Move to Jagran APP

दिवंगत प्रधानों के स्वजन ही बने प्रधान

पंचायत उप चुनाव के सभी नतीजे घोषित ब्लाकों पर रही कड़ी सुरक्षा व्यवस्था

By JagranEdited By: Published: Mon, 14 Jun 2021 11:15 PM (IST)Updated: Mon, 14 Jun 2021 11:15 PM (IST)
दिवंगत प्रधानों के स्वजन ही बने प्रधान

सुलतानपुर : पंचायत उप चुनाव के सभी नतीजे सोमवार को घोषित कर दिए गए। रिक्त पांच ग्राम पंचायतों के प्रधान पद पर दिवंगत प्रधानों के परिवारजन ही काबिज हुए। यह नतीजा जहां उन परिवारों के प्रति सहानुभूति दर्शाती है, वहीं मतदाताओं के बीच उनकी लोकप्रियता भी प्रदर्शित हुई है।

loksabha election banner

कुड़वार संसू के अनुसार उपचुनाव की मतगणना में राजकुमार यादव कामयाब हुए। उन्हें 2692 तथा नौशाद अहमद को 2247 मत प्राप्त हुए। उन्होंने 445 मतों से जीत हासिल की। मतगणना के बाद निर्वाचन अधिकारी सुनील कुमार ने नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान राजकुमार को प्रमाण पत्र दिया। इस मौके पर उपजिलाधिकारी सदर रामजी लाल, क्षेत्राधिकारी सदर राघवेंद्र चतुर्वेदी व थाना प्रभारी श्रीराम मौजूद रहे। बीते पंचायत चुनाव में कुड़वार से राजकुमार यादव की मां प्रेमा देवी ग्राम प्रधान निर्वाचित हुई, लेकिन मतगणना के तीन दिन पहले ही उनकी मृत्यु हो गई। धनपतगंज संसू के अनुसार, ब्राहिमपुर के उप चुनाव में मिथलेश कुमारी ने अपने निकटतम प्रत्याशी अर्जुन सिंह को 188 वोट से मात दी। पिछले चुनाव मे भी इनके पति जय शंकर सिंह चुनाव में विजयी हुए थे। उनकी मृत्यु के बाद उप चुनाव हुआ है। वहीं कनेहटी ग्राम पंचायत में सलमा खातून ने अपने प्रतिद्वंद्वी सालिहा को 100 मतों से पराजित किया। दोस्तपुर संसू के अनुसार, मुरैनी गांव से प्रधान पद पर सीमा यादव ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी अजय सिंह को 15 मतों से हराया। सीमा को 288 व अजय सिंह को 273 मत प्राप्त हुए। उनके पति की मृत्यु के बाद यह सीट रिक्त हुई थी। वहीं सरैया मुस्तफाबाद में रूकुमुद्दीन के पुत्र मो.शादाब अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कर्मजीत से 275 वोटों से विजयी। मो. शादाब को 1083 मत व कर्मजीत को 808 मत प्राप्त हुए। वहीं प्रतापुर कमैचा विकास खंड अंतर्गत क्षेत्र पंचायत वार्ड 32 से शोभा देवी विजयी हुई हैं। इन्हें 332 मत हासिल हुआ है। निकटतम प्रतिद्वंदी कंचन को 297 वोट मिले। जयसिंहपुर ब्लाक के क्षेत्र पंचायत वार्ड 95 में 766 वोट पाकर गया प्रसाद विजयी हुए हैं। उनके निकटतम प्रतिद्वंदी को 355 मत मिले हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.