Move to Jagran APP

देर से पहुंचने वाले अफसरों को डीएम की फटकार

कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में बुधवार को विकास कार्यों की समीक्षा बैठक हुई। इस दौरान डीएम कुणाल सिल्कू ने एक-एक करके सभी विभागाध्यक्षों की क्लास ली और देर से पहुंचने वाले अफसरों को जमकर फटकार लगाई। कहा, आदत में सुधार लाएं। कोताही क्षम्य नहीं होगी। बैठक में अनुपस्थित रहने वाले चार अफसरों का एक का वेतन बाधित करने का आदेश दिया

By JagranEdited By: Published: Wed, 02 Jan 2019 11:15 PM (IST)Updated: Wed, 02 Jan 2019 11:15 PM (IST)
देर से पहुंचने वाले अफसरों को डीएम की फटकार
देर से पहुंचने वाले अफसरों को डीएम की फटकार

सिद्धार्थनगर : कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में बुधवार को विकास कार्यों की समीक्षा बैठक हुई। इस दौरान डीएम कुणाल सिल्कू ने एक-एक करके सभी विभागाध्यक्षों की क्लास ली और देर से पहुंचने वाले अफसरों को जमकर फटकार लगाई। कहा, आदत में सुधार लाएं। कोताही क्षम्य नहीं होगी। बैठक में अनुपस्थित रहने वाले चार अफसरों का एक का वेतन बाधित करने का आदेश दिया।

loksabha election banner

बैठक की सख्ती का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि डीएम ने समीक्षा बैठक में पहुंचने के बाद अंदर से दरवाजा बंद करा दिया। देर से पहुंचने वाले बीएसएस राम सिंह और पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी को फटकार लगाई। देर होने के कारण आरइएस, ¨सचाई विभाग के अभियंता सहित चार अधिकारी बाहर खड़े रहे। बाद में यह वापस लौट गए। अनुपस्थित रहने पर डीएम ने इनका एक-एक दिन का वेतन बाधित करने का निर्देश दिया है। समीक्षा बैठक में छात्रों को मिलने वाले छात्रवृत्ति की गहनता से जांच की गई। राशन कार्डों में फी¨डग के दौरान नामों के हेराफेरी की शिकायतों को संज्ञान में लिया और कहा कि जिम्मेदार अपनी आदत में सुधार लाएं। जेई व एईएस से हुई चार बच्चों की मौत मामले में विभाग से पूछताछ किया। पीड़ित परिवार को अविलंब सहयोग देने का निर्देश दिया। पोर्टल पर आने वाली शिकायतों को समय सीमा के भीतर निस्तारित करने के लिए कहा। लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों को आदत में सुधार लाने की नसीहत दी। कमियां मिलने पर कार्रवाई की चेतावनी दिया।

डीएम कुणाल सिल्कू ने कहा कि सीएमओ को निर्देशित किया कि सीएचसी व पीएचसी का औचक निरीक्षण करें। जांच की रिपोर्ट उपलब्ध कराया जाना सुनिश्चित करें। टीकाकरण के लक्ष्य को सौ फीसद प्राप्त करना है। जेई व एईएस से चार बच्चों की मौत हो गई है। वह बच्चे किस तहसील के है और बच्चे के साथ पिता का नाम प्रशासन को जल्द उपलब्ध कराया जाए। शासन की ओर से संचालित सभी प्रकार के पेंशन, मुख्यमंत्री आवास योजना, राष्ट्रीय आजीविका मिशन, मनरेगा, पीएमजीएसवाई, पेयजल, राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल मिशन, राशन कार्डो के आधार का सत्यापन, न्यूनतम समर्थन मूल्य, सेतु निर्माण, सड़को का गड्ढ़ा मुक्त, गन्ना मूल्य का भुगतान, ट्रांसफार्मरों का प्रतिस्थापन, कुपोषण मुक्त ग्रामों, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, अल्पसंख्यक विभाग के कार्य की समीक्षा की गई। अधिकारियों को निर्देशित किया कि जो भी कार्य अधूरे है उन्हें पूर्ण किया जाए। भूमाफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की जाए। राजस्व मामलों का समय से निस्तारण किया जाए। तहसील समाधान दिवस, चकबन्दी वादों का निस्तारण, आईजीआरएस पोर्टल पर आए शिकायतों को प्राथमिकता के आधार निस्तारित किया जाए। इस दौरान सीडीओ हर्षिता माथुर, सीएमओ डा. आरके मिश्रा, डीएफओ वीके मिश्रा, डीडीओ राजेंद्र प्रसाद, उपनिदेशक कृषि डा. पीके कन्नौजिया, डीएसटीओ राजेश कुमार ¨सह, अधिशासी अभियंता लोनिवि केशवलाल, जलनिगम पवन कुमार यादव, डीपीआरओ अनिल ¨सह, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी आशुतोष पांडेय, जिला कृषि अधिकारी सीपी ¨सह, डीपीओ आरके त्रिपाठी, उद्यान निरीक्षक गणेश कुमार श्रीवास्तव, उपायुक्त उद्योग दयाशंकर सरोज, जिला दिव्यांग जन सशक्तिकरण अधिकारी अनूप ¨सह, जिला समाज कल्याण अधिकारी मीनाक्षी वर्मा, जिला गन्ना अधिकारी मंजू ¨सह आदि मौजूद रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.