Move to Jagran APP

सोनभद्र में बाल संवाद : स्‍कूली छात्रों ने सीओ अंकल, यातायात नियमों का क्यों नहीं हो रहा पालन

दैनिक जागरण की ओर से बुधवार को अनपरा तापीय परियोजना कालोनी स्थित विद्यालय में आयोजित बाल संवाद कार्यक्रम में पिपरी के सीओ प्रदीप सिंह चंदेल ने डा. आंबेडकर सरस्वती विद्यामंदिर इंटरमीडिएट कालेज व डा. आंबेडकर सरस्वती शिशु मंदिर के छात्र-छात्राओं के प्रश्नों के उत्तर देकर विद्यार्थियों की जिज्ञासा शांत की।

By shailendra bhartiEdited By: Saurabh ChakravartyPublished: Wed, 09 Nov 2022 11:20 PM (IST)Updated: Wed, 09 Nov 2022 11:20 PM (IST)
सोनभद्र में बाल संवाद : स्‍कूली छात्रों ने सीओ अंकल, यातायात नियमों का क्यों नहीं हो रहा पालन
बाल संवाद के बाद डा. आंबेडकर विद्यामंदिर व डा. आंबेडकर सरस्वती शिशु मंदिर के छात्र, सीओ पिपरी प्रदीप सिंह चंदेल

जागरण संवाददाता, सोनभद्र। दैनिक जागरण की ओर से बुधवार को अनपरा तापीय परियोजना कालोनी स्थित विद्यालय में आयोजित बाल संवाद कार्यक्रम में पिपरी के सीओ प्रदीप सिंह चंदेल ने डा. आंबेडकर सरस्वती विद्यामंदिर इंटरमीडिएट कालेज व डा. आंबेडकर सरस्वती शिशु मंदिर के छात्र-छात्राओं के प्रश्नों के उत्तर देकर विद्यार्थियों की जिज्ञासा शांत की। सीओ ने कहा कि लक्ष्य निर्धारित कर निरंतर उस पर आगे बढ़ते रहने से सफलता अवश्य मिलती है। अपने कार्यों का स्वत: आत्मअवलोकन करना चाहिए। माता-पिता व गुरुजनों की बात पर सदैव अमल करें। मोबाइल फोन का उपयोग बहुत कम करें।

loksabha election banner

डा. आंबेडकर सरस्वती विद्या मंदिर इंटरमिडिएट कालेज के छात्रों का प्रश्न

प्रश्न - ऊर्जांचल में भयावह प्रदूषण पर, क्यों नही अंकुश लग रहा है। - आफताब आलम, कक्षा- 12

- प्रदूषण पर अंकुश लगाने के लिए जिला प्रशासन व प्रदूषण विभाग हर संभव कवायद करता है। संबंधित परियोजनाआें को दिशा-निर्देश दिया जाता है।

प्रश्न - डिबुलगंज से शक्तिनगर तक सड़क की दोनों पटरी पर वाहन खड़े रहते हैं, जिससे आवागमन में परेशानी व आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। - अखिल सोनी, कक्षा-12

- एक नवंबर से यातायात माह चल रहा है। प्रतिदिन सुचारू रूप से यातायात व्यवस्था के लिए कवायद जारी है। विधिक कार्रवाई भी की जा रही है।

प्रश्न - ऊर्जांचल में नशा का कारोबार बढ़ने से युवा पीढ़ी बर्बाद हो रही है। क्यों नहीं लग रहा है। इस अवैध कारोबार पर अंकुश क्यों नहीं लगाया जा रहा है। - विपुल जायसवाल, कक्षा- 8, कोमल सोनी, कक्षा- 11

स्थानीय पुलिस निरंतर नशे के अवैध कारोबारियों पर कार्रवाई करती है। यदि आप लोगों को कोई जानकारी हो तो पुलिस को अवगत कराएं। निश्चित कार्रवाई होगी।

प्रश्न - ऊर्जांचल में पार्किंग व्यवस्था चरमरा गई है। प्रशासन इस पर क्या पहल कर रहा है। -आदित्य कुमार, कक्षा- 10,

- यह एक औद्योगिक क्षेत्र है। देश के विकास में कोयला व बिजली काफी महत्वपूर्ण है। वाहनों के पार्किंग के लिए नगर पंचायत व परियोजना प्रबंधन से वार्ता कर समस्या का हल निकालने का प्रयास किया जा रहा है।

प्रश्न - घरेलू हिंसा पर क्या पहल करनी चाहिए। -मन्तसा परवीन, कक्षा- 12

- सरकार की ओर से महिलाआें के लिए जारी हेल्पलाइन नंबरों पर अवगत कराएं।

प्रश्न - भष्ट्राचार पर कैसे अंकुश लगेगा। - कोमल सोनी, कक्षा-11

- यह एक गंभीर समस्या है। इसके लिए सभी को जागरूक होना होगा।

डा. आंबेडकर सरस्वती शिशु मंदिर अनपरा के छात्रों का प्रश्न

प्रश्न - सीओ साहब आपके प्रेरणा स्रोत कौन हैं। -प्रीति कुमारी, कक्षा- 5

- मेरे प्रेरणा स्रोत मेरे माता-पिता हैं।

प्रश्न -अप्रत्याशित घटना घटित होने पर किसकी मदद ली जाय। - मुस्कान व लक्ष्मी, कक्षा- 5

- सीआे ने छात्राओं व महिलाओं की सुरक्षा के लिए चलाए गए अभियान, हेल्पलाइन एवं मोबाइल नंबर की जानकारी दी।

प्रश्न - पढ़ाई में आरक्षण क्यों। - प्रभुनाथ शुक्ला, कौशल किशोर, प्रभुनाथ शुक्ला, सभी कक्षा-5

- यह सरकार की नीति है। सरकार सभी के विकास के लिए समय-समय पर उचित कदम उठाती रहती है।

प्रश्न - प्रदूषित पानी रिहंद डैम में जा रहा है। उसी पानी का सेवन सभी लोग कर रहे हैं। क्यों नहीं रोक लगाई जा रही है। - अंशरराज व आदर्श, कक्षा- 5

- रिंहद डैम में प्रदूषित पानी जाने को रोकने के लिए एनजीटी व जिला प्रदूषण नियंत्रण विभाग निरंतर निगरानी करते हैं। कोशिश होती है कि किसी नागरिक को परेशानी न हो और सामान्य रूप से काम भी चलता रहे।

प्रश्न - चहारदीवारी काफी छोटी होने व क्लास रूम की कमी से काफी परेशानी उठानी पड़ती है। -दिव्यांश गिरी व प्रभुनाथ शुक्ला, कक्षा- 5

- संबंधित विभाग व परियोजना के सीएसआर विभाग को इसकी जानकारी देकर निराकरण कराने का प्रयास किया जाएगा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.