जागरण संवाददाता, सीतापुर : बाजदायरा (पुनर्स्थापन-मुकदमा पुनर्जीवित प्रार्थना पत्र) दाखिल करने सदर तहसील आई बुजुर्ग महिला की करंट से मौत हो गई। घटना तहसील में तहसीलदार के पुराने आवास के सामने रखे लोहे के खोखे के पास की है। ये खोखे वाली दुकानें बंद थीं, महिला वहीं लघुशंका करने गई थी तभी उसे करंट लगा। मरणासन्न अवस्था में उसे जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डाक्टरों ने देखते ही उसे मृत घोषित कर दिया।
खैराबाद के गुरुपलिया की महरुन्निशां पत्नी शाहिद शनिवार को छोटे बेटे वाहिद अली के साथ सदर तहसील आई थी। घटना दोपहर 12.30 बजे की है। महरुन्निशां तहसीलदार के पुराने आवास के सामने बंद दुकानों के पास लघुशंका को गई, जहां बिजली का खुला तार पड़ा था। महरुन्निशां करंट की चपेट में आ गई। काफी देर तक जब वह वापस नहीं लौटी तो बेटा वाहिद मां को खोजने लगा। खोखे के पास मां को जमीन पर बेसुध पड़ा देख उन्हें सहारा देकर जैसे ही उठाने का प्रयास किया तो उसे भी तेज झटका लगा। जिस पर वह जोर-जोर रोने लगा। शोरगुल सुनकर अन्य लोग भी जमा हो गए। सूचना पर पुलिस पहुंची।
महिला को आनन-फानन में जिला अस्पताल लाया गया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बड़े बेटे मुजाहिद ने बताया, मां छोटे भाई वाहिद के साथ तहसील सदर आई थी। वहां उसके साथ हादसा हो गया।
नाबालिक के हिस्से की जमीन का भी दाखिल खारिज
वाहिद अली ने बताया कि सात-आठ साल पहले उसकी मां ने चार बीघे दो बिस्वा जमीन बेची थी। इसमें उसके हिस्से की भी एक बीघे जमीन का खरीदार के पक्ष में दाखिल खारिज हो गया था। इसी मामले में उसकी मां तहसीलदार कोर्ट में बाज दायरा दाखिल करने को वकील से मिलने तहसील आई थी। जमीन बिक्री के दौरान वाहिद नाबालिक था। वर्तमान में वह 22 वर्ष का है। वाहिद चार भाई व इतनी ही बहनें हैं। सबसे बड़े भाई मुजाहिद, मुसाहिर, ताजू और बहनों में फूलबानो, रूही, शबीना, सितारा विवाहित हैं, जबकि वाहिद अली अभी अविवाहित है।
तहसील की दुकानों में खतरे वाले तार
सदर तहसील में लोगों ने मुख्य मार्गों पर तक अपने लकड़ी व लोहे के खोखे रखकर अतिक्रमण किए हैं। चौपहिया वाहन गुजरने के दौरान जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। यहां अधिकांश लाेग कटिया डालकर अपनी दुकानों में बिजली की सुविधा ले रहे हैं।
वर्जन-
बुजुर्ग महिला की करंट से मौत हुई है। घटना तहसीलदार के पुराने आवास के सामने रखी गुमटियों के पास की है। प्रकरण की जांच नायब तहसीलदार महेंद्र सिंह कर रहे हैं। देखा जा रहा है कि गुमटी वाले ने बिजली कनेक्शन लिया था या फिर कटिया डाले था। महिला का कोई मुकदमा डीडीसी न्यायालय में है, उसी के संबंध में वह आई थी।
- गौरव रंजन श्रीवास्तव, एसडीएम सदर
पता चला कि तहसीलदार के पुराने आवास के सामने महिला गिर गई थी। लोगों को लगा उसे चक्कर आ गया। फिर पता चला कि करंट लगा है। खैर, हम मामले को ट्रेस करा रहे हैं। महिला किस कार्य से तहसील आई थी, यह अभी नहीं पता चला है। फिलहाल कटिया डालकर बिजली का उपयोग करने वालों को हम तहसील परिसर से हटाएंगे।
- अनुज सिंह, जिलाधिकारी