Move to Jagran APP

सातवें दिन भी जारी रहा भाकियू का धरना

सिद्धार्थनगर : विभिन्न मांगों लेकर ब्लाक परिसर में चल रहा भाकियू का धरना सातवें दिन मंगलवार को भी ज

By JagranEdited By: Published: Tue, 08 May 2018 11:56 PM (IST)Updated: Tue, 08 May 2018 11:56 PM (IST)
सातवें दिन भी जारी रहा भाकियू का धरना
सातवें दिन भी जारी रहा भाकियू का धरना

सिद्धार्थनगर : विभिन्न मांगों लेकर ब्लाक परिसर में चल रहा भाकियू का धरना सातवें दिन मंगलवार को भी जारी रहा। समस्याओं का निस्तारण न होने से नाराज कार्यकर्ताओं ने ब्लाक कार्यालय में ताला जड़कर खूब नारेबाजी की। इससे ब्लाक का कामकाज भी प्रभावित रहा।

loksabha election banner

प्रवक्ता अनिल कुमार राव का कहना है कि ब्लाक में सरकारी योजनाओं का क्रियान्वयन सही ढंग से नहीं किया जा रहा है। पात्रों को इनका लाभ नहीं मिल पा रहा है। ग्राम पंचायत सैनुआ में कराए गए विकास कार्यों का सत्यापन किया जाना चाहिए। सैनुआ, एकडेंगवा, नेतवर, खखरा व अभयपुर में पात्रों की जगह अपात्रों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिया जा रहा है। जांच कर अपात्रों का नाम सूची से हटाया जाय। सैनुआ में रमेश पुत्र गुरुचरन द्वारा जनसूचना अधिनियम के तहत मांगी गई सूचना देने में ग्राम पंचायत अधिकारी हीलाहवाली कर रहे हैं। आवास की सुविधा होने के बावजूद भी ब्लाक कर्मी रात्रि निवास नहीं करते हैं, जिससे जनता का कार्य बाधित होता है। शौचालय की अनुदान राशि तत्काल उपलब्ध कराने व खराब हैंडपंपों की मरम्मत कराए जाने की मांग की। निस्तारण न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी। रमेशचंद, राम अवध, अर्जुन, राम सहाय, विश्वनाथ, संतराम, मनोहर, सीताराम, हरहंगी, अवधराम, मिठ्ठू प्रसाद, मोहरत, बैजनाथ, सरोजा देवी, संपाती देवी, चिनकी, सोनमती, कोइला, सुभावती आदि मौजूद रहे।

---

जनहित के मुद्दों पर गरजी भाकियू

डुमरियागंज : मंगलवार को जनहित के मुद्दों पर भाकियू ने ब्लाक परिसर में जमकर हुंकार भरी। खंड विकास अधिकारी को छह सूत्रीय मांगपत्र सौंप कर समस्याओं के निस्तारण की मांग की। निस्तारण नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी। अध्यक्षता यार अली व संचालन ईश्वरी प्रसाद मिश्र ने किया।

शौचालय निर्माण की अनुदान राशि बढ़ाए जाने व ब्लाक क्षेत्र के समस्त इंडिया मार्का हैंडपंपो की मरम्मत कराने, ग्राम पंचायत सचिवों द्वारा गांवों का भ्रमण कर समस्याओं का निस्तारण कराए जाने, सूखे तालाबों में पानी भराने, खराब राजकीय नलकूपों को ठीक कराने, गांवों में मच्छररोधी दवाओं का छिड़काव कराने के अलावा ग्राम पंचायत परसा पंडित में एक साल से बाल पोषाहार वितरण न किए जाने की जांच कर कार्रवाई किए जाने की मांग की। समय रहते समस्याओं का निस्तारण न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी। कपिल देव राम, राम नरायन चौधरी, मलिक सलाहुद्दीन, होली बाबा, मो. नफीस, ओम प्रकाश, गजराज चौधरी, संतराम चौहान, सालिकराम, विफई राम, पूर्णमासी आदि मौजूद रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.