Move to Jagran APP

शिक्षण संस्थानों में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन

जागरण संवाददाता सोनभद्र जिले में स्थित शिक्षण संस्थानों में गणतंत्र दिवस का पर्व हर्सोल्लास के साथ मनाया गया। स्कूल में ध्वजारोहण से पहले आकर्षक झांकियां निकाली गई। राब‌र्ट्सगंज के विभिन्न स्कूलों के संचालकों ने पूरे नगर में झांकी निकाली। राब‌र्ट्सगंज के अलावा घोरावल रामगढ़ ओबरा रेणुकूट अनपरा व शक्तिनगर के शिक्षण संस्थानों ने भी झांकी निकाली। जिसकी लोगों ने सराहना की। स्कूलों में आजादी से संबंधित गीतों की बहार रही। राब‌र्ट्सगंज स्थित सनबीम स्कूल में निदेशकगण संदीप चौरसिया रितेश चौरसिया एवं मुकेश सिंह की मौजूदगी में ध्वजारोहण हुआ।

By JagranEdited By: Published: Mon, 27 Jan 2020 09:33 PM (IST)Updated: Tue, 28 Jan 2020 06:08 AM (IST)
शिक्षण संस्थानों में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन
शिक्षण संस्थानों में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन

जागरण संवाददाता, सोनभद्र : जिले में स्थित शिक्षण संस्थानों में गणतंत्र दिवस का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। स्कूल में ध्वजारोहण से पहले आकर्षक झांकियां निकाली गई। राब‌र्ट्सगंज के विभिन्न स्कूलों के संचालकों ने पूरे नगर में झांकी निकाली। राब‌र्ट्सगंज के अलावा, घोरावल, रामगढ़, ओबरा, रेणुकूट, अनपरा व शक्तिनगर के शिक्षण संस्थानों ने भी झांकी निकाली।

loksabha election banner

राब‌र्ट्सगंज स्थित सनबीम स्कूल में निदेशकगण संदीप चौरसिया, रितेश चौरसिया एवं मुकेश सिंह की मौजूदगी में ध्वजारोहण हुआ। प्रधानाचार्य सुशील पांडेय ने सभी का धन्यवाद दिया। संचालन अध्यापिका प्रीति पांडेय व भूपेंद्र श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से किया। राब‌र्ट्सगंज के सेठ एमआर जयपुरिया स्कूल में मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट जनरल एनसी मारवा ने ध्वजारोहण किया। इस मौके पर पूर्व विधायक रमेश चंद्र दुबे, प्रधानाचार्य प्रियंका फिलिप्स आदि मौजूद रहीं। डीएवी पब्लिक स्कूल राब‌र्ट्सगंज में गणतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। यहां मुख्य अतिथि शशिकांत उपाध्याय ने ध्वजारोहण किया। इस मौके पर अशोक राय, प्राचार्य डा. अंकुर भाटिया मौजूद थे। पुसौली में स्थित जय मां भगवती सोनांचाल पीजी कालेज, जय मां भगवती सोनांचाल स्कूल रौप एवं जय मां भगवती सोनांचाल स्कूल चतरा में ध्वजारोहण का कार्यक्रम किया गया। महाविद्यालय प्रबंधक डा. अखिलेश मिश्र, वरिष्ठ प्राध्यापक डा. शशि कुमार, प्रदीप पांडेय उपस्थित रहें। प्रकाश जीनियस इंग्लिश पब्लिक स्कूल में प्रबंधक राजेंद्र जैन ने ध्वजारोहण किया। इस मौके पर शिक्षाविद् ओमप्रकाश त्रिपाठी, संतोष पांडेय आदि मौजूद रहे। ग्रामीण इलाके में भी मना जश्न

खलियारी : नक्सल प्रभावित नगवां क्षेत्र के स्वामी विवेकानंद विद्यालय, किसान निर्मल विद्यालय, बीआर अंबेडकर विद्यालय, कैमूर मंजरी बालिका विद्यालय सहित सभी सरकारी विद्यालयों और सरकारी कार्यालयों पर ध्वजारोहण कर धूमधाम से पर्व मनाया गया।

रेणुकूट : ग्रासिम इण्डस्ट्रीज लिमिटेड रेणुकूट के खेल मैदान पर मुख्य अतिथि संस्थान प्रमुख एसएन शास्त्री ने ध्वजारोहण किया। केसरी देवी कानोरिया विद्या मंदिर, जूनियर हाई स्कूल, मित्र मंडल प्राइमरी स्कूल, प्ले स्कूल के बच्चों द्वारा आयोजित परेड किया। इस मौके पर मानव संसाधन प्रमुख संजय सिंह भी मौजूद रहे।

कोन : क्षेत्र के गैवन्ति देवी इंटर कालेज, विशाल एकेडमी, राजवंशी देवी इंटर कालेज, रामनरेश सुग्रीम साहू महाविद्यालय, पंचायत भवन, थाना कार्यालय, अस्पताल, सरयू बाल विद्या मंदिर, सरस्वती ज्ञान मंदिर, हरिचंद्र इंटर कालेज, हरिश्चंद महाविद्यालय, प्राथमिक विद्यालय संस्थानों पर ध्वजारोहण किया गया और सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए।

मधुपुर : श्री चंद्रगुप्त मौर्य इंटर कॉलेज में ध्वजारोहण कर गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। प्रधानाचार्य राम आशीष मौर्य ने ध्वजारोहण किया। सरस्वती विद्या मंदिर, अरुण कुमार केशरी महाविद्यालय महिला पीजी कॉलेज, रानी लक्ष्मीबाई महाविद्यालय, सरकारी अस्पताल, पशु अस्पताल, सहकारी संघ सहकारी समिति बाल शिक्षण संस्थान, इलाहाबाद बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, पुलिस चौकी, संस्थानों में ध्वजारोहण किया गया। इस मौके पर दयाशंकर सिंह, राजकुमार यादव, डा. एपी सिंह, राजदेव, जय किशन प्रजापति आदि मौजूद रहे।

वैनी : उच्च प्राथमिक विद्यालय डोरिया में नवनिर्मित लाइब्रेरी का प्रधान डोरिया चंदन पासवान ने उद्घाटन किया। इसके अलावा खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय, पूर्व माध्यमिक विद्यालय सेमरिया, राजकीय डिग्री कॉलेज पवनी, दुनी लाल जायसवाल डिग्री कॉलेज वैनी, छत्रपति शाहूजी महाराज इंटर कॉलेज कम्हरिया, ज्योतिबा राव फुले बालिका इंटर कॉलेज पवनी सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ।

रामगढ़ : प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय रामगढ़, कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय चतरा, श्री कालिदास शिक्षण संस्थान कसारी व संगम इंटरमीडिएट कालेज रामगढ़ में राष्ट्रीय पर्व पर विविध कार्यक्रम हुए। शाहजादा साहब उदय प्रताप सिंह इंटर कॉलेज रामगढ़, साईं पब्लिक स्कूल पचोखर रोड रामगढ़, चिल्ड्रेन मांटेसरी विद्यालय कसारी रामगढ़ में ध्वजारोहण हुआ। आदिवासी इंटर कॉलेज सिलथम में प्रधानाचार्य डा. विजेंद्र सिंह ने ध्वजारोहण किया। यहां मुख्य अतिथि सदर विधायक भूपेश चौबे रहे।

गुरमा : जय ज्योति इंटर कॉलेज गुरमा में मुख्य अतिथि डीके सिंह ने ध्वजारोहण किया। इस मौके पर प्रधानाचार्य द्विजेंद्र नाथ मिश्र, प्रधान मारकुंडी श्रवण कुमार गुप्ता, शोभनाथ तिवारी, अशफाक कुरैशी, चंदन सिंह, मोहन गुप्ता, बिदू पांडेय, रामेश्वर पाठक, ओमप्रकाश गुप्ता, नारद मिश्र, सुधाकर सिंह उपस्थित रहे।संचालन शिखा एवं खुशबू यादव ने किया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.