यूपी के इस जिले में घर-घर होगी मीटर की जांच, अधिकारियों ने कस ली कमर; अब होगा ताबड़तोड़ एक्शन
उपभोक्ताओं को समय पर सही बिल देने के लिए विभाग ने कमर कस ली है। उपभोक्ता आपके द्वार के तहत अब बिजली के अधिकारी जांच करने के लिए स्वयं फील्ड में उतरेंगे। बिजली अधिकारी उपभोक्ता के घर पहुंचकर मीटर की जांच करेंगे। शनिवार को बिसवां वितरण खंड के तहत लहरपुर में मुख्य अभियंता विवेक अस्थाना ने उपभोक्ताओं के घर पहुंचे।
उपभोक्ताओं को सही बिल देने के लिए जून में बिजली अधिकारी उपभोक्ता के घर पहुंचकर मीटर की जांच करेंगे। इसका मुख्य उद्देश्य समय पर उपभोक्ता को सही देना है। विभाग के अधिकारी यह अभियान लगातार जारी रखेंगे। - विवेक अस्थाना, मुख्य अभियंता-बिजली