Move to Jagran APP

30 चेहरों पर थिरकी मुस्कान, मायूस लौटे 201 फरियादी

मंगलवार को जनपद की सभी पांच तहसीलों में संपूर्ण समाधान दिवस आयोजित किया गया, जिसमें महज 30 चेहरों को मुस्कुराने का अवसर मिला। शेष 201 को उदास मन से वापस लौटना पड़ा। एक बार फिर संपूर्ण समाधान दिवस अपने नाम की सार्थकता साबित करने में नाकाम रहा। चिलचिलाती धूप में फरियादियों की उम्मीदें परवान चढ़ने से पहले ही धराशायी हो गई। नौगढ़ तहसील में जिलाधिकारी की मौजूदगी में भी अधिकांश फरियादियों को बैरंग वापस लौटना पड़ा

By JagranEdited By: Published: Tue, 15 May 2018 11:34 PM (IST)Updated: Tue, 15 May 2018 11:34 PM (IST)
30 चेहरों पर थिरकी मुस्कान, मायूस लौटे 201 फरियादी

सिद्धार्थनगर : मंगलवार को जनपद की सभी पांच तहसीलों में संपूर्ण समाधान दिवस आयोजित किया गया, जिसमें महज 30 चेहरों को मुस्कुराने का अवसर मिला। शेष 201 को उदास मन से वापस लौटना पड़ा। एक बार फिर संपूर्ण समाधान दिवस अपने नाम की सार्थकता साबित करने में नाकाम रहा। चिलचिलाती धूप में फरियादियों की उम्मीदें परवान चढ़ने से पहले ही धराशायी हो गई। नौगढ़ तहसील में जिलाधिकारी की मौजूदगी में भी अधिकांश फरियादियों को बैरंग वापस लौटना पड़ा। प्रस्तुत 55 में से राजस्व से संबंधित महज छह मामलों का ही निस्तारण हो पाया। शेष मामलों को संबंधित विभाग के अधिकारियों के हवाले कर दिया गया।

loksabha election banner

जिलाधिकारी कुणाल सिल्कू की अध्यक्षता व सदर विधायक श्यामधनी राही की मौजूदगी में सदर तहसील में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में राजस्व के 35, पुलिस के 13 व अन्य सात मामले प्रस्तुत हुए। इनमें से राजस्व से संबंधित महज छह का ही निस्तारण हो सका। दुल्हा दरम्यानी के अलगू को बाढ़ राहत की धनराशि नहीं मिली थी। उन्होंने इसकी शिकायत की। तत्काल उनके खाते में धनराशि अंतरित की गई। भीमापार निवासी जैनब खातून ने शिकायत की कि बैनामाशुदा जमीन में कंप्यूटर खतौनी में उनका नाम नहीं दर्ज है। उसे फौरन दर्ज कराया गया। इसी तरह चार अन्य मामले भी निस्तारित हुए। जिलाधिकारी ने लंबित मामलों के शीघ्र निस्तारण का निर्देश दिया। एएसपी मुन्ना लाल, पीडी संत कुमार, डीडीओ सुदामा प्रसाद, बीएसए मनिराम ¨सह, जिविनि डा. राजबहादुर मौर्या, डीडी डा. पीके कन्नौजिया, जिला कृषि अधिकारी सीपी ¨सह, डीएफओ वीके मिश्र, प्रभारी जिला सूचना अधिकारी आशुतोष पाण्डेय, डीसी मनरेगा उमेश चंद्र तिवारी, डीपीओ राजीव ¨सह, एएमए अर¨वद आनंद, अधिशासी अभियंता जलनिगम पवन कुमार यादव, तहसीलदार संतोष कुमार ओझा सहित सर्किल के सभी थानाध्यक्ष व पूर्ति निरीक्षक आदि मौजूद रहे। शोहरतगढ़ कार्यालय के अनुसार तहसील सभागार में एसडीएम सत्यप्रकाश ¨सह की अध्यक्षता में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में राजस्व के 39, पुलिस दस, विकास तीन, आपूर्ति चार, विद्युत सात समेंत कुल 63 मामले प्रस्तुत हुए, जिसमें से राजस्व से संबंधित केवल पांच का निस्तारण हो पाया। तहसीलदार अर¨वद कुमार, सीओ सुनील ¨सह, बीडीओ महावीर ¨सह, मंडी समिति सचिव रामजी यादव, बीईओ विजय गुप्ता, बीईओ बढ़नी अभिमन्यु आदि मौजूद रहे। डुमरियागंज कार्यालय के अनुसार मंगलवार को तहसील सभागार में उपजिलाधिकारी राजेन्द्र प्रसाद की अध्यक्षता में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में राजस्व के 32, पुलिस विभाग से संबंधित 11 वादों सहित कुल 43 वाद प्रस्तुत हुए। इनमें से राजस्व से संबंधित छह का मौके पर निस्तारण कराया गया। तहसीलदार शिवमूर्ति ¨सह, पुलिस क्षेत्राधिकारी महेन्द्र ¨सह देव, खण्ड शिक्षाधिकारी चंद्रभूषण पाण्डेय, बाल विकास परियोजना अधिकारी रवीन्द्र यादव, भनवापुर सीडीपीओ राजेश यादव, इंस्पेक्टर आर बी ¨सह समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे। बांसी कार्यालय के अनुसार एसडीएम प्रबुद्ध ¨सह की अध्यक्षता में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 42 मामले आए, जिसमें मात्र तीन का ही निस्तारण हो सका। तहसीलदार वीरेंद्र कुमार ¨सह, खण्ड विकास अधिकारी बांसी/खेसरहा सुशील कुमार पांडेय, मिठवल शौकलाल, एडीओ पंचायत बांसी चन्द्रमौलि मिश्रा, खण्ड शिक्षा अधिकारी बांसी शिव कुमार, सीडीपीओ बांसी नीलम वर्मा, मिठवल प्रियंका वर्मा आदि मौजूद रहे। इटवा कार्यालय के अनुसार तहसीलदार राजेश अग्रवाल की अध्यक्षता में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में प्रस्तुत 28 में से दस का ही मौके पर निस्तारण हो सका। शेष को संबंधित अधिकारियों के सुपुर्द कर दिया गया। नायब तहसीलदार अनिल पाठक, सीओ नईम मंसूरी, बीईओ ज्ञानचंद्र मिश्रा, अभिमन्यु, बीडीओ अशोक कुमार दूबे, थानाध्यक्ष अंजनी कुमार राय आदि उपस्थित रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.