Move to Jagran APP

जयंती पर श्रद्धापूर्वक याद किए गए सरदार पटेल

श्रावस्ती : लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर जिलेभर में विविध कार्यक्रम हुए। इस मौके

By JagranEdited By: Published: Wed, 31 Oct 2018 11:11 PM (IST)Updated: Wed, 31 Oct 2018 11:11 PM (IST)
जयंती पर श्रद्धापूर्वक याद किए गए सरदार पटेल
जयंती पर श्रद्धापूर्वक याद किए गए सरदार पटेल

श्रावस्ती : लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर जिलेभर में विविध कार्यक्रम हुए। इस मौके पर कृतज्ञ जनपद वासियों ने उन्हें श्रद्धापूर्वक नमन किया।

loksabha election banner

आदमकद प्रतिमा का अनावरण

पटेल जयंती पर जिला मुख्यालय के दहाना तिराहे पर भिनगा नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष अजय आर्य द्वारा स्थापित सरदार वल्लभभाई पटेल की सात फीट की आदमकद प्रतिमा का अनावरण मुख्य अतिथि सासद दद्दन मिश्रा ने किया। इस मौके पर सांसद ने इस तिराहे का नाम बदलकर सरदार पटेल चौक किए जाने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि देश की आजादी की लड़ाई से लेकर देश की अखंडता को बनाए रखने में पटेल जी का जो योगदान है, उसे कभी भी भुलाया नहीं जा सकता है। यहां संजय कैराती, बुद्धि सागर यादव, गोलीराम आर्य, रणवीर सिंह, उदय प्रकाश त्रिपाठी, घनश्याम पाठक, रमन सिंह, जगदंबिका प्रसाद वर्मा व कमलेश मिश्र आदि मौजूद रहे।

रन फार यूनिटी में धर्मेद्र विजयी

रन फार यूनिटी का शुभारंभ जूनियर हाईस्कूल भिनगा से स्पोर्ट स्टेडियम तक किया गया। सासद दद्दन मिश्रा ने हरी झंडी दिखाकर रन फार यूनिटी को रवाना किया। यहां पालिकाध्यक्ष अजय आर्य, डीएम दीपक मीणा, एसपी आशीष श्रीवास्तव, भाजपा जिलाध्यक्ष शकर दयाल पाडेय आदि मौजूद रहे। विजेताओं को सासद ने विजेता धर्मेंद्र कुमार को प्रथम पुरस्कार, राकेश कुमार को द्वितीय पुरस्कार तथा देवानंद को तृतीय पुरस्कार दिया। इसके साथ ही चतुर्थ स्थान के सूरज खरवार, पाचवें स्थान पर अशोक कुमार, छठवें स्थान पर सुशील कुमार गौतम को भी पुरस्कृत किया गया।

मरीजों को बांटे फल

जिला चिकित्सालय में सासद, डीएम, एसपी, भाजपा जिलाध्यक्ष ने मरीजों को फल वितरित कर उनकी कुशलक्षेम पूछी। सांसद ने मुख्य चिकित्साधीक्षक डॉ. यूसी तिवारी से कहा कि मरीजों को किसी भी प्रकार की कोई समस्या न हो इसके लिए केंद्र सरकार एवं प्रदेश सरकार प्रतिबद्ध हैं।

सपाइयों ने दी श्रद्धांजलि

सपा कार्यालय पर जिलाध्यक्ष जीतेंद्र यादव की अध्यक्षता में सपाइयों ने प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर सरदार पटेल के संघर्षो एवं जीवन शैली पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम को पूर्व विधायक इंद्राणी वर्मा, मुहम्मद रमजान, सतेंद्र प्रताप सिंह, अजय यादव, हारून मंसूरी, विजय कृष्ण यादव, सरोजनी शर्मा आदि ने संबोधित किया।

एकता व अखंडता की ली शपथ

सरदार पटेल की जयंती पर सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों पर राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ दिलाई गई। कलेक्ट्रेट सभागार में डीएम ने तथा पुलिस लाइन सभागार में एसपी ने शपथ दिलाई। एसएसबी 62वीं वाहिनी कैंप कार्यालय में कार्यवाहक कमांडेंट रवि खन्ना ने जवानों को एकता की शपथ दिलाई। स्कूलों में भी इसी प्रकार के आयोजन हुए। अलक्षेंद्र इंटर कॉलेज भिनगा में गोष्ठी हुई।

मानव श्रंखला बना दी श्रद्धांजलि

इकौना : नगर पंचायत इकौना कार्यालय पर सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर नगर पंचायत अध्यक्ष जीतेंद्र कुमार गुप्ता उनके चित्र पर माल्यार्पण कर देश की अखंडता व एकता की शपथ दिलाई। यहां अधिशाषी अधिकारी प्रवीण कुमार दुबे सहित इशरत हाशमी, शिव कुमार सिंह, ज्योत्सना श्रीवास्तव, समय प्रसाद आदि मौजूद रहे। उधर, चौधरी श्यामता प्रसाद महिला महाविद्यालय की छात्राओं ने प्रभात फेरी निकालकर और मानव श्रृंखला बनाकर सरदार पटेल को नमन किया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.