Move to Jagran APP

नीति आयोग की छांव में मुस्कुराएंगे 25 गांव

देश के पिछड़े 101 जिलों में शुमार सिद्धार्थनगर को अग्रणी पंक्ति में लाने को नीति आयोग ने पहल प्रारंभ कर दी है। प्रथम चरण में जनपद के 25 गांवों को चयनित किया गया है, जहां अन्नदाता की आय बढ़ाने के साथ ही उनको विभिन्न प्रकार की सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी। खेती-किसानी के साथ ही इन गांवों में बागवानी पर भी पूरा ध्यान दिया जाएगा

By JagranEdited By: Published: Sun, 03 Jun 2018 10:52 PM (IST)Updated: Sun, 03 Jun 2018 10:52 PM (IST)
नीति आयोग की छांव में मुस्कुराएंगे 25 गांव
नीति आयोग की छांव में मुस्कुराएंगे 25 गांव

सिद्धार्थनगर : देश के पिछड़े 101 जिलों में शुमार सिद्धार्थनगर को अग्रणी पंक्ति में लाने को नीति आयोग ने पहल प्रारंभ कर दी है। प्रथम चरण में जनपद के 25 गांवों को चयनित किया गया है, जहां अन्नदाता की आय बढ़ाने के साथ ही उनको विभिन्न प्रकार की सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी। खेती-किसानी के साथ ही इन गांवों में बागवानी पर भी पूरा ध्यान दिया जाएगा। यहां के किसानों को उन्नतिशील खेती के लिए प्रशिक्षित भी किया जाएगा। जैविक उर्वरकों को बढ़ावा देने के लिए भी प्रयास किए जाएंगे। इस सूची में सर्वाधिक पांच गांव इटवा ब्लाक के हैं। गांव वार प्रभारी नामित करते हुए कृषि विभाग ने प्रशिक्षण की तिथि भी निर्धारित कर दी है।

loksabha election banner

---

इन गांवों का हुआ चयन..

क्रम सं. ब्लाक का नाम गांव का नाम प्रशिक्षण तिथि

1. नौगढ़ मुड़िला 16.7.2018

2. जोगिया खेतवल तिवारी 27.7.2018

3. लोटन हरिबंशपुर 8.6.2018

4. शोहरतगढ़ नीबी 15.6.2018

5. --- संतोरा 4.7.2018

6. बढ़नी सिसवा उर्फ शिवभारी 13.7.2018

7. --- जिगनिहवा उर्फ धनौरी 25.7.2018

8. खुनियांव ¨सहुनिया 11.6.2018

9. इटवा खान कोट 20.6.2018

10. --- इटवा बख्शी 29.6.2018

11. --- खुखुरी 6.7.2018

12. --- सिसवा बुजुर्ग 11.7.2018

13. --- महादेव घुरहू 23.7.2018

14. डुमरियागंज समड़ा 4.6.2018

15. --- कूड़ी 6.6.2018

16. --- टड़वा 9.7.2018

17. --- अजगरा 25.6.2018

18. मिठवल प्रतापपुर 30.7.2018

19. --- बैदौली कला 18.7.2018

20. --- मनकौरा नानकार 27.6.2018

21. भनवापुर अहिरौली पड़री 13.6.2018

22. --- हथपरा 22.6.2018

23. --- महादेव गंजपुर 18.6.2018

24. खेसरहा सुपौली 20.7.2018

15 --- बनकटा द्वितीय 2.7.2018

--------------------------------------------------------------------

किसानों को मिलेगी यह सहूलियत..

चयनित सभी गांवों में पर्यावरण संरक्षण एवं बागवानी को बढ़ावा देने के लिए सौ परिवारों को पांच-पांच फलदार पौधे दिए जाएंगे। सौ-सौ किसानों को मूंग का मिनी किट प्रदान किया जाएगा। हर गांव से 50-50 किसानों को बेहतर खेती के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा। जैविक उर्वरकों को बढ़ावा देने के लिए सभी चयनित गांवों में 20-20 वर्मी कंपोस्ट की यूनिटें लगाई जाएंगी। हर गांव से 10-20 ऐसे किसानों की सूची तैयार की जाएगी, जो विभिन्न प्रकार के कृषि यंत्र लेना चाहते हों। उनकी आफलाइन सूची तैयार करते हुए अनुदान प्रदान किया जाएगा। इसके क्रियान्वयन का जायजा लेने के लिए मंगलवार को भारत सरकार की एक टीम आ रही है, जो इसके विभिन्न पहलुओं पर बारीकी से पड़ताल करते हुए केंद्र सरकार को अपनी रिपोर्ट सौंपेगी।

---

ब्लाकवार गांवों का चयन कर लिया गया है। गांव वार प्रभारी नामित करते हुए वहां प्रशिक्षण की तिथियां भी निर्धारित कर ली गई हैं। नीति आयोग के निर्देशानुसार इसका क्रियान्वयन पूरी पारदर्शिता के साथ किया जाएगा।

डा. पीके कन्नौजिया

उपनिदेशक-कृषि


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.