Move to Jagran APP

गांव की सरकार बनाने बूथों पर पहुंचे टीम, मतदान आज

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को संपन्न कराने के लिए रविवार

By JagranEdited By: Published: Sun, 18 Apr 2021 11:31 PM (IST)Updated: Sun, 18 Apr 2021 11:31 PM (IST)
गांव की सरकार बनाने बूथों पर पहुंचे टीम, मतदान आज
गांव की सरकार बनाने बूथों पर पहुंचे टीम, मतदान आज

सुलतानपुर : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को संपन्न कराने के लिए रविवार को ब्लाकों से 3012 पोलिग पार्टियां रवाना हुईं। देर शाम वह सब मतदान केंद्रों पर पहुंच गईं। वहां अपनी जिम्मेदारियां संभाल ली। सोमवार को ग्राम प्रधान, जिला पंचायत, क्षेत्र पंचायत व ग्राम पंचायत सदस्य पद के 14,253 निर्वाचन क्षेत्रों मे मतदान होगा। इन क्षेत्रों में 21053 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है, जिनके भाग्य का फैसला 19 लाख 37 हजार 642 मतदाता करेंगे।

loksabha election banner

सुबह से ही ब्लाकों में पोलिग पार्टियों के रवानगी स्थल पर निर्वाचन कार्मिकों की भीड़ जमा होने लगी। वह सब अपनी ड्यूटी पत्र के साथ निर्वाचन अधिकारी को कार्य स्थल पर जाने की सूचना दिए। उनकी उपस्थिति दर्ज की गई। इसके बाद लोग मतदान सामग्री, मतपेटी आदि लेकर तय वाहन से पोलिग स्टेशनों की ओर रवाना हो गए। एक पोलिग पार्टी में चार सदस्य रखे गए हैं। रवाना होने के पूर्व सभी कार्मिकों को मतदान से संबंधित जानकारियां दी गईं। उन्हें मतदान सामग्री सूची के साथ सौंपी गई, जिससे वे उसका मिलान कर सकें। सामग्रियों को पाने के बाद कार्मिकों ने मिलान किया। इस दौरान चुनाव प्रेक्षक गौरव वर्मा, जिलाधिकारी रवीश गुप्ता, पुलिस अधीक्षक डॉ. विपिन मिश्र ने पोलिग पार्टियों की रवानगी का जायजा लिया। इस दौरान डीएम ने सेक्टर मजिस्ट्रेट, जोनल मजिस्ट्रेट व निर्वाचन अधिकारियों को सुबह सात बजे मतदान शुरू करा देने की हिदायत देते रहे। मजिस्ट्रेटों को निर्धारित क्षेत्रों में निरंतर भ्रमण करने का निर्देश दिया गया। वोट शाम छह बजे तक डाला जाएगा, जहां मतदान परिसर में छह बजे से पहले लोग कतारबद्ध रहेंगे, उन्हें मतदान की अनुमति दी जाएगी। जिलाधिकारी ने सुरक्षा कर्मियों, निर्वाचन कार्मिकों सभी को अपने कर्तव्यों को मुस्तैदी से निभाने को निर्देश दिए हैं। वहीं मतदान के दौरान व्यवधान डालने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के लिए भी निर्देशित किया। एसपी ने कहा कि मतदान को सकुशल व शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए कड़े सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं।

ब्लाकवार मतदाताओं की संख्या

अखंडनगर- 13,3790

बल्दीराय-15,7082

भदैंया-13,4717

धनपतगंज-14,6193

दोस्तपुर-10,4242

दूबेपुर-20,2894

जयसिंहपुर-17,0568

कादीपुर-11,6489

कुड़वार-17,5713

कूरेभार-17,3787

लम्भुआ-14,2742

पीपी कमैचा-11,4359

मोतिगरपुर-84,589

करौंदीकला-80,477

-

एक नजर में जनपद प्रधान पद-979 -- उम्मीदवार - 8357

जिपं वार्ड-45-- उम्मीदवार - 1182

बीडीसी वार्ड-1136-- उम्मीदवार -6976

ग्रा.पं सदस्य वार्ड-12,093-- उम्मीदवार -4538

योग - 14253---कुल उम्मीदवार- 21,053 संवदेनशील मतदान केंद्र-27

अतिसंवेदनशील मतदान केंद्र-85

अतिसंवेदनशील प्लस मतदान केंद्र-118

मतदान केद्र-1162

बूथ-3012

सेक्टर मजिस्ट्रेट-130

जोनल मजिस्ट्रेट-19 कोविड के नियमों का हो पालन

जिलाधिकारी ने कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सभी को सतर्क रहने, मास्क लगाने, शारीरिक दूरी के पालन के साथ सैनिटाइजर के उपयोग के लिए निर्देश दिया है। वहीं पुलिस अधीक्षक ने सुरक्षा बलों को अवांछित तत्वों पर पैनी नजर रखने के साथ मतदाताओं को किसी के बहकावे में न आने और निष्पक्ष मतदान करने की अपील की है। किसी के जोर जबरदस्त करने पर उसकी सूचना तत्काल प्रशासन व पुलिस को देने के लिए कहा है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.