Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

दुष्कर्म का आरोपित गिरफ्तार, गांव में पीएसी तैनात

जासं श्रावस्ती भिनगा कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में मासूम बालिका से दुष्कर्म के बाद फरार आरोपी।

By JagranEdited By: Updated: Tue, 24 Nov 2020 11:19 PM (IST)
Hero Image
दुष्कर्म का आरोपित गिरफ्तार, गांव में पीएसी तैनात

जासं, श्रावस्ती : भिनगा कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में मासूम बालिका से दुष्कर्म के बाद फरार आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। घटना के बाद बालिका की हालत गंभीर होने पर उसे संयुक्त जिला चिकित्सालय भिनगा से बहराइच भेजा गया। यहां भी हालत में सुधार न होने पर उसे लखनऊ रेफर कर दिया गया है। मामला विशेष समुदाय से जुड़ा होने के कारण तनाव की स्थिति को देखते हुए गांव में पीएसी तैनात कर दी गई है। डीएम, एसपी व एएसपी ने घटनास्थल का जायजा लिया। घटना के बाद गांव में सन्नाटा पसरा है।

सोमवार शाम नौ वर्षीय बालिका गांव से सौ मीटर दूर लकड़ी बीनने के लिए गई थी। इसी दौरान गांव का एक युवक पहुंचा और उसे बगल में अरहर के खेत की ओर पकड़ ले गया। इसके बाद उसके साथ दुष्कर्म किया। घटना के बाद आरोपित मौके से फरार हो गया। शोर मचाने पर आसपास व परिवार के लोग मौके पर पहुंच गए। खून से लथपथ पीड़िता को लेकर लोग संयुक्त जिला चिकित्सालय पहुंचे। घटना की सूचना कोतवाली भिनगा में दी गई। हालत में सुधार न होने पर पीड़िता को बहराइच मेडिकल कॉलेज भेजा गया। पीड़िता की हालत गंभीर देख बहराइच के चिकित्सकों ने लखनऊ रेफर कर दिया। पीड़िता के परिवारजनों की ओर से दी गई तहरीर पर पुलिस ने जुमई वर्मा निवासी लालपुर महरी के खिलाफ दुष्कर्म व पाक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। बताया जाता है कि जुमई अपने ननिहाल में रह रहा था। एसपी अरविद कुमार मौर्य, एएसपी बीसी दूबे पुलिस फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए। स्थिति का जायजा लिया। मामला विशेष समुदाय से जुड़ा होने के कारण तनाव जैसी स्थिति बन गई। तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए गांव में पीएसी तैनात कर दी गई है। आरोपित की गिरफ्तारी के लिए एसपी ने पांच टीमें लगाई। एएसपी के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली भिनगा व क्राइम ब्रांच टीम द्वारा अभियुक्त जुमई को 12 घंटे के अंदर नथुनिया मोड़ से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। मंगलवार को डीएम टीके शिबु ने एसपी के साथ मौके पर जाकर घटना का जायजा लिया।