Move to Jagran APP

एनसीएल कर्मी का बेटा जनपद का टॉपर

जागरण संवाददाता, सोनभद्र : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद ने हाईस्कूल परीक्षा का परिणाम मंगलवार की द

By JagranEdited By: Published: Tue, 29 May 2018 09:14 PM (IST)Updated: Tue, 29 May 2018 09:14 PM (IST)
एनसीएल कर्मी का बेटा जनपद का टॉपर
एनसीएल कर्मी का बेटा जनपद का टॉपर

जागरण संवाददाता, सोनभद्र : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद ने हाईस्कूल परीक्षा का परिणाम मंगलवार की दोपहर एक बजे घोषित कर दिया। इसमें सेंट जोसेफ कांवेंट स्कूल शक्तिनगर के अनुपम द्विवेदी ने 97.8 फीसद अंक हासिल कर जनपद में टॉपर होने का गौरव हासिल किया। उसी स्कूल के मोहम्मद अतिक खान ने दूसरा स्थान हासिल किया। अतिक को 97.6 फीसद अंक मिले हैं। तीसरा स्थान पर 97.4 फीसद अंक पाकर डीएवी बीना के अमजद अली रहे तो चौथा स्थान डीएवी अनपरा के अभिनव ¨सह रहे। इनको 97.2 फीसद अंक मिला है। इस बार इंटरमीडिएट के बाद हाईस्कूल की भी परीक्षा में ऊर्जांचल के मेधावियों का दबदबा रहा। ज्यादातर स्कूलों का औसत परीक्षा परिणाम 98 फीसद से अधिक रहा।

loksabha election banner

ककरी स्थित एनसीएल की परियोजना में तैनात अवधेश कुमार द्विवेदी के पुत्र अनुपम द्विवेदी शक्तिनगर के सेंट जोसेफ कांवेंट स्कूल में पढ़ते हैं। उन्होंने 500 में से 489 अंक हासिल कर जिले में टाप किया। इससे परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई। माता-पिता ने परिवार के साथ पुत्र को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया।

बता दें कि इस बार सीबीएसई दसवीं की परीक्षा में कुल 32 विद्यालयों में पढ़ने वाले 1850 परीक्षार्थियों ने नौ केंद्रों पर इम्तिहान दिया था।

............

इन स्कूलों में भी चमके होनहार

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद ने हाईस्कूल परीक्षा का परिणाम जब मंगलवार को जारी हुआ तो कई स्कूलों के होनहार चमक गये। सेंट जोसेफ कांवेंट स्कूल राब‌र्ट्सगंज की निहारिका गुप्ता ने 96.6, आशुतोष गुप्ता ने 94.8, करिश्मा जैन ने 95.5 फीसद, रोहित राजदान ने 94 फीसद अंक हासिल किया। यहां कुल 118 बच्चे पंजीकृत थे जिसमें सभी उत्तीर्ण हो गए। इसी तरह डीएवी राब‌र्ट्सगंज में पंजीकृत 91 बच्चों में से सभी उत्तीर्ण हुए। प्रधानाचार्य राजकुमार ¨सह ने बताया कि यहां के अजय कुमार पटेल ने 96.5 फीसद अंक हासिल कर विद्यालय में पहला स्थान हासिल किया। जबकि ज्योति ने 96 व साक्षी से 95 फीसद अंक हासिल किया। एमवीएम पब्लिक स्कूल राब‌र्ट्सगंज के चंदन सोनी ने 94 फीसद व श्रेया तिवारी ने 93.6 फीसद अंक हासिल किया। यहां का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा। विद्यालय के प्रबंधक रमाशंकर दुबे व प्रधानाचार्य सुशील पांडेय ने बच्चों को मिठाई खिलाकर बधाई दी। प्रकाश जीनियस पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य अंबर उपाध्याय के मुताबिक विद्यालय का परीक्षा परिणाम 98 फीसद रहा। यहां के श्रीकेत 93, आदर्श प्रताप ¨सह 90.8 फीसद अंक हासिल कर अव्वल रहे। केंद्रीय विद्यालय चोपन में रोशनी ने 96.6, दीप्तिमई दास ने 93.4 फीसद अंक हासिल कर विद्यालय में सर्वोच्च स्थान पर रहे। रेणुकूट स्थित आदित्य बिड़ला पब्लिक स्कूल 90 परीक्षार्थियों में से सभी ने सफलता हासिल की। प्रधानाचार्य एएस गंगवार ने बताया कि विद्यालय की आकृति पराशर ने 96.6, अंश महापात्रा ने 96.4, स्नेहा जोशी 96.2, अनुजा गुगलानी ने 96 तथा दीपक कुशवाहा ने 95.4 फीसद अंक प्राप्त प्राप्त कर अव्वल रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.