संवादसूत्र, अखंडनगर (सुलतानपुर) : रविवार की शाम कादीपुर मार्ग पर दो कारों की आमने-सामने की जोरदार भिड़ंत में तीन लोगों की मौत हो गई। दुर्घटना में सात की हालत गंभीर है। घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल अंबेडकरनगर भेजा गया है। डीएम व एसपी ने मौके पर पहुंचकर जायजा लिया व पीड़ितों को आर्थिक मदद दिलाने का भरोसा दिलाया।

आजमगढ़ जिले से स्कार्पियो सवार पसना गांव में रामजीत के घर बेटा पैदा होने की खुशी में शामिल होने आए थे। मांगलिक कार्यक्रम संपन्न होने के बाद वे वापस कादीपुर मार्ग पर पाराबासुपुर गांव के पास पहुंचे ही थे, कि सामने से आ रही तेज रफ्तार हेक्सा कार ने जोरदार टक्कर मार दी। इससे दोनों गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए। चीख-पुकार सुन ग्रामीण घटना स्थल की ओर दौड़ पड़े।

लोगों ने किसी तरह से घायलों को बाहर निकाला। तब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी थी। इसमें हेक्सा सवार मीरपुर प्रतापपुर निवासी दिलीप राजभर व राम आसरे यादव तथा स्कार्पियो सवार आजमगढ़ जिले के फूलपुर ब्राहिमपुर निवासी परमेश की मौके पर ही मौत हो चुकी थी।

हेक्सा सवार अखंडनगर के बड़ोरा गांव के महेंद्र प्रताप यादव, पतजू पहाड़पुर के राजदेव वर्मा व मोहनलाल, पसना के सिकंदर, जगदीशपुर के राकेश पांडेय एवं स्कार्पियो सवार आजमगढ़ जिले के विसेखा फूलपुर निवासी सचिन व गुड्डू गंभीर रूप से घायल मिले।

सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष कृष्ण मोहन सिंह ने ग्रामीणों के सहयोग से घायलों को एंबुलेंस से सीएचसी पहुंचाया। जहां उनकी हालत गंभीर देख सभी घायलों को जिला अस्पताल अंबेडकरनगर रेफर कर दिया गया। अखण्डनगर के रहने वाले सभी लोग सपा कार्यकर्ता हैं, जो कादीपुर विधानसभा के पूर्व विधायक भगेलूराम के करीबी हैं।

डीएम-एसपी ने बंधाया ढाढ़स : जिलाधिकारी रवीश गुप्ता और पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा तत्काल घटना स्थल पहुंचे और मृतकों व घायलों के परिवारजन को ढाढ़स बंधाया। उन्होंने हादसे में मृत लोगों को राहत दिलाए जाने की बात कही और घायलों के समुचित इलाज के लिए अंबेडकरनगर के अधिकारियों से बातचीत की।

Edited By: Mohammed Ammar