Move to Jagran APP

आश्वासन की घुट्टी लेकर लौटे 140 फरियादी

सिद्धार्थनगर : पीड़ितों का त्वरित न्याय देने के उद्देश्य से आयोजित होने वाला संपूर्ण समाधान दिवस फ

By JagranEdited By: Published: Tue, 20 Feb 2018 11:16 PM (IST)Updated: Tue, 20 Feb 2018 11:16 PM (IST)
आश्वासन की घुट्टी लेकर लौटे 140 फरियादी

सिद्धार्थनगर : पीड़ितों का त्वरित न्याय देने के उद्देश्य से आयोजित होने वाला संपूर्ण समाधान दिवस फरियादियों के लिए बेमतलब साबित होने लगा है। मौके पर निस्तारण की बात छोड़िए, तय समय में भी मामलों का निदान न होना काफी खल रहा है। लिहाजा शिकायतकर्ताओं को न्याय की आस लेकर घरों को बैरंग लौटने को मजबूर हैं।

loksabha election banner

शोहरतगढ़ कार्यालय के मुताबिक प्रभारी जिलाधिकारी अनिल कुमार मिश्र की अध्यक्षता व प्रभारी एसपी अर¨वद मिश्र की मौजूदगी में संपन्न संपूर्ण समाधान दिवस में अनुपस्थित अधिकारियों पर कार्रवाई का निर्देश दिया। सुनवाई के दौरान मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार मिश्र के समक्ष गडाकुल के गौरीशंकर ने पटटे की जमीन पर कब्जा दिलवाने, लुचुइयां के बालमुकुंद मिश्र ने शौचालय निर्माण में अनुदान न मिलने, लोहटी गांव के रामप्रसाद ने चकरोड का सीमांकन कराने, एकडेंगा भावपुर के ¨वद्रावती राशन कार्ड में दर्ज गलत नाम को सही कराने, मदरहना जनूबी के र¨वद्र कुमार शुक्ल ने सार्वजनिक खलिहान का रास्ता अवरुद्ध किए जाने, भैंसहवा के अबरार हुसैन ने मुआवजे, भरौलीडीह अमन तिराहा के अब्दुल अली ने विद्युत कनेक्शन न मिलने, परसोहिया नानकार के लालमन ने चकमार्ग पर अवैध अतिक्रमण को हटवाने, नीबी दोहनी की पुष्पा ने प्रधानमंत्री आवास व शौचालय की धनराशि न मिलने, रोमनदेई ने शोभनाथ ने निजी भूमि पर नाली निर्माण में अवरुद्ध करने वाले के विरुद्ध कार्रवाई करने समेत 46 फरियादियों ने अपनी-अपनी समस्या के निस्तारण को लेकर प्रार्थना पत्र दिया। मौके पर राजस्व से संबंधित नौ मामले का निस्तारण किया गया। सीएमओ डा. वेद प्रकाश शर्मा, बीएसए मनीराम ¨सह, एसडीएम सत्यप्रकाश ¨सह, नायब तहसीलदार अवधेश कुमार, सीओ शिव ¨सह, थानाध्यक्ष ढेबरुआ अखिलानंद उपाध्याय, चिल्हिया चंदन कुमार, शोहरतगढ़ एसओ अर¨वद मिश्र आदि मौजूद रहे। सदर तहसील में उपजिलाधिकारी डा. महेन्द्र कुमार की अध्यक्षता में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में 40 मामले प्रस्तुत हुए, जिसमें सर्वाधिक 23 मामले राजस्व के रहे। मौके पर विकास से जुड़े एक मामले का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। शेष के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। इस मौके पर पुलिस क्षेत्राधिकारी दिलीप ¨सह, तहसीलदार नंद कुमार मौर्य, खंड विकास अधिकारी एजाज अहमद, बाल विकास परियोजना अधिकारी अभय ¨सह, नायब तहसीलदार अश्वनी कुमार आदि अफसरों की मौजूदगी रही। डुमरियागंज कार्यालय के मुताबिक उपजिलाधिकारी राजेन्द्र प्रसाद की अध्यक्षता में संपन्न दिवस में 27 शिकायत प्रस्तुत हुए। मौके पर राजस्व से संबंधित चार शिकायतें निस्तारित की गई। तहसीलदार शिवमूर्ति ¨सह, खंड शिक्षाधिकारी चंद्रभूषण पाण्डेय, अधिशाषी अधिकारी शिवकुमार, एडीओ खुर्शीद अली, थानाध्यक्ष भवानीगंज प्रदीप ¨सह समेत अवर अभियंता ¨सचाई, आपूर्ति निरीक्षक आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। बांसी कार्यालय के मुताबिक एसडीएम प्रबुद्ध ¨सह की अध्यक्षता में संपन्न दिवस में कुल 27 फरियादियों ने शिकायती पत्र दिया था। इसमें राजस्व संबंधित मात्र एक मामले का निस्तारण ही मौके पर संभव हो सका। सीओ उमाशंकर ¨सह सहित नायब तहसीलदार केशरी नंदन तिवारी, एसडीएम बांसी, मिठवल व खेसरहा सुशील कुमार पांडेय, खंड शिक्षा अधिकारी शिव कुमार, सीडीपीओ नीलम वर्मा, प्रियंका वर्मा सहित कई अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे। इटवा कार्यालय के मुताबिक तहसीलदार राजेश अग्रवाल की अध्यक्षता में संपन्न समाधान दिवस में 16 मामले आए। इस दौरान एक भी प्रकरण का निस्तारण नहीं हो सका। नायब तहसीलदार अनिल पाठक, सीओ महेंद्र देव आदि की उपस्थिति रही।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.