Move to Jagran APP

मुख्‍यमंत्री से मिलने के बाद सुल्‍तानपुर पहुंची सांसद मेनका गांधी, फूलों से हुआ भव्‍य स्‍वागत Sultanpur News

दो दिवसीय दौरे पर सांसद मेनका गांधी आज से अमेठी में हैं। सीएम से मुलाकात कर सांसद ने जिले की ध्वस्त बिजली और कानून एवं स्वास्थ्य व्यवस्था पर बातचीत की।

By Divyansh RastogiEdited By: Published: Sat, 27 Jul 2019 01:32 PM (IST)Updated: Sat, 27 Jul 2019 01:32 PM (IST)
मुख्‍यमंत्री से मिलने के बाद सुल्‍तानपुर पहुंची सांसद मेनका गांधी, फूलों से हुआ भव्‍य स्‍वागत Sultanpur News

सुल्‍तानपुर, जेएनएन। सांसद मेनका गांधी आज से दो दिवसीय दौरे पर सुल्‍तानपुर में हैं। लखनऊ में सीएम योगी आदित्‍यनाथ से मुलाकात के बाद सांसद मेनका गांधी का काफिला जिले के मुसाफिरखाना पहुंचा। यहां फूलों से जोरदार स्वागत हुआ। बता दें, सीएम से मुलाकात कर सांसद ने जिले की ध्वस्त बिजली और कानून एवं स्वास्थ्य व्यवस्था पर बातचीत की।

loksabha election banner

ये रहा कार्यक्रम 

धनपतगंज ब्लाक में करीब एक दर्जन सभाएं करेंगी। एक बजे पीरो सरैया में मीटिंग, 1.20 हरौरा बाजार में स्वागत, 1.45 पर महमूदपुर में सभा, 2.00 बजे मायंग रोड पर कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत किया जाएगा। 2.10 पर धनपतगंज बाजार में स्वागत, 2.20 बजे अतरसुराम कलान में सभा, 2.30 बजे कोरो तिराहा पर स्वागत, 2.45 बजे सेमरौना व 3.00 बजे टीकर में सभा, तत्पश्चात 3.30 बजे मझवारा गांव में पौधरोपण करेंगी। 3.45 बजे सेवरा गांव में सभा में हिस्सा लेंगी। 4.00 बजे अमऊ जासरपुर में सभा और 4.30 बजे ककरहवा धर्मदासपुर में स्वागत कार्यक्रम में शिरकत करेंगी। 4.45 बजे शंकरगढ़ गांव, 5.00 बजे सरायगोकुल, 5.20 बजे महिलो आशोपुर व छह बजे शहर के विवेकनगर में बूथ सदस्यता अभियान व पौधरोपण सहित विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगी।

अगले दिन का कार्यक्रम 

28 जुलाई को सुबह 8.30 बजे कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी के साथ बैठक, 9.00 डीएम की उपस्थिति में बिजली विभाग के अधिकारियों के साथ मीटिंग, 9.45 पर पं.रामनरेश त्रिपाठी सभागार में डीडी कृषि व विभागीय अफसरों के साथ बैठक। 10.30 बजे जयसिंहपुर तहसील के अठैसी गांव में फायर विभाग के भवन का शिलान्यास, एक बजे जिला पंचायत सभागार में विकास समिति के सदस्यों के साथ मीटिंग। तत्पश्चात लखनऊ के लिए कार द्वारा रवाना हो जाएंगी।

अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.