे, रणवीर ¨सह, रणधीर ¨सह, मालती ¨सह, अशोक ¨सह,राहुल तिवारी, राजेन्द्र प्रसाद पांडेय आदि मौजूद रहे। इंडियन रेड क्रास सोसायटी ने रोडवेज परिसर में डीएम विवेक की अध्यक्षता में पौधरोपण किया। मोलनापुर प्राथमिक विद्यालय में भाजपा प्रबुद्ध प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक डॉ.आरए वर्मा, सुनीता ¨सह व पल्लवी वर्मा ने शिक्षकों को सम्मानित किया। गुरुनानक विद्यालय में बच्चों को ड्रेस बांटे गए। केएनआइएमटी फरीदीपुर में निदेशक महेश प्रसाद की मौजूदगी में विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए। केएनआइपीएसएस रसायन शास्त्र विभाग, मोहम्मदाबाद बेसिक स्कूल, मोतिगरपुर डड़वा, दूबेपुर इमिलिया खुर्द, शिशुमंदिर सिरवारा रोड व शाहगंज समेत विभिन्न स्कूल-कॉलेजों में दिनभर कार्यक्रम चलते रहे।

लम्भुआ संवादसूत्र के अन सार, कस्बे के 21 सेंचुरी कांवेंट स्कूल में बीडीओ अमरनाथ शुक्ल ने अर्थशास्त्र प्रवक्ता प्रवीण पाठक को सम्मानित किया। प्रबंधक रत्नेश वैश्य व प्रधानाचार्य रामजनक मिश्र ने अतिथियों का आभार जताया। कादीपुर संवादसूत्र के अनुसार, सरस्वती विद्या मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में डॉ.राधाकृष्णन को याद करते ह ए उनके जीवन से प्रेरणा लेने का आह्वान किया गया। अध्यक्ष नरेंद्र प्रताप ¨सह, प्रबंधक दिनेश ¨सह व प्रधानाचार्य रवींद्र मोहन मिश्र ने विद्यालय के शिक्षकों को उपहार देकर सम्मानित किया। धनपतगंज संवादसूत्र के अनुसार, स्वामी विवेकानंद स्कूल, गुरूकुल एकाडमी चंदीपुर, शोभाराम राष्ट्रीय इंटर कालेज में धूमधाम से शिक्षक दिवस मनाया गया। बच्चों ने गुरुजनों को उपहार भेंट किया। अखंडनगर संवादसूत्र के अनुसार, क्षेत्र के बेसिक एवं निज विद्यालयों में बच्चों ने अपने-अपने विद्यालयों को पूरी लगन से सजाया संवारा। जूनियर माध्यमिक विद्यालय अखंडनगर में प्रधानाध्यापिका मिथिलेश तिवारी, बृजलाल गौतम आदि ने राधाकृष्णन के जीवन की प्रेरणादायी कार्यों और विचारों से बच्चों को अवगत कराया। भदैंया संवादसूत्र के अनुसार, जूनियर हाईस्कूल नरायनपुर में बच्चों द्वारा विविध कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम में अनामिका ने बाजी मारी। साहिल द्वितीय दूसरे स्थान पर रहे। इसके अलावा रागिनी, कुलसुम, राज, खुशबू, रोली, वंदना, लक्ष्मी, शाकरून को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। जय¨सहपुर संवादसूत्र के अनुसार, आरके एकेडमी स्कूल में प्रचार्या शशिलता शर्मा की देखरेख में बच्चों ने विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत किए। बिरईपुर स्थित शारदा अभिराम कांवेंट स्कूल में छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों से लोगों का मनमोह लिया। अंत में छात्रों ने बुके देकर शिक्षकों का सम्मान किया।

-----------------

शिक्षकों व विद्यार्थियों ने किया रक्तदान

केएनआइ के महिला प्रकोष्ठ के बैनर तले डॉ.रंजना ¨सह के संयोजन में शिक्षक दिवस पर रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। जिसमें 15 छात्राओं व 8 शिक्षकों समेत 71 लोगों ने रक्तदान किया। न्यायाधीश पूनम ¨सह, समाजसेवी डा.सुधाकर ¨सह ने विद्यार्थियों की हौसलाफजाई की।

---------------

रंगोली में उकेरी राधाकृष्णन की छवि

रामनरेश त्रिपाठी सभागार की गैलरी में अंगनाकोल बेसिक स्कूल के शिक्षक हरीश कुमार की रंगोली आकर्षण का केंद्र रही। उन्होंने रंगोली में डॉ.राधाकृष्णन की छवि को उकेरा, जिसकी मंत्री डॉ.महेंद्र ¨सह ने भी तारीफ की।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.