Move to Jagran APP

ज्ञान की अधिष्ठात्री देवी को किया नमन

सिद्धार्थनगर : जिले के विभिन्न विद्यालयों में सोमवार को वसंत पंचमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया। ज्ञान

By JagranEdited By: Published: Mon, 22 Jan 2018 11:26 PM (IST)Updated: Mon, 22 Jan 2018 11:26 PM (IST)
ज्ञान की अधिष्ठात्री देवी को किया नमन
ज्ञान की अधिष्ठात्री देवी को किया नमन

सिद्धार्थनगर : जिले के विभिन्न विद्यालयों में सोमवार को वसंत पंचमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया। ज्ञान, बुद्धि, विद्या एवं सुरों की अधिष्ठात्री देवी मां सरस्वती को नमन कर साधकों ने इच्छित वर की कामना की। मां सरस्वती का विधि विधान से पूजन-अर्चन करने के बाद कई विद्यालयों में सांस्कृतिक कार्यक्रम व मातृ सम्मेलन आदि का आयोजन किया गया। दोपहर बाद सूरज की मुस्कान ने लोगों को बसंत के आगमन का एहसास कराते हुए इस आयोजन को और भी प्रभावशाली बना दिया।

loksabha election banner

ऋतुराज का स्वागत वसंत पंचमी के रूप में किया गया। मान्यता है कि इस दिन देवी सरस्वती की विशेष पूजा से साधकों की कामना पूर्ण होती है। रघुवर प्रसाद जायसवाल सरस्वती शिशु मंदिर इंटर कालेज में पूजन-अर्चन के बाद मातृ सम्मेलन का आयोजन किया गया। प्रधानाचार्य डा. लालता प्रसाद पाण्डेय ने इसकी महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि मां ही शिशु की प्रथम शिक्षिका होती है। वह जैसा चाहेगी, उसी के अनुसार शिशु का चरित्र निर्माण होगा। शिवाजी, ध्रुव, प्रह्लाद व महाराणा प्रताप आदि इसके साक्षात प्रमाण हैं। मुख्य अतिथि वंदना त्रिपाठी ने भी मातृ शक्ति की महत्ता पर प्रकाश डाला। कहा कि वही एक बेहतर समाज का निर्माण कर सकती हैं। इसके बाद छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। शिखा ¨सह, अनीता वर्मा, प्रियंका शर्मा, सुनीता चतुर्वेदी, प्रीति श्रीवास्तव, ललिता ¨सह, प्रीति ¨सह, प्राची ¨सह, सीमा देवी, विजय लक्ष्मी जायसवाल, प्रभावती मिश्रा, विजय लक्ष्मी मिश्रा, इंद्रावती, मंजू, प्रतिभा मिश्रा, शेषमति शर्मा, सरिता पाठक सहित तमाम माताएं मौजूद रहीं। इसके अलावा श्री कृष्ण बाल विद्या मंदिर जूनियर हाई स्कूल, ज्ञान ज्योति पब्लिक स्कूल, सिद्धार्थ पब्लिक स्कूल, दीपशिखा गुरुकुल, सिद्धार्थ माडर्न एकेडमी, मरियम कानवेंट स्कूल व तीर्थराज समर्था इंटर कालेज में भी मां शारदे को नमन किया गया। ¨सहेश्वरी इंटर कालेज स्थित मां सरस्वती की प्रतिमा की एक दिन पूर्व ही साफ-सफाई की गई थी। सोमवार को शिक्षक तरुण पाण्डेय एवं डा. रजनी रंजन की देखरेख में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच मां शारदे को नमन किया गया। मिथिलेश अग्रहरि, विनय कुमार यादव, प्रवेश धुरिया, बृजेश, सुशील कुमार, इरशाद आदि मौजूद रहे। गायत्री शक्तिपीठ में भी संयोजक अशोक कुमार त्रिपाठी की अगुवाई में विशेष पूजा-अर्चना हुई, जिसमें महादेव प्रसाद तिवारी, बृजेश दीक्षित, कृष्ण भूषण त्रिपाठी, प्रेम नरायन त्रिपाठी, राधेश्याम जायसवाल, राम प्यारे, अखंड प्रताप ¨सह, ¨वध्यवासिनी उपाध्याय, साधना श्रीवास्तव, किरन श्रीवास्तव, कुसुम कसौधन, सुमन द्विवेदी, उषा ¨सह, निर्मला ¨सह, सुशीला श्रीवास्तव, सिद्धेश्वरी पाण्डेय, कुसुम जायसवाल आदि मौजूद रहे। लोटन संवाददाता के मुताबिक कल्पनाथ ¨सह कन्या इंटर कालेज में प्रधानाचार्य नंद कुमार ने मां वीणा वादिनी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर वंदना किया। जनता इंटर कालेज बनियाडीह, सरस्वती शिशु मंदिर, शिवाजी उ.मा. मुड़ली पननी में भी मां शारदे की पूजा-अर्चन की गई। बांसी कार्यालय के अनुसार न्यू पब्लिक इंटर कालेज, सरदार पटेल, रतन सेन व तिलक इंटर कालेज सहित सेंट जेवियर्स, सरस्वती शिशु मंदिर आदि पर भी बच्चों ने विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से इस दिन को यादगार बनाया। राजकीय कन्या इंटर कालेज पर भी बच्चों द्वारा की गई विविध प्रस्तुतियों से दर्शक बधे रहे। डा. जया मिश्रा, ऊषा रानी अंबेडकर, राकेश चंद्र, जयंत्री प्रकाश मिश्रा, सूर्य प्रकाश ¨सह, आफरीन, जायरीन, महजबीन, साना व मुस्कान आदि प्रमुख रहे। कपिलवस्तु स्थित संवाददाता के अनुसार सिद्धार्थ विश्वविद्यालय के कला संकाय भवन में कुलपति डा. रजनीकांत पाण्डेय की अगुवाई में मां शारदा का पूजन-अर्चन किया गया। उन्होंने कहा कि ज्ञान, भय को दूर करना एवं विपरीत परिस्तिथियों का सामना करना सिखाता है। संचालन सहायक आचार्य शिवम शुक्ला ने किया। डा. दीपक बाबू, डा. दिनेश प्रसाद, डा. जे.पी. शुक्ल, डा. एस.एन. त्रिपाठी, रामनिवास, अंगद तिवारी एवं भारी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहीं। ककरहवा स्थित संवाददाता के अनुसार आदर्श शिशु विद्या मंदिर में प्रबंधक अंबरीश जायसवाल की अगुवाई में कार्यक्रम आयोजित हुआ। नैंसी, राजलक्ष्मी, प्रधान बालमुकुन्द जायसवाल, प्रधानाचार्य मोलहू चौधरी, तेज प्रताप जायसवाल, कन्हैया गुप्ता, छोटेलाल गुप्ता,बुद्धदेव, बिन्द्री प्रसाद, अखिलेश्वर शुक्ला आदि मौजूद रहे। बर्डपुर स्थित संवाददाता के अनुसार विजडम पब्लिक स्कूल, आदर्श पब्लिक स्कूल, नव ज्योति इंटर कालेज, आदर्श शिशु इंटर कालेज, मिडास पब्लिक स्कूल, सेक्रेट हर्ट पब्लिक स्कूल, स्वामी विवेकानन्द इंटर कालेज, सेंट थामस पब्लिक स्कूल में बसन्त पंचमी के अवसर पर मां सरस्वती का आह्वान करते हुए झांकी निकाली गई। प्रबंधक घनश्याम जायसवाल, जीतेन्द्र जायसवाल, प्रधानाचार्य संदीप गुप्ता, रामेश्वर पांडेय, दीपेंद्र चौधरी, मुक्तनाथ पांडेय, राजकुमारी पांडेय, ओमप्रकाश यादव, मनीष चौधरी, के. मोहन, संदीप कसौधन, राधेश्याम, राकेश, मनोज, दिलीप, पूजा कन्नौजिया, पूजा अग्रहरि, मोनिका, सना बानो, वर्षा आदि की मौजूदगी रही। शोहरतगढ़ कार्यालय के अनुसार शिवपति इंटर कालेज में प्रधानाचार्य डा. नलिनीकान्त मणि त्रिपाठी, सरस्वती शिशु एंव विद्या मंदिर में अवधेश कुमार श्रीवास्तव, स्कालर्स स्कूल में अनूप परसरामका, पीपीएस स्कूल में पाटेश्वरी श्रीवास्तव, आइडियल पब्लिक स्कूल में अर्चना ¨सह की अगुवाई में मां सरस्वती का पूजन-अर्चन किया गया। डुमरियागंज कार्यालय के मुताबिक तहसील क्षेत्र में बसंत पंचमी की धूम छाई रही। विद्यालयों में छात्र-छात्राओं की मनोहारी प्रस्तुति ने हर किसी का मन मोह लिया। इस दौरान स्कूली बच्चों द्वारा वर्तमान परि²श्य पर अधारित सुंदर नाटक का मंचन भी किया गया। भवानीगंज प्रतिनिधि के अनुसार श्रीकृष्ण द्रौपदी बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पर विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए। प्रबंधक पुरुषोत्तम पाण्डेय, अशोक कुमार पाण्डेय, सूरत यादव, इशांत पाण्डेय, मोनू, नीतू, सुषमा, ममता, संध्या, राम हर्ष आदि मौजूद रहे। आरआरएसएसएम पब्लिक स्कूल भग्गोभार में हुए कार्यक्रम में सुनील कुमार मिश्र, शिवशंकर मिश्र, राजेश यादव, रविता ¨सह, आनंद श्रीवास्तव, अशोक, देव दूबे आदि मौजूद रहे। इसी कड़ी में एस आर पब्लिक स्कूल भड़रिया, सेक्रेट हार्ट बयारा, मार्डन पब्लिक स्कूल भिटौरा, चौधरी चरण ¨सह हायर सेकेंडरी स्कूल बनकटी, एमडीआर भानपुर रानी में भी वसंत पंचमी पर तरह-तरह के कार्यक्रम आयोजित हुए।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.