सोनभद्र: दहेज हत्या के आरोप में पति- ससुर को उम्रकैद, 2009 में मोटरसाइकिल नहीं मिलने पर जलाकर मारने का था आरोप

सोनभद्र साढ़े 13 वर्ष पूर्व दहेज में मोटरसाइकिल नहीं मिलने पर पन्ना देवी को जलाकर मारने के मामले में शुक्रवार को सुनवाई करते हुए अपर सत्र न्यायाधीश प्रथम खलीकुज्जमा की अदालत ने दोषी पति-ससुर को उम्रकैद व 26- 26 हजार रुपये अर्थदंड की सजा सुनाई।