Move to Jagran APP

सोनभद्र में हाई वोल्टेज बिजली के तार से उतरे करेंट की वजह से युवक की मौत, तमाम इलेक्‍ट्रानिक उपकरण जले, चक्काजाम

Death from Current सोनभद्र जिले में शुक्रवार की रात बिजली का तार गिरने की वजह से कई उपकरण फुंक गए तो युवक की भी करंट लगने से मौत हो गई। वहीं जानकारी के बाद सुबह लोगों ने चक्‍काजाम कर दिया।

By Abhishek SharmaEdited By: Published: Sat, 27 Aug 2022 09:28 AM (IST)Updated: Sat, 27 Aug 2022 09:28 AM (IST)
सोनभद्र में हाई वोल्टेज बिजली के तार से उतरे करेंट की वजह से युवक की मौत, तमाम इलेक्‍ट्रानिक उपकरण जले, चक्काजाम
सोनभद्र में शनिवार को आक्रोशित लोगों ने मार्ग जाम कर दिया।

सोनभद्र, जागरण संवाददाता। रामगढ़ में शुक्रवार की देर रात बिजली का तार गिरने की वजह से कई लोगों के घरों में करेंट उतर गया और हादसा होने की वजह से तमाम इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जल गए। एलटी तार पर 11 हजार वोल्ट का तार टूटकर गिरने से घरों में करंट उतर गया। जिसमें एक युवक की भी करंट से मौत हो गई। 

loksabha election banner

रामगढ़ कस्बे में नहर से आगे मुख्य मार्ग पर नंदलाल गुप्ता के घर के ठीक सामने शुक्रवार की देर रात 11 हजार वोल्टेज का विद्युत तार एलटी तार पर गिर गया। इससे आसपास के घरों में करेंट उतर आया। उसकी चपेट में आने से 26 वर्षीय विक्की जायसवाल की मौत हो गई। इससे गुस्साए लोगों ने शनिवार की सुबह कस्बे में रॉबर्ट्सगंज खलियारी मार्ग पर चक्काजाम कर दिया।

शुक्रवार की देर रात 11 हजार वोल्ट का विद्युत तार टूटकर गिरने से कस्बे के दर्जनों लोगों के घरों के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण तेज आवाज कर जल गए। जिस समय इलेक्ट्रॉनिक उपकरण आवाज के साथ जलने लगे लोगों में अफरा तफरी मच गई। लोग घरों से निकलकर बाहर शोर मचाने लगे। वही रामगढ़ नहर के पास रामगढ़- काली मंदिर मोड़ पर चाट व्यवसाई विक्की पुत्र सुरेंद्र मोदनवाल घर में हाई वोल्टेज करेंट के दौड़ने से उसकी चपेट में आने से अचेत हो गया। स्वजन उसे तत्काल पीएचसी चतरा तियरा ले गए जहां से डॉक्टरों ने स्थिति गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।

विक्की जो करेंट की चपेट में आ गया वह दुकान बंद कर चाट बनाने वाले बर्तन आदि को लेकर घर में जा रहा था। ज्यों ही अपने घर में लगे लोहे के दरवाजे से होकर गुजरने लगा चाट का बर्तन दरवाजे से सट गया जिससे करेंट की चपेट में आ गया और बुरी तरह घायल हो गया। जिला अस्पताल में ले जाने पर चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस पर भी स्वजन का मन नहीं माना तो वे उसे लेकर ट्रामा सेंटर वाराणसी गये। वहां भी मृत घोषित होने पर शनिवार की सुबह करीब छह बजे रामगढ़ शव लेकर वापस आए। विक्की अपने मां-बाप का इकलौता पुत्र था।

वह दो बहनों में अकेला भाई था। करेंट से नंदलाल गुप्ता, सुरेश मोदनवाल, नंदू केसरी, सूरज सिंह, फुलझारी देवी, सागर गुप्ता समेत दर्जनों उपभोक्ताओं के घरों के पंखा इनवर्टर आदि इलेक्ट्रॉनिक उपकरण नुकसान हुए हैं। सुबह ग्रामीणों ने चक्काजाम कर दिया और अधिकारियों को बुलाने की मांग पर अड़े हुए हैं। उपभोक्ताओं में इस बात को लेकर नाराजगी जताई जा रही थी कि विभाग के उच्चाधिकारियों को और पन्नूगंज विद्युत सब स्टेशन पर तैनात संविदा कर्मियों को फोन लगाया गया परंतु किसी का फोन नहीं उठा। तो किसी का मोबाइल बंद बता रहा था। पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गई है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.