Move to Jagran APP

हर्षोल्लास से मना मकरसंक्रांति का पर्व

जिले में बुधवार को मकरसंक्रांति का पर्व हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया। श्रद्धालुओं ने स्नान कर हवन-पूजन व दान किया। एक साथ बैठ कर खिचड़ी का स्वाद चखा। बच्चों ने पतंग उड़ाकर पर्व का भरपूर आनंद लिया। हालांकि मौसम साफ न होने से थोड़ी दिक्कत हुई। फिर भी दिनभर आसमान में पतंग तैरते दिखे।

By JagranEdited By: Published: Wed, 15 Jan 2020 10:50 PM (IST)Updated: Thu, 16 Jan 2020 06:06 AM (IST)
हर्षोल्लास से मना मकरसंक्रांति का पर्व

सिद्धार्थनगर : जिले में बुधवार को मकरसंक्रांति का पर्व हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया। श्रद्धालुओं ने स्नान कर हवन-पूजन व दान किया। एक साथ बैठ कर खिचड़ी का स्वाद चखा। बच्चों ने पतंग उड़ाकर पर्व का भरपूर आनंद लिया। हालांकि मौसम साफ न होने से थोड़ी दिक्कत हुई। फिर भी दिनभर आसमान में पतंग तैरते दिखे।

loksabha election banner

हर साल की भांति इस वर्ष भी मकरसंक्रांति पर्व पर जगह-जगह खिचड़ी सहभोज का आयोजन हुआ। सनई स्थित खिचड़ी सहभोज में लगभग 500 लोगों को खिचड़ी खिलाई गई और कलेंडर भी बांटे गए। सिहेंश्वरी मंदिर परिसर में सिधेश्वर सेवा समिति के तत्वाधान में खिचड़ी भंडारे का आयोजन किया गया। संत समाज ने भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया। अखंड प्रताप सिंह, संजय कसौधन, तजिदर सिंह उर्फ ड्यूक, लड्डू मिश्रा, अजय कसौधन, जयंती पांडेय, रवि शर्मा, सोनू, शैलेंद्र कुमार गुप्ता, गंगा शरण मद्धेशिया, सुरेंद्र मिश्र, संजीत मद्धेशिया, श्यामसुंदर मित्तल, रमेश रस्तोगी, दीपू अग्रहरी आदि शामिल रहे।

लोटन प्रतिनिधि के अनुसार एबीवीपी की तरफ से हरिगांव में खिचड़ी सहभोज का आयोजन किया गया। जिसमें 200 परिवारों को खिचड़ी खिलाकर मकर संक्रांति का पर्व उल्लास के साथ मनाया गया। प्रांत सहमंत्री अजय दूबे, जिला प्रमुख डा. रत्नाकर पांडेय, रामनिवास यादव, मनोज प्रधान, रामविलास यादव, रामनारायण, राजवीर सिंह, शिवम त्रिपाठी, प्रियांशु त्रिपाठी, कंचन सिंह राजपूत आदि उपस्थित रहे। शोहरतगढ़ प्रतिनिधि के मुताबिक क्षेत्र में मकरसंक्रांति पर्व धूमधाम से मनाई गई। खिचड़ी सहभोज में एक साथ बैठ कर लोगों ने खिचड़ी खाई। इटवा कार्यालय के मुताबिक तहसील क्षेत्र में मकर संक्रांति का पूर्व धूमधाम से मनाया गया। श्रद्धालुओं ने पवित्र जलाशयों में स्नान कर दान-पुण्य किए। पूजन-अर्चन के साथ खिचड़ी भोज कार्यक्रम का आयोजन हुआ। दर्शनियां में सुबह से ही माहौल भक्ति मय दिखा। अयोध्या से आए साधू संतों ने हवन-पूजन कार्यक्रम संपन्न कराया। किशोर दास बाबा एवं उनके साथियों की भूमिका उल्लेखनीय रही। इसके बाद खिचड़ी भोज प्रारंभ हुआ। प्रधान मायाराम ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम सभी को एकसूत्र में बांधने का काम करते हैं। साधू संतों को स्वेटर, टोपी व दक्षिणा भेंट की गई। बहचरैची, वीरेन्द्र चौधरी, राम तौल चौधरी, ठाकुर प्रसाद, घनश्याम, ओम प्रकाश अग्रहरि, अमरजीत तिवारी, लकलक दास, किशोर दास, राम अनुज, गांधी बाबा, राम दुलारे, त्रिभुवन दास, हरिओम दास आदि श्रद्धालु उपस्थित रहे। डुमरियागंज कार्यालय के अनुसार मकर संक्रांति पर्व क्षेत्र में धूमधाम से मनाया गया। राप्ती नदी के विभिन्न तटों व भरत तीर्थ भारतभारी के प्राचीन सरोवर में भक्तों ने स्नान करने के बाद परंपरा के अनुसार खिचड़ी चढ़ाकर दान दिया। जगह-जगह खिचड़ी का प्रसाद भी वितरित किया गया। कड़ाके की ठंड के बाद भी सुबह चार बजे से ही भक्तों के स्नान का क्रम प्रारंभ हुआ, सुबह आठ बजे तक जारी रहा। भगवान शिव को खिचड़ी चढ़ाकर सुख और समृद्धि की कामना की गई। खिचड़ी मेले के मद्देनजर सफाई व अलाव का विशेष इंतजाम रहा। दर्शनार्थियों के लिए प्रसाद के रूप में खिचड़ी बनवाई गई थी। लगभग एक हजार से अधिक लोगों ने प्रसाद के रूप में खिचड़ी ग्रहण कर स्वयं को कृतार्थ किया। पूरे दिन मेले जैसा माहौल रहा। पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा नरेन्द्र मणि त्रिपाठी, अजय कुमार पाण्डेय, अजय श्रीवास्तव, राम आशीष पाठक, बतासा बाबा, राधेरमण अग्रहरि, अधिवक्ता रमेश पाण्डेय, रमेश चंद्र श्रीवास्तव, मो. इस्लाम ,त्रिलोकीनाथ दुबे, आनन्द गौतम, जग्गू लाल, राजेश प्रताप, सौरभ सिंह, राम तीरथ, चंद्रभान अग्रहरि, सतीश श्रीवास्तव, ताहिर परवेज, गोविद पाण्डेय, गोलू, रामानंद सागर, द्वारिका आदि मौजूद रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.