Move to Jagran APP

बज गया बिगुल, शुरू हुई चुनावी हलचल

द्गद्यद्गष्ह्लद्बश्रठ्ठ ठ्ठद्ग2ह्यद्गद्यद्गष्ह्लद्बश्रठ्ठ ठ्ठद्ग2ह्यद्गद्यद्गष्ह्लद्बश्रठ्ठ ठ्ठद्ग2ह्य

By JagranEdited By: Published: Sun, 10 Mar 2019 10:56 PM (IST)Updated: Sun, 10 Mar 2019 10:56 PM (IST)
बज गया बिगुल, शुरू हुई चुनावी हलचल

सीतापुर : लोकसभा चुनाव-2019 का आगाज होते हुए जिला प्रशासन पूरी तैयारी के साथ रविवार से ही सक्रिय हो गया है। आदर्श आचार संहिता (एमसीसी) के अनुपालन को शहर से लेकर कस्बा क्षेत्रों तक टीमें सक्रिय हो गई हैं। मतदाता सूची तैयार है, चुनाव में लगने वाले कार्मिकों के डाटा की फीडिग भी हो चुकी है। जिला निर्वाचन अधिकारी (डीईओ) अखिलेश तिवारी का कहना है कि मतदाताओं को चुनाव में ऐसा माहौल दिया जाएगा कि शत-प्रतिशत वोटिग हो, ताकि एक मजबूत लोकतंत्र का गठन हो सके।

loksabha election banner

26351 कार्मिकों के डाटा की एनआइसी में हुई इंट्री

लोकसभा निर्वाचन के लिए पोलिग पर्सनल की ऑनलाइन फीडिग का कार्य जिले स्तर पर संबंधित सभी विभागों ने पूरा कर लिया है। फीडिग के बाद कार्मिकों का डाटा फ्रीज भी हो गया है। जिले में 771 विभाग एवं कार्यालय के सापेक्ष 26,351 कार्मिकों की इंट्री निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर की गई है। एनआइसी के मुताबिक कार्मिकों का फीड डाटा त्रुटिरहित है। डाटा इंट्री के सापेक्ष संबंधित विभागों द्वारा 3209 कार्मिकों को चुनाव ड्यूटी से मुक्त करने के लिए सिफारिश हुई है। इसके अतिरिक्त 627 चतुर्थ श्रेणी के (ड्राइवर, स्वीपर, आर्म गार्ड आदि) हैं। इनको चुनाव ड्यूटी से मुक्त करने के संबंध में निर्णय लेना बाकी है। डीईओ ने दिए निर्देश

डीईओ ने नियुक्त किए गए प्रभारी अधिकारियों को आदर्श चुनाव आचार संहिता को प्रभावी बनाने के संबंध में निर्देश दिए हैं। कहा है, आयोग की मंशा को कामयाब बनाएं। निर्वाचन के विभिन्न कार्यों के लिए जो टीमें गठित हैं, उनके प्रभारी व सह प्रभारी आपसी समन्वय एवं सहयोग से कार्य करें। आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। जिले में चुनाव आचार संहिता का असर दिखे, इस तरह का माहौल तैयार हो। उड़न दस्ता, स्टेटिक, निगरानी और वीडियो निगरानी टीमों को डीईओ ने आचार संहिता के अनुपालन में सक्रिय होने के निर्देश दिए हैं। डीईओ ने जांच टीमों से कहा है, जांच में पूरी शालीनता का परिचय दें, किसी को ये न लगे कि उसका निरादर किया जा रहा है। अवैध वस्तुओं पर नजर रखे पुलिस

पुलिस अधीक्षक एलआर कुमार ने कहा है, निगरानी दलों में तैनात पुलिस कर्मी मजिस्ट्रेट को पूरा सहयोग दें। कहा, जिस टीम को जहां पहुंचना है समय से पहुंचे और निष्पक्ष होकर दायित्व पूर्ण करें, ताकि जिले में शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष मतदान का माहौल बने। पुलिस अधिकारियों से कहा, अवैध शराब एवं अन्य अवैध वस्तुओं के वितरण एवं आवागमन पर पैनी नजर रखें।

विधान सभा क्षेत्र वार लगीं टीमें

उड़न दस्ता

स्टेटिक सर्विलांस टीम

वीडियो विजिलेंस टीम

सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेट

सहायक व्यय प्रेक्षक

चुनावी खर्च निगरानी टीम लोकसभा चुनाव-2014

कुल मतदाता- 28,33,623

मतदान करने वाले वोटर- 18,78,041

मतदान प्रतिशत-66.28 प्रतिशत विधान सभा चुनाव-2017

कुल मतदाता- 29,59,163

मतदान करने वाले वोटर- 20,30,093

मतदान प्रतिशत-68.60 प्रतिशत वर्तमान में जिले में मतदाता

विधान सभा क्षेत्र - पुरुष मतदाता- महिला मतदाता - अन्य - कुल

महोली - 194307 - 164868 - 26 - 359201

सीतापुर - 202604 - 180320 - 26 - 382950

हरगांव - 168365 - 147559 - 26 - 315950

लहरपुर - 184308 - 163521 - 19 - 347848

बिसवां - 171711 - 150773 - 11 - 322495

सेवता - 164168 - 137771 - 09 - 301948

महमूदाबाद - 161098 - 137192 - 04 - 298294

सिधौली - 180935 - 156140 - 02 - 337077

मिश्रिख - 191159 - 160043 - 22 - 351224

योग - 1618655 - 1398187 - 145 - 3016987 जिले में चुनाव की तैयारी

कुल बूथ- 3638

मतदान केंद्र-2377

बीएलओ-3638

सुपरवाइजर-364

सेक्टर मजिस्ट्रेट-323

जोनल मजिस्ट्रेट-32

मतदाता-3016987

ईपी रेसियो-57.39 प्रतिशत

जेंडर रेसियो-864

दिव्यांग मतदाता-15,928


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.