Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आयुष्मान योजना के लिए डेढ़ लाख मरीजों का चयन

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 14 Jan 2020 06:04 AM (IST)

    न्4ह्वह्यद्धद्वड्डठ्ठ ङ्घश्रद्भड्डठ्ठड्ड न्4ह्वह्यद्धद्वड्डठ्ठ ङ्घश्रद्भड्डठ्ठड्ड न्4ह्वह्यद्धद्वड्डठ्ठ ङ्घश्रद्भड्डठ्ठड्ड न्4ह्वह्यद्धद्वड्डठ्ठ ...और पढ़ें

    Hero Image
    आयुष्मान योजना के लिए डेढ़ लाख मरीजों का चयन

    सुलतानपुर : गरीब व आर्थिक रूप से कमजोर मरीजों के लिए आयुष्मान कार्ड वरदान साबित हो रहा है। इसके तहत अब जिला अस्पताल में सर्जिकल वार्ड से लेकर एक्सरे, ऑपरेशन, घुटना प्रत्यारोपण से लेकर निश्शुल्क दवाओं की अलग व्यवस्था कर दी गई है। बनाए गए इस वार्ड में आने वाले मरीजों को बेहतर सुविधाएं दिए जाने का प्रयास किया जा रहा है। डेढ़ लाख से ज्यादा लोगों का चयन

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके अंतर्गत मरीज को सालाना पांच लाख रुपये का मेडिकल इंश्योरेंस दिया जाता है। योजना से फायदा पहुंचाने के लिए जिले के एक लाख 57 हजार लोगों का चयन किया गया। सक्रियता दिखाते हुए एक लाख 15 हजार से अधिक लोगों का कार्ड भी बना दिया गया है। पंजीकृत कार्ड धारक मरीज को अस्पताल से छुट्टी के बाद 15 दिन तक की निश्शुल्क दवा दी जाती है। बोले लाभार्थी

    दरियापुर निवासी निर्जला यादव पित्ताशय की पथरी से परेशान थी। माली हालत ठीक न होने से उनका इलाज संभव नहीं हो रहा था। गोल्डन कार्ड होने के चलते सर्जन डॉ वीबी सिंह द्वारा उनका निश्शुल्क ऑपरेशन किया गया और दवाइयां दी गई। सूर्यभान पट्टी निवासी मोलई को सीने में दर्द के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया। एक्सरे से लेकर दवा तक का पूरा इलाज गोल्डन कार्ड ही सुनिश्चित हो सका।

    ---------------

    कार्ड धारकों के लिए बनाया गया सर्जिकल वार्ड को जल्द ही जनता को समर्पित कर दिया जाएगा। इसका जल्द ही उद्घाटन कराया जाएगा।

    डॉ. वीबी सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी