Move to Jagran APP

रोडवेज बस सेवा बंद होने से यात्री हलकान

ग्रामीण क्षेत्र की लाइफलाइन समझी जाने वाली रोडवेज बस का संचालन लाकडाउन के दौरान से ही बंद है। कोविड अनलाक के बाद जहां अन्य रूट पर परिवहन निगम की बसें चलने लगीं हैं वहीं सिगारजोत-धोबहा होते हुए सिद्धार्थनगर मार्ग पर चलने वाली इकलौती बस सेवा का संचालन अभी तक नहीं शुरू हो सका है।

By JagranEdited By: Published: Sat, 23 Jan 2021 10:54 PM (IST)Updated: Sat, 23 Jan 2021 10:54 PM (IST)
रोडवेज बस सेवा बंद होने से यात्री हलकान

डुमरियागंज, सिद्धार्थनगर : ग्रामीण क्षेत्र की लाइफलाइन समझी जाने वाली रोडवेज बस का संचालन लाकडाउन के दौरान से ही बंद है। कोविड अनलाक के बाद जहां अन्य रूट पर परिवहन निगम की बसें चलने लगीं हैं वहीं सिगारजोत-धोबहा होते हुए सिद्धार्थनगर मार्ग पर चलने वाली इकलौती बस सेवा का संचालन अभी तक नहीं शुरू हो सका है।

loksabha election banner

जिले के आखिरी छोर पर बसे सिगारजोत से जिला मुख्यालय तक जाने के लिए लंबे वक्त से रोडवेज बस सेवा का संचालन होता था। इस बस सेवा से सुबह के समय लोग न सिर्फ जिला मुख्यालय तक पहुंच जाते थे, बल्कि शाम तक वापस भी लौट आते थे। ग्रामीण सेवा होने के चलते किराया भी कम लगता था। इस महत्वपूर्ण सेवा पर लगा ब्रेक अभी तक बरकरार है। सिद्धार्थनगर जाने में स्थानीय लोगों को काफी परेशानियां झेलनी पड़ती हैं। किराया तो अधिक लगता ही है जगह- जगह वाहन बदलने के कारण समय भी अधिक लगता है। स्थानीय लोगों ने सेवा शुरू कराने के लिए आवाज भी उठाई, लेकिन उनकी बात अबतक अनसुनी है।

एआरएम रोडवेज जगदीश ने कहा अभी इस मार्ग पर यात्री कम निकल रहे हैं। शीघ्र बस सेवा संचालित कर दी जाएगी।

भारतभारी में एटीएम की दरकार

नवसृजित नगर पंचायत भारतभारी के लोग राष्ट्रीयकृत बैंक सहित किसी भी बैंक का एटीएम न होने से परेशान हैं। धननिकासी के लिए या तो उन्हें बैंक की लंबी लाइन में लगना पड़ता है अथवा बेवां, डुमरियागंज, औराताल का चक्कर लगाना पड़ता हे।

स्थानीय लोग समस्या के निदान हेतु कई बार प्रार्थनापत्र भी दे चुके हैं। इसके बाद भी समस्या जस की तस बनी हुई है।

भारतभारी में सिर्फ बड़ौदा यूपी बैंक की शाखा है जिसपर लगभग 30 से अधिक गांव के लेन-देन का भार। यहां राष्ट्रीयकृत बैंक की कोई शाखा नहीं है जिसके चलते ग्राहकों को इकलौते ग्रामीण बैंक की शाखा से लेन-देन करने में घंटो का समय लग जाता है। यहां किसी भी बैंक का एटीएम तक नहीं है जिससे अचानक जरूरत पड़ने पर धन की निकासी हो सके। जरूरत पड़ने पर बेवां, डुमरियागंज अथवा औराताल स्थित एटीएम पर जाना पड़ता है जिसकी दूरी लगभग 10 किमी. पड़ती है। स्थानीय पंकज पांडेय, रामविलास कन्नौजिया, कृष्णा पांडेय आदि लोगों का कहना है कि एटीएम व राष्ट्रीयकृत बैंक शाखा खोलने के लिए कई बार जिम्मेदाऱों को पत्र भेजा गया, लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.