Move to Jagran APP

15 आरोग्य केद्रों का किया शुभारंभ

लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम के दौरान सिद्धार्थनगर समेत प्रदेश भर के 750 नए आरोग्य केंद्रों की शुरुआत हुई। सीएमओं डॉ आरके मिश्रा ने बताया कि राजधानी स्थित लोकभवन में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुभारंभ करते हुए कहा कि बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर संजीदा भारत सरकार ने प्राथमिक स्तर पर जन समुदाय को बेहतर स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है

By JagranEdited By: Published: Fri, 01 Mar 2019 11:19 PM (IST)Updated: Fri, 01 Mar 2019 11:19 PM (IST)
15 आरोग्य केद्रों का किया शुभारंभ
15 आरोग्य केद्रों का किया शुभारंभ

सिद्धार्थनगर : लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम के दौरान सिद्धार्थनगर समेत प्रदेश भर के 750 नए आरोग्य केंद्रों की शुरुआत हुई। सीएमओं डॉ आरके मिश्रा ने बताया कि राजधानी स्थित लोकभवन में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुभारंभ करते हुए कहा कि बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर संजीदा भारत सरकार ने प्राथमिक स्तर पर जन समुदाय को बेहतर स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है।सीएमओ ने बताया कि शुक्रवार को प्रथम चरण में सिद्धार्थनगर के 15 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को आरोग्य केंद्र में बदल कर उपचार के लिए शुरू कर दिया गया है। इन केंद्रों पर एक चिकित्सा अधिकारी, एक स्टाफ नर्स, फार्मासिस्ट, एक लैब असिसटेंट, लैब टेक्नेशियन तैनात हैं। ग्रामीण अंचल के डायबिटीज, उच्च रक्तचाप, कैंसर समेत 12 प्रकार के गंभीर बीमारियों से परेशान मरीज नजदीकी केंद्र पर ही उपचार ले सकेंगे।

loksabha election banner

एनएचएम ने जिले की 60 पीएचसी-सब सेंटर को उच्चीकृत कर आरोग्य केंद्र (हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर) बनाने में लगा है। इसमें आज 15 केंद्रों की शुरुआत किया गया है। इन केंद्रों का हुआ शुभारंभ

डीसीपीएम मानबहादुर ने बताया कि प्रथम चरण में नौगढ़ ब्लाक के आहिरौली, उस्का ब्लाक के महुलानी, जोगिया ब्लाक के कटेहना, बांसी ब्लाक के एकडेंगवा, मऊ, चेतिया, बांसी मिठवल ब्लाक के कर्मा, शोहरतगढ़ ब्लाक के अतरी बाजार, लोटन ब्लाक के सैनऊआ, सिकरी बखरैया, बर्डपुर ब्लाक के बनकटवा, ककरहवा, इटवा के झकहिया, भदोखर पीएचसी को आरोग्य केंद्र में तब्दील किया गया है। 12 बीमारी की होंगी जांच

आरोग्य केंद्र पर मरीज हीमोग्लोबिन, टीएलसी, डीएलसी, पेरिफेरल स्मेयर, ब्लड ग्रुपिग, मूत्र द्वारा गर्भ की जांच, यूरिन डिपेस्टिक द्वारा (अल्बोमिन एवं ग्लूकोज की जांच) ब्लड ग्लूकोज- ग्लूकोमीटर, मलेरिया की जांच हेतु स्लाइड बनाना, रैपिड डायग्नोस्टिक किट द्वारा, डेंगू, चिकनगुनिया, फाइलेरिया, मलेरिया, कालाजार आदि का रैपिड टेस्ट, रैपिड सिफलिस टेस्ट, टायफाइड टेस्ट, हेपेटाइसिस टेस्ट, बलगम जांच के लिए सैम्पल एकत्र करना एवं माइक्रोस्कोप से जांच करा सकेंगे। मिलेगी यह सुविधा

प्रारंभ में आरोग्य केंद्र पर गर्भावस्था एवं शिशु जन्म देखभाल, नवजात एवं शिशु स्वास्थ्य देखभाल, बाल स्वास्थ्य एवं किशोरावस्था स्वास्थ्य देखभाल, परिवार नियोजन, गर्भनिरोधन सेवाएं एवं अन्य प्रजनन स्वास्थ्य देखभाल, संचारी रोगों का प्रबंधन-राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रम, बाह्य रोगियों का साधारण बीमारियों का उपचार, गैर संचारी रोगों की स्क्रीनिग, रेफरल एवं फालोअप की सुविधा मिलेगी। शुरू होंगे 2500 आरोग्य केंद्र

उप्र सरकार ने तीन वर्ष में सिद्धार्थनगर समेत प्रदेश के सभी उपकेंद्रों, प्राथमिक एवं शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को आरोग्य (हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर) में बदलने की योजना है। जिसमें शुक्रवार को 750 नए आरोग्य केंद्र की शुरूआत हुई, जबकि 250 स्वास्थ्य केंद्र पहले से चल रहे हैं। मार्च के अंतिम सप्ताह तक प्रदेश भर में लगभग 2500 आरोग्य केंद्र की शुरुआत हो जाएगी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.