Move to Jagran APP

ऊर्जांचल में चुनाव की सरगर्मी, शुरू हुआ फ्लैग मार्च

19 मई को होने वाले मतदान के मद्देनजर ऊर्जांचल में सरगर्मी बढ़ गई है। मंगलवार की शाम अनपरा से रेणुसागर तक पुलिस व पीएसी ने फ्लैग मार्च किया।

By JagranEdited By: Published: Tue, 14 May 2019 06:22 PM (IST)Updated: Tue, 14 May 2019 09:48 PM (IST)
ऊर्जांचल में चुनाव की सरगर्मी, शुरू हुआ फ्लैग मार्च
ऊर्जांचल में चुनाव की सरगर्मी, शुरू हुआ फ्लैग मार्च

जागरण संवाददाता, अनपरा (सोनभद्र) : 19 मई को होने वाले मतदान को लेकर ऊर्जांचल में सरगर्मी बढ़ गई है। मंगलवार को अनपरा से रेणुसागर तक पुलिस व पीएसी के जवानों ने फ्लैग मार्च किया। इसके साथ ही मध्य प्रदेश सीमा पर अनवरत चेकिग जारी है। अनपरा थाना अंतर्गत सिद्धहवा गांव से रेंहटा के बीच कुल 26 मतदान केंद्रों पर 70 बूथ बनाए गए हैं। ग्राम रेंहटा के बूथ को वल्नरेबुल बूथ घोषित किया गया है। दुर्गम इलाकों में मतदान केंद्र होने से ग्राम सिद्धहवा, मेड़रदह, बड़हरा, जोगेंद्रा, खजुरा, रणहोर, लोझरा को क्रिटिकल बूथ माना गया है।

loksabha election banner

चुनाव को सकुशल संपन्न कराने हेतु दो कंपनी केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल अनपरा परिक्षेत्र में तैनात रहेगी। सोमवार की शाम उड़ीसा से पीएसी अनपरा पहुंच गई। बाहर से आ रहे फोर्स को ठहराने के लिए अवधूत महाविद्यालय, रामलखन इंटर कालेज, सुभाष बालिका व इंटर कालेज, जीआइसी अनपरा व डीएवी ककरी को सुरक्षित कर लिया गया है। मध्य प्रदेश सीमा स्थित दुल्लापाथर बैरियर पर अनवरत जांच चल रही है। जिसमें तीन मजिस्ट्रेट व तीन सब इंस्पेक्टर समेत 12 सिपाही बार्डर पर तैनात हैं। अनपरा थाना प्रभारी शैलेष राय ने बताया कि चुनाव के मद्देनजर 758 लोगों को शांति भंग के आरोप में पाबंद किया गया है। 85 लोगों के खिलाफ मिनी गुंडा एक्ट की कार्रवाई की गई है। 15 लोगों के खिलाफ गुंडा एक्ट की कार्रवाई कर जिला बदर किया गया है। अनपरा परिक्षेत्र के कुल 172 असलहों में से 30 को छोड़कर शेष 142 जमा करा लिया गया है। बाहरी व्यक्तियों के 59 असलहों को भी जमा कराया गया है। अनपरा परिक्षेत्र में कुल 55 वारंटी थे, जिनमें 25 गिरफ्तार हो गये हैं शेष न्यायालय में उपस्थित हो चुके हैं। आबकारी अधिनियम के तहत 33 मुकदमा कायम कर 415 लीटर अवैध शराब बरामद किए गए हैं। एनडीपीएस एक्ट के तहत सात मुकदमा पंजीकृत कर 14 किलो गाजा बरामद किया गया है। आ‌र्म्स एक्ट में एक तमंचे के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। मोटर अधनियम के तहत 92 वाहनों का चालान कर 96 हजार छह सौ रुपये की वसूली की गई है। सोमवार की शाम को पुलिस के फ्लैग मार्च से क्षेत्र में हलचल बढ़ गई है। बुधवार को पश्चिमी परासी से गरबंधा तक फ्लैग मार्च निकाला जाएगा। गुरुवार को ककरी से रेंहटा तक पुलिस व सुरक्षा बल के साथ फ्लैग मार्च कर आम मतदाताओं को निडर होकर मतदान करने का संदेश दिया जाएगा।

इसी तरह चोपन पुलिस ने भी सकुशल चुनाव संपन्न कराने के लिए पूरी तरह से कमर कस लिया है। मंगलवार को थाना क्षेत्र के सीआरपीएफ को साथ लेकर सिदुरिया, हॉस्पिटल रोड नगर में फ्लैग मार्च कर लोगों से निर्भीक एवं भय मुक्त होकर लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़-चढ़कर मतदान करने की अपील की। लू के थपेड़ों के बिच चिलचिलाती धूप में कंधों पर अत्याधुनिक हथियारों से लैस होकर पूरे लाव लश्कर के साथ सैकड़ों की संख्या में पुलिस एवं सीआरपीएफ के जवानों ने संयुक्त रूप से फ्लैग मार्च कर लोगों को लोकसभा चुनाव में बढ़-चढ़कर भयमुक्त होकर मतदान करने की अपील की।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.